Tuesday, April 8

ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय नागरिकों द्वारा नेपाल के ओली सरकार के विरोध में बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन,नारेबाजी!

भारतीय नागरिकों द्वारा नेपाल के ओली सरकार के विरोध में बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन,नारेबाजी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल में भारतीय वाहन चालकों को तंग करने व नित नए नियम लागू करने के विरुद्ध बॉर्डर जाम भारतीय नागरिकों ने रक्सौल बीरगंज मैत्री पुल पर एम्बुलेंस व वाहन खड़ा कर आवागमन रोका रक्सौल।(vor desk )।नेपाल में भारतीय वाहनों की एंट्री को ले कर नेपाल सरकार के द्वारा प्रत्येक दिन नियम बदलने से बढ़ी परेशानी को लेकर भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर के मैत्री पुल पर आक्रोशित भारतीय लोगो ने जाम कर दिया।बुधवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने सैकड़ो की संख्या में रक्सौल-बीरगंज मैत्री पुल पर एम्बुलेंस ,बाइक व ट्रको को खड़ा कर सीमा अवरुद्ध कर दिया गया।इस दौरान नेपाल की ओली सरकार मुर्दाबाद, नेपाल कस्टम व पुलिस हाय हाय औऱ नए नियम वापस लो का नारा बुलंद किया गया। क्या है कारण: भारतीय वाहन सीमा पार नेपाल के बीरगंज में जब पहुचते हैं तो उन्हें नेपाली भंसार (कस्टम) पर नेपाल प्रवेश के लिए इंट्री या कस्टम ड्यूटी पेड करनी...
तीसरे दिन भी स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह का आमरण अनशन जारी!

तीसरे दिन भी स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह का आमरण अनशन जारी!

ब्रेकिंग न्यूज़
संस्था द्वारा 14 सूत्री मांग को ले कर छह दिन से जारी आंदोलन को मिला शिक्षकों का समर्थन रक्सौल।(vor desk )।स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के आंदोलन के छठे व आमरण अनशन के तीसरे दिन शहर के प्रबुद्धजन व शिक्षकों ने पहुच कर मनोबल बढ़ाने के साथ नैतिक समर्थन दिया।वहीं,आमरण अनशन पर शरारती तत्वों के हरकतों की सूचना पर रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अभय कुमार ने पहुच कर जायजा लिया।और जाम के निदान के लिए मुकम्मल प्रयास का वायदा किया। उधर,प्रो0 वीरेंद्र पटेल,सेवा निवृत्त शिक्षक हरिनारायण सिंह,जितेंद्र पांडे,अधिवक्ता सह नगर पार्षद सुभाष चंद्र सिंह समेत अन्य ने पहुच कर संस्था के 14 सूत्री मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि रणजीत सिंह के आन्दोलन को जनता का समर्थन मिलना चाहिए।सरकार को भी पहल करनी चाहिए। वहीं,आमरण अनशन स्थल पर दिन भर आंदोलनकारियों ने अपने सम्बोधन में केंद्र व राज्य सरकार के स...
स्वच्छ रक्सौल के आंदोलन का पांचवा दिन: रणजीत सिंह का आमरण अनशन निरन्तर जारी!

स्वच्छ रक्सौल के आंदोलन का पांचवा दिन: रणजीत सिंह का आमरण अनशन निरन्तर जारी!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk)। स्वच्छ संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में शहर के जन समस्याओं के निदान के लिए जारी आंदोलन के पांचवे दिन भी आश्वासन का खेल चलता रहा।एक एक कर विभिन्न महकमे के अधिकारी धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह से मुलाकात कर खानापूर्ति करते दिखे।ताकि,कोई यह न कह सके कि हमने मुलाकात नही की।अनशन खत्म कराने की पहल नही की। इधर, रक्सौल डीएसपी संजय झा भी दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे रणजीत सिंह से मुलाकात कर मांगो पर चर्चा की व हालात का जायजा लिया।उन्होंने जाम की समस्या से निजात के लिए वरीय अधिकारियों से बाते की। उन्होंने कहा कि हम शहर के मुख्यपथ से जाम खत्म करने को प्रतिबद्ध हैं।जो भी जरूरी पहल होगी।हम करेंगे। इधर,श्री सिंह ने साफ साफ कहा कि मांगो के निदान की ठोस पहल के बिना आमरण अनशन खत्म नही होगा।इसके बिना मेरी अर्थी उठेगी। उन्होंने कहा कि स...
साइंस ओलम्पियाड में संत माइकल इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने किया शहर का नाम रौशन !

साइंस ओलम्पियाड में संत माइकल इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने किया शहर का नाम रौशन !

