Tuesday, October 8

ब्रेकिंग न्यूज़

एसएसबी व बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त अभियान में नाबालिक युवती को कराया गया मुक्त,दो तस्कर धराये

एसएसबी व बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त अभियान में नाबालिक युवती को कराया गया मुक्त,दो तस्कर धराये

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल/छौड़ादानो।(vor desk) ।एसएसबी ने मानव तस्करों के चंगुल से एक नाबालिक युवती को शुक्रवार छुड़ाया है।साथ ही मानव तस्करी के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि अहले सुबह उक्त युवती को बहला फुसलाकर कर नेपाल ले जाया जा रहा था।जोलगांवा एसएसबी कैम्प के जवानों ने इन्हें सन्देह के आधार पर रोक कर जांच की ,जिसमे तस्करी की योजना का भंडाफोड़ हुआ।पकड़े गए तस्करों को जितना थाना को सौप दिया गया। सीमा क्षेत्र के बड़ैला बॉर्डर के पास से एसएसबी व बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा उक्त युवती को मुक्त कराया गया। पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान छौड़ादानों थाना क्षेत्र के रामनगर गाँव निवासी नीतीश कुमार व नाम नगर निवासी तुलसी कुमार के रूप में हुई है। एसएसबी 71 वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट अंशल श्रीवास्तव ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में मानव तस्करी को लेकर गुप्त सूचना पर चलाये ...
विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन हेतु विधायक प्रमोद सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित,शिक्षा की बेहतरी का संकल्प!

विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन हेतु विधायक प्रमोद सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित,शिक्षा की बेहतरी का संकल्प!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk ) ।रक्सौल के अनुमण्डल कार्यालय परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में क्षेत्रीय विधायक सह रक्सौल विधानसभा अंतर्गत सभी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार समेत विधानसभा क्षेत्र के आदापुर एवं रक्सौल प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी बीआरसी एवं पूरे विधानसभा के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ स्कूल के प्रबंधन समिति के गठन के लेकर चर्चा हुई। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने एक स्वर में समिति को गठन करने का निर्णय को स्वीकृति दी। वहीं,विधायक श्री सिन्हा ने शिक्षा व शिक्षण संस्थानो की बेहतरी की प्रतिबद्धता दुहराते हुए कहा कि सभी विद्यालयों के शैक्षणिक व्यस्था को चुस्त दुरुस्त करना हम सबकी प्रथमिकता होनी चाहिए। विद्यालयों के विकाश कार्यों के...
रक्सौल के लक्ष्मीपुर में  सड़क दुर्घटना में अज्ञात राहगीर की हुई मौत, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!

रक्सौल के लक्ष्मीपुर में सड़क दुर्घटना में अज्ञात राहगीर की हुई मौत, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( एक संवाददाता )।एनएच28 ए अंतर्गत रक्सौल-रामगढ़वा मुख्य पथ पर वाहन से ठोकड लगने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।घटना शुक्रवार के सुबह के करीब पांच बजे घटित हुई बताई गई है।बताया गया कि उक्त व्यक्ति रक्सौल की ओर से पैदल जा रहा था।इसी बीच किसी वाहन ने उसे ठोकड मार दी।जिसके बाद घटनास्थल पर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गई।सूत्रों का कहना है कि सड़क पर बिजली की तार टूट कर गिरे होने की वजह से वाहन के असंतुलित होने की वजह से उक्त दुर्घटना हुई।हालांकि,इसकी पुष्टि नही हो सकी।अटकल है कि यह हत्या का भी मामला भी हो सकता है।मृत व्यक्ति के शरीर व हाथ पर चोट व रक्त स्त्राव दिखे। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।इस बीच,पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस बाबत रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि उक्त दुर्घटना शहर के मनोकामना माई मन्दिर के पा...
अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्र गान का विशेष आयोजन,भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता ने शुरू किया जन जागरूकता मुहिम

अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्र गान का विशेष आयोजन,भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता ने शुरू किया जन जागरूकता मुहिम

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के जश्न को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा एक विशिष्ट पहल की गई है,जिसमे सामूहिक राष्ट्र गान का आयोजन कर उसे मोदी सरकार द्वारा अधिकृत किये गए वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।बताया गया है कि जन भागीदारी बढ़ाने हेतु राष्ट्रगान से जुड़ी इस अनूठी पहल का उद्देश्य सभी भारतीयों में गर्व और एकता की भावना भरना है।इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी व इंडो नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता द्वारा अपने कार्यस्थल पर प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में श्री गुप्ता ने दावा किया कि पिछले 11 साल से हमारे कार्यस्थल पर प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे राष्ट्रगान के बाद ही व...
चार बोरा चावल बेचने के आरोप में राशन डीलर चंदा देवी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज!

चार बोरा चावल बेचने के आरोप में राशन डीलर चंदा देवी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।राशन डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को दिये जाने वाले अनाज के वितरण में अनियमितता बरतने के साथ ही उसे चोरी छिपे एक फैक्ट्री संचालक से बिक्री करना महंगा पड़ गया।शिकायत मिलने पर हुई जांच में आरोप सत्य पाया गया।जिसके बाद राशन डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 के डीलर चंदा देवी के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। इसकी पुष्टि करते हुए हुए प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमर सिंह ने बताया कि रक्सौल नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 के डीलर चंदा देवी द्वारा सम्बंधित वार्ड मे ही संचालित लाई मिल संचालक राजेश कुमार को चार बोरा चावल बिक्री करने के शिकायत मिली।जिसके बाद जांच की गई।जिसमें शिकायत को सही पाया गया। उन्होंने बताया कि इस आरोप में हरैया ओपी में डीलर के विरुध्द सात वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हरैया ओपी...
नशीली दवाओं की तस्करी पर जिला प्रशासन गम्भीर, मोतिहारी से पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने की दवा दुकान की जांच!

नशीली दवाओं की तस्करी पर जिला प्रशासन गम्भीर, मोतिहारी से पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने की दवा दुकान की जांच!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)। रक्सौल बॉर्डर पर हो रही दवाओं की कालाबाजारी व नशीली दवाओं की तस्करी की सूचना को ले कर जिला प्रशासन गम्भीर दिख रही है।इसी क्रम में पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल आशोक के निर्देश पर मोतिहारी से पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर सुशील कुमार और दयानंन्द प्रसाद ने पुलिस बल के साथ रक्सौल के पुराना एक्चेंज रोड स्थित संजीवनी ड्रग एजेंसी मे अचानक पहुंच कर जांच की। टीम ने बताया कि यह जांच डीएम के निर्देश पर हुई है।जांच की रिपोर्ट डीएम को सौंपेगे। बताया गया कि जांच के क्रम में अनियमितता मिलने की सूचना है।स्टॉक व विपत्र मिलान के क्रम में कई दवाओं का विपत्र नही होने जैसी गड़बड़ी भी सामने आई।हालांकि,इसका ब्यौरा देने से अधिकारियों ने इनकार करते हुए इसे गोपनीय बताया । इस दौरान पर रक्सौल थाना के सब इंस्पेक्टर संजय सिह के नेतृत्व में पुलिस व सैप के जवान उपस्थित रहे । इधर, टीम के पहुंचन...
कोविड के तीसरी लहर को देखते हुए पशुपतिनाथ मंदिर का कपाट सावन में भी बन्द,फिर भी उमड़ रहे श्रद्धालु!

कोविड के तीसरी लहर को देखते हुए पशुपतिनाथ मंदिर का कपाट सावन में भी बन्द,फिर भी उमड़ रहे श्रद्धालु!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
मन्दिर का कपाट बंद:फिर भी श्रद्धालु लगा रहे हाजिरी काठमांडू।( vor desk )।कोविड 19 के तीसरी लहर के दस्तक की आशंका को ले कर सरकार के निर्देश पर बाबा पशुपतिनाथ का कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद है।लेकिन,श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नही है।सावन की दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओ की खूब भीड़ उमड़ी।मन्दिर के द्वार पर ही उन्हें पूजन कर लौटना पड़ा। आर्य घाट:मन्दिर बन्द होने के बावजूद अंतिम संस्कार जारी बता दे कि चाइनीज वायरस ने पूरे विश्व समेत अपने मित्र राष्ट्र नेपाल को भी नही बख्सा है।कोविड 19 के बाद अन्य कई तरह के वेरियंट की नेपाल में इंट्री के बाद नेपाल सरकार सख्त हो गई है।बाबा पशुपतिनाथ जो बागमती नदी के तट पर नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में अवस्थित है ,वहां का कपाट सावन माह में बन्द है।काठमांडू में देवाधिदेव महादेव के अन्य मंदिरों की भी यही स्थिति है। यह मंदिर हिंदुओ के ...
तीसरे लहर की चेतावनी के बीच कोविड वैक्सिनेशन में विफल हो रही है सरकार:राम बाबू यादव

तीसरे लहर की चेतावनी के बीच कोविड वैक्सिनेशन में विफल हो रही है सरकार:राम बाबू यादव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल समेत जिले में कोविड वैक्सीन की कमी पर चिंता जताते हुए महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू प्रसाद यादव ने कहा कि एक ओर शत प्रतिशत टिकाकरण का दावा किया जा रहा है,दूसरी ओर आम लोगों को वैक्सीन नही मिल रही है। यह रक्सौल का दुर्भाग्य है कि यहां के जन प्रतिनिधि इस पर मौन हैं।अब दिखावे के लिए होने वाला सरकारी अस्पताल का दौरा भी बन्द कर दिया गया,लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है।जबकि, तीसरे लहर की चेतावनी दी जा रही है।यह सरकार की असफलता है। उन्होंने कहा कि रक्सौल की जनता के साथ वैक्सीन के नाम पर मजाक किया जा रहा है।पहले सरकारी अस्पताल में वैक्सिनेशन शुरू किया गया,फिर केसीटीसी कॉलेज में ले जाया गया, ताकि,हल्ला हुड़दंग का पता लोगों को नही लगे।जब वहां का भवन ढह कर गिरने लगा और वैक्सीन की कमी से हो हंगामा हुआ तो,अब हजारी मल हाई स्कूल में इसे शिफ्ट किया जा रहा है।आ...
अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की रक्सौल इकाई द्वारा ‘सुरंगों सावन’ महोत्सव आयोजित!

अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की रक्सौल इकाई द्वारा ‘सुरंगों सावन’ महोत्सव आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रंग-