Tuesday, October 8

ब्रेकिंग न्यूज़

सिविल सर्जन डॉ0 अंजनी कुमार ने किया रक्सौल पीएचसी का निरीक्षण,कोविड वैक्सिनेशन का लिया जायजा!

सिविल सर्जन डॉ0 अंजनी कुमार ने किया रक्सौल पीएचसी का निरीक्षण,कोविड वैक्सिनेशन का लिया जायजा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।कोविड को ले कर सावधानी बरतना जरूरी है।इसके लिए कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करें।जरा सी भी लापरवाही कोविड के तीसरे लहर का संकट खड़ा कर सकती है।इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।उक्त बातें पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने रविवार को रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने के क्रम में कही।उन्होंने कहा कि कोविड टिकाकरण के लिए रक्सौल के केसीटीसी केंद्र को बन्द किया जा रहा है।अब शहर के हजारी मल हाई स्कूल में टिकाकरण केंद्र शुरू किया जाएगा।इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस केंद्र में 2 अगस्त से टिकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कोविड टिकाकरण व कोविड जांच की समीक्षा के लिए पीएचसी में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक की ।जिसमे कई निर्देश दिए।उन्होंने साफ साफ कहा कि टिका के लिए पहुंच रहे लोगों को कष्ट न ...
बीरगंज -रक्सौल के मुख्य सड़क की सफाई  के लिए चला स्वच्छता अभियान,सौंदर्यीकरण व बेहतरी  के लिए लिया गया संकल्प!

बीरगंज -रक्सौल के मुख्य सड़क की सफाई के लिए चला स्वच्छता अभियान,सौंदर्यीकरण व बेहतरी के लिए लिया गया संकल्प!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल बॉर्डर के मैत्री पुल से वीरगंज के रजत जयंती चौक तक के सड़क के स्वच्छता का अभियान चलाया गया,जिसमे जन प्रतिनिधियों, सुरक्षाकर्मीयों और विभिन्न संघ संस्था के प्रतिनिधियो व वोलेंटियरों ने भाग लिया। शनिवार को ग्रीन सिटी सामुदायिक सेवा केंद्र तथा ग्रीन सिटी सामुदायिक पुलिस सेवा केंद्र  ( आदर्श नगर)के संयुक्त तत्वाधान में उक्त कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसका नेतृत्व वीरगंज के मेयर विजय सरावगी ने किया। इस दौरान मैत्री पुल से रजत जयंती चौक तक के कच्ची सड़क को पक्का बनाने,दस गज्जा क्षेत्र की सफाई के साथ रक्सौल -वीरगंज सड़क को जोड़ने वाले मुख्य पथ के दोनो किनारों पर वृक्षारोपण के साथ सौंदर्यीकरण करने,मुख्य सडक को व्यवस्थित बनाने ,आयतित डर्टी कार्गो का उचित व्यवस्थापन  आदि का संकल्प लिया गया,ताकि,बॉर्डर की छवि बेहतर बने। कार्यक...
केसीटीसी कॉलेज में बरामदे के छज्जे का पलस्तर गिरा,हादसा तो टल गया, मगर चिंता बढ़ी!

केसीटीसी कॉलेज में बरामदे के छज्जे का पलस्तर गिरा,हादसा तो टल गया, मगर चिंता बढ़ी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।शहर के केसीटीसी कॉलेज के पहली मंजिल पर स्थित वर्ग कक्ष के बरामदे का छज्जा टूट कर गिरने से हड़कम्प मच गया।संयोग था कि जब यह हादसा हुआ,तो,उस वक्त कक्षा में कोई नही था।इसलिए बड़ी दुर्घटना टल गई।वर्ग कक्ष में छत से टूट कर पलस्तर गिरने की सूचना पर सभी सकते में आ गए।बता दे कि इस कॉलेज भवन में कोविड टिकाकरण का कार्य चल रहा है।यदि छज्जे का बाहरी हिस्सा टूट कर गिरा होता,तो बड़ा हादसा तय था,क्योंकि,इस केंद्र पर वैक्सीन लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल स्थित एकमात्र अंगीभूत केसीटीसी कॉलेज के भवन के जर्जर होने पर शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मी व छात्र चिंता में घिर गए हैं। बारिश के कारण कॉलेज की स्थिति बदतर दिख रही है।कई वर्ग कक्ष में बारिश का पानी चुने की शिकायत मिलती रही है।तो,जल जमाव की समस्या भी बन रही है।...
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर आवागमन सुचारू करने व जब्त भारतीय वाहनों को मुक्त कराने  हेतु विधायक पवन जायसवाल ने बिहार विधान सभा में उठायी आवाज!

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर आवागमन सुचारू करने व जब्त भारतीय वाहनों को मुक्त कराने हेतु विधायक पवन जायसवाल ने बिहार विधान सभा में उठायी आवाज!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk) ।ढाका के बीजेपी विधायक व राम रहीम सेना के संस्थापक अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल इन दिनों बिहार विधानसभा में सवाल उठा कर चर्चे में हैं।जनसरोकार व सीमा समस्या के मुद्दे पर उनकी सक्रियता ने उन्हें नेपाल में भी चर्चा दी और उनके इस कदम का चहूँ ओर स्वागत हो रहा है। मोतिहारी व रक्सौल से हवाई उड़ान शुरू करने की मांग की चर्चा अभी थमी भी नही कि नेपाल सीमा बन्द होने से सीमा क्षेत्र के लोगों की हो रही समस्या व बेटी रोटी के रिश्ते पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को ले कर बिहार विधान सभा मे मजबूती व मुखरता के साथ आवाज उठाई है। उन्होंने कहा है कि मार्च 2020 में लगे लॉक-डाउन के दरम्यान से ही भारत- नेपाल सीमा पर आवागमन बंद है।दोनों देश के नागरिकों को लगातार परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर के शादी-विवाह के सीजन में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को परेशानियाँ बढ़ गयी है...
मोबाइल के लिए झगड़ा में गई युवक की जान,पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में ले कर शुरू की जांच पड़ताल!

मोबाइल के लिए झगड़ा में गई युवक की जान,पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में ले कर शुरू की जांच पड़ताल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।मोबाइल के लिए हुए झगड़ा में मौत की घटना ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली।बीते दिनों रक्सौल के वार्ड नंबर 6 नेपाली स्टेशन के अम्बेडकर नगर में मोबाइल चोरी के मामले को ले कर दो पक्षों में वाद विवाद के हिंसक झड़प में घायल एक युवक की शुक्रवार को डंकन अस्पताल में मौत हो गई।सूत्रों ने बताया कि अम्बेडकर नगर निवासी सुमित राम,निरंजन राम और राजू राम,राहुल राम के बीच एक पखवाड़े पूर्व उक्त झड़प हुई थी। इस मौत की घटना के बाद के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने मौत के लिए कसूरवार निरंजन राम के परिजनो को ठहराया। इसके बाद शुक्रवार को दोनो पक्षों के बीच पुनः मारपीट की घटना हुई।जिसके बाद पुलिस ने पहुंच कर कैम्प कर गई। हरैया ओपी पुलिस ने घटना स्थल पर पहूंच कर मृतक राहुल राम के शव को नियंत्रण में ले लिया।साथ ही पोस्टमार्टम क...
मानव व्यापार सभ्य समाज के लिए कलंक,इस अमानवीय व गैर कानूनी अपराध को रोकने के लिए आगे आएं : एसडीओ आरती

मानव व्यापार सभ्य समाज के लिए कलंक,इस अमानवीय व गैर कानूनी अपराध को रोकने के लिए आगे आएं : एसडीओ आरती

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*'आई सपोर्ट ट्रैफिकिंग बिल' को ले कर एसडीओ व डीएसपी ने किया हस्ताक्षर *मजबूत कानून से ही रुकेगा बाल मजदूरी व मानव व्यापार रक्सौल।(vor desk)। अंतर्राष्ट्रीय मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नोबेल शान्ति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी का संस्था बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा रक्सौल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी, चाईल्ड लाईन व स्टेशन अधीक्षक के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम और 'आई सपोर्ट ट्रैफिकिंग बिल' हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें यात्रियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि मानव व्यापार एक घृणित अपराध हैं। जिसे रोक थाम में समाज को आगे आना होगा । रेल यात्रियों और वहाँ उपस्थित सभी के द्वारा इस बिल पर हस्ताक्षर किया गया। इस दौरान स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती व एएसपी सह डीएसपी आईपीएस सागर कुमार झा ने उक्त बिल पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि मजबूत कानू...
03 अगस्त से होगी इग्नू जून सत्रांत 2021 की परीक्षा,जुलाई 2021 सत्र के लिए ऑन लाइन नामांकन जारी

03 अगस्त से होगी इग्नू जून सत्रांत 2021 की परीक्षा,जुलाई 2021 सत्र के लिए ऑन लाइन नामांकन जारी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2021 की सत्रांत परीक्षाएं 3 अगस्त 2021 से प्रारंभ होने जा रही है, जिसका प्रवेश पत्र-हॉल टिकट इग्नू वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए केसीटीसी कॉलेज, रक्सौल अध्ययन केंद्र के समन्वयक सह परीक्षा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालय की जून में होने वाली सत्रांत परीक्षा कोरोना महामारी की स्थिति को ध्यान में रखकर इन सत्रांत परीक्षाओं में मात्र अंतिम वर्ष के छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया गया है, जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर उपाधि कार्यक्रम के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियो के अलावा एक वर्ष अवधि के डिप्लोमा कोर्स, छह महीने अवधि के प्रमाण पत्र कार्यक्रम के विद्यार्थी शामिल होंगे।अन्य वर्षो के छात्रों के लिए अलग से घोषणा की जाएगी। यह परीक्षा पूरे देश में 3 अगस्...
पूर्वी चंपारण:गैस बॉटलिंग प्लांट के जीएम के अपहरण की कोशिश,चार अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा

पूर्वी चंपारण:गैस बॉटलिंग प्लांट के जीएम के अपहरण की कोशिश,चार अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
सुगौली/मोतिहारी।( vor desk )।बिहार के मोतिहारी में एचपीसीएल गैस बॉटलिंग प्‍लांट हरसिद्धि के जीएम सौरभ जिलानी के अपहरण की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने जीएम का अपहरण कर भाग रहे किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने किडनैपर्स की घेराबंदी कर जीएम को उनके चंगुल से मुक्‍त करा लिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब आठ बजे जीएम सौरभ जिलानी का अपहरण हरसिद्धि के कोबैया स्थित प्लांट के गेट से कर लिया गया। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ से किडनैपर्स की घेराबंदी की कोशिशें शुरू कर दीं। पुलिस ने छपवा चौराहे पर नाकाबंदी कर अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। अपहरणकर्ता जीएम को कार से लेकर जा रहे थे। अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। अपहरणकर्ता बेतिया के रहने वाले बताए जाते हैं। जीएम सौरभ जिलानी राजस्‍थान के जयपुर के रहने वाले ह...
चापाकल हलाते वक्त करंट लगने से मिस्त्री की मौत,विद्युत विभाग ने शुरू की कारवाई की प्रक्रिया!

चापाकल हलाते वक्त करंट लगने से मिस्त्री की मौत,विद्युत विभाग ने शुरू की कारवाई की प्रक्रिया!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।चापाकल लगाते समय बरती गई लापरवाही भारी पड़ी। करंट लगने से मिस्त्री की मौत हो गई। मामला रक्सौल के ब्लॉक रोड़ का है।जहां स्थानीय दिनेश महासेठ के घर पर चापाकल हलाया जा रहा था।जबकि, ऊपर से बिजली की तार गुजरी थी,जिसे नजरअंदाज कर बिना बिजली विभाग को सूचना दिए असुरक्षित ढंग से यह कार्य किया जा रहा था।बताया गया कि चापाकल लगाते समय लापरवाही बरतनी उस समय महंगी पड़ गई, जब धातु के पाइप को गाड़ने का काम कर रहे मजदूरों द्वारा ऊपर गुजर रहे विद्युत केबल के संपर्क में लाया गया। हालांकि ऊपर गुजर रहा विद्युत तार कभर्ड था ,लेकिन लगातार पाइप से घिसने के कारण उसमें कटिंग होकर करण्ट प्रवाहित हो गया जिससे चापाकल लगा रहे मिस्त्री की मौत हो गई।बताया गया कि करंट के जोरदार झटके से उक्त मिस्त्री बेहोश हो गया।जिसके बाद स्थानीय एसआरपी हॉस्पिटल में ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया...
सरकार की अवसरवादी नीतियों ने किया हज़ारों नर्सों को बेरोज़गार,जिला मुख्यालय में विरोध-प्रदर्शन जारी

सरकार की अवसरवादी नीतियों ने किया हज़ारों नर्सों को बेरोज़गार,जिला मुख्यालय में विरोध-प्रदर्शन जारी

ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में जो मौत का तांडव मचाया था उसी दरम्यान भारत सरकार तथा राज्य सरकारों ने टीकाकरण अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जो अभी भी जारी है।टीकाकरण की गति को तेज़ करने एवं सफलतापूर्वक निष्पादित करने के लिए बिहार सरकार ने हजारों नर्सों, वार्ड बॉय, डाटा ऑपरेटर्स इत्यादि की नियुक्ति तीन महीने के अनुबंध के आधार पर किया।टीकाकरण के शुरुआती दौर में लाभार्थियों में जागरूकता के अभाव के कारण टीकाकरण कार्य मन्द गति से चलता रहा परन्तु प्रशासन,स्वास्थ्यकर्मियों, समाजसेवी संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनता में टीकाकरण के प्रति जागरूकता आई तथा टीकाकरण महाअभियान के तहत युद्व स्तर पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है,जिन स्वास्थ्यकर्मियों ने तीन महीने के अनुबंध के साथ सुबह से लेकर शाम तक तथा कभी-कभी रात्रि तक टीकाकरण में अपनी जान को ज़ोखिम में डालते हु...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!