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )। शहर के कौड़िहार चौक स्थित संत माइकल इंग्लिश स्कूल के बच्चों के द्वारा साइंस ओलंपियाड की परीक्षा में बेहतर प्रर्दशन करते हुए रक्सौल का नाम रौशन किया गया है. विद्यालय के वर्ग 2 की छात्रा शिवानी कुमारी के द्वारा इस परीक्षा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अंतराष्ट्रीय स्तर पर चैथा स्थान प्राप्त कर रक्सौल का नाम रौशन किया है. जबकि उसी वर्ग के साहिल कुमार ने भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर 10 वां स्थान प्राप्त अपना और विद्यालय का नाम रौशन किया है. बच्चों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के चेयरमैन रियाटर्ड एयरमैन अरूण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षको के द्वारा बच्चों के नियमित विकास के लिए की गयी मेहनत का परिणाम आया है. बच्चों के इस सफलता को लेकर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों में उत्साह और खुशी का माहौल है. साइंस ओलंपियाड में सफल बच्चों ने यह साबित किया है कि सिमित स...
जन जागरण अभियान के बाद ‘स्वच्छ रक्सौल’ के अध्यक्ष रणजीत सिंह आमरण अनशन पर

जन जागरण अभियान के बाद ‘स्वच्छ रक्सौल’ के अध्यक्ष रणजीत सिंह आमरण अनशन पर

ब्रेकिंग न्यूज़
चौथे दिन टूटी नगर परिषद की नींद,मान मनौव्वल को पहुचे टीम को झेलनी पड़ी नाराजगी रक्सौल।(vor desk )। स्वच्छ रक्सौल संस्था के द्वारा रक्सौल की जन समस्याओं के निदान हेतु 14 सूत्री मांग को ले जारी आंदोलन को जन समर्थन के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया।वहीं,चार दिनों से जारी अनवरत धरना रविवार से आमरण अनशन में तब्दील हो गया। इसको ले कर प्रशासनिक महकमे में बेचैनी देखी गई।रक्सौल नगर परिषद के सभापति उषा देवी के पति रामनिवास भारती ,उप सभापति पति काशी नाथ प्रसाद,नगर पार्षद प्रेम चन्द्र कुशवाहा, रवि गुप्ता,राजकिशोर प्रसाद समेत अखिलेश दयाल ने स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह से धरना स्थल पर मुलाकात की।व समस्याओं के समाधान के लिये 8 - 10 दिनों की मोहलत मांगी। हालांकि, उन्हें आंदोलन कारियों के नाराजगी का सामना करना पड़ा।बाद में बोर्ड की बैठक में मांगो के निदान की ठोस पहल के आश्वासन के साथ उन्...
स्वच्छ रक्सौल के रणजीत सिंह ने कहा-‘समस्याओं का शव जले’,’नही तो हमें जला दे प्रशासन’

स्वच्छ रक्सौल के रणजीत सिंह ने कहा-‘समस्याओं का शव जले’,’नही तो हमें जला दे प्रशासन’

नगर परिक्रमा, ब्रेकिंग न्यूज़
अनवरत धरने के तीसरे दिन रेलवे अधिकारी करते रहे मान- मनौव्वल,नही डिगे रणजीत सिंह एबीभीपी व रालोसपा समेत विभिन्न दल व संस्था के प्रतिनिधियों ने किया आंदोलन का समर्थन रक्सौल।(vor desk)।स्वतन्त्रता दिवस यानी 15 अगस्त से जारी स्वच्छ रक्सौल के आंदोलन के तहत अनवरत धरना के तीसरे दिन भी संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में आंदोलनकारी धरना स्थल पर जमे रहे।प्रशासन को दिए गए अल्टीमेटम का शनिवार अंतिम दिन था।घोषणा के तहत रविवार से युवा आंदोलनकारी रणजीत सिंह आमरण अनशन शुरू करेंगे।इसको ले कर शहर में चर्चा परिचर्चा के बीच समर्थन देने पहुचने वालों की कतार लगी रही।तो,जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों की कुभम्भकर्णी निद्रा नही टूट सकी है।इसी बीच रेलवे के अधिकारियों का मान मनौव्वल शुरू रहा।रक्सौल रेलवे के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह व डीसीआई वरुण सिंह धरना स्थल पहुचे और समझाने बुझाने की कोशिश की।इस...
आदापुर पुलिस ने 5 करोड़ रुपये मूल्य के 29 किलो चरस के साथ पांच नेपाली तस्कर को दबोचा

आदापुर पुलिस ने 5 करोड़ रुपये मूल्य के 29 किलो चरस के साथ पांच नेपाली तस्कर को दबोचा

ब्रेकिंग न्यूज़
आदापुर।( vor desk )।आदापुर बॉर्डर पर पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाये गए चरस के खेप के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम स्थानीय पुलिस को उक्त सफलता मिली।पुलिस टीम ने 29 किलो चरस के साथ 5 नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद चरस का अनुमानित मूल्य 5 करोड़ से अधिक बताया गया है। पुलिस ने उक्त बरामदगी श्यामपुर -धबधबवा रोड में अति गोपनीय ढंग से उस वक्त की जब दो बाईक पर सवार पांच नेपाली कारोबारियों ने उक्त खेप नेपाल से कोरैया बॉर्डर के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर धबधबवा गांव होकर गुजर रहे थे कि पूर्व से घात लगाए पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस के अनुसार बरामद चरस अतिप्रतिशोधित है, जो प्लास्टिक के पैकेट में पैक है तथा बोरी में छुपाकर बाइक पर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार कारोबारियों में नेपाल के बारा जिला अंतर्गत बिशुनपुर बैरिया निवासी संजय कुमार, रह...
दूसरे दिन भी अनवरत धरना पर जमे रहे स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह

दूसरे दिन भी अनवरत धरना पर जमे रहे स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़
शव यात्रा निकाल कर शुरू हुआ अनवरत धरना,सुध लेने न राजनीतिज्ञ पहुचे, न अधिकारी! रविवार से तीसरी बार अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे रणजीत सिंह रक्सौल।(vor desk )।एक ओर पूरा देश 'जश्न-ए-आजादी' में डूबा था।वहीं,समस्याओं के मकड़ जाल में जकड़े रक्सौल के युवा रणजीत सिंह अपने 14 सूत्री मांग को पूरा कराने के लिए शव यात्रा निकाल कर अनवरत धरना पर बैठ गए।स्वतंत्रता दिवस के रात भर रक्सौल को समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए धरनास्थल पर ही जमे रहे।सुबह हुई।दूसरे दिन भी वैसे ही जमे रहे।फिर रात्रि हो गई।उसी तरह रणजीत अपनी मांग को पुराने कराने के लिए धरना पर यथावत है।उनकी यही तमन्ना है कि शहर स्वच्छ व सुंदर हो।सड़के दुरुस्त हो।बुनियादी सुविधाओं की बहाली हो।उन्होंने पीएमओ तक पत्र भेज कर आमरण अनशन की चेतावनी दी थी।उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन स्वतंत्रता दिवस को आमरण अनशन पर नही बैठने देने के मूड में थी।हम...
बिहार राज्य पथ निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने किया बेतिया के लिए दैनिक बस सेवा का उद्घाटन !

बिहार राज्य पथ निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने किया बेतिया के लिए दैनिक बस सेवा का उद्घाटन !

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।( vor desk )।बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा रक्सौल से बेतिया के लिए दैनिक बस सेवा का उद्घाटन समारोह मेन रोड स्थित पुराने बस स्टैंड (बाटा चौक) पर संपन्न हुआ। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एस एन झा एवं जिला प्रबंधक सुबोध यादव ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर 5 बसों को रवाना किया। इस मौके पर श्री झा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के अवसर पर रक्सौलवासियों को नई सौगात मिली है। मोतिहारी आने -जाने के लिए निगम की कई बसें उपलब्ध थीं लेकिन बेतिया के लिए नियमित सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस बस की नियमित सेवा लोगों की यह परेशानी दूर करेगी। बिहार सरकार की विकासमुखी कार्यक्रम के तहत आने वाले दिनों मे पटना गोरखपुर समेत लंबी दूरी की बसों का भी परिचालन रक्सौल से किया जाएगा। अतिथियों का स्वागत विजय कुमार एवं अजय कुमार ...
एक करोड़ रुपये मूल्य के तीन किलो चरस के साथ एसएसबी ने एक तस्कर को दबोचा!

एक करोड़ रुपये मूल्य के तीन किलो चरस के साथ एसएसबी ने एक तस्कर को दबोचा!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार -नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर जांच अभियान तेज कर दिया गया है।इसी क्रम में चल रहे विशेष जांच अभियान में एस एस बी के पनटोका पोस्ट के जवानों ने एक तस्कर को तीन किलो पांच सौ ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है । जिसकी अनुमानित मूल्य एक करोड़ रुपया बताई गई है।तस्कर की पहचान नेपाल के पर्सा जिला के बीरगंज वार्ड 13 घरिहरवा पोखरी निवासी नन्द किशोर मण्डल के पुत्र गुलाब मण्डल के रूप में की गई है। इस संबंध में पोस्ट के अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आगे की कार्यवाही की जा रही है। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!