नेपाल में पहली बार आयोजित हुआ भोजपुरी सिने अवार्ड समारोह, जुटे नेपाल के फिल्म इंडस्ट्रीज के हस्ती और सिने कलाकार!
लायंस क्लब ऑफ वीरगंज के स्वर्ण जयंती के अवसर पर वीरगंज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल में पहली बार भोजपुरी सिने अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे सर्वोत्कृष्ट भोजपुरी नायक (बेस्ट भोजपुरी एक्टर) का अवार्ड प्रदेशी साह और सर्वोत्कृष्ट नायिका(बेस्ट भोजपुरी एक्ट्रेस ) सुषमा अधिकारी को दिया गया।शुक्रवार की देर संध्या यह समारोह वीरगंज के नगर भवन में आयोजित हुआ।यह कार्यक्रम लायंस क्लब द्वारा आयोजित हुआ था।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह समेत नेपाल चलचित्र विकास बोर्ड के अध्यक्ष तथा नेपाली सिने स्टार भुवन केसी,वरिष्ठ अभिनेता निर शाह,निर्माता तथा निर्देशक छवि राज ओझा,निदेशक उज्ज्वल घिमिरे आदि द्वारा सिने क्षेत्र के कलाकारों को अवार्ड प्रदान किया गया।सर्वोत्कृष्टनवोदित नायक का अवार्ड जितेंद्र पटेल और सर्वोत्कृष्ट नवोदित नायिका का अवार्ड एलिना बासकोटा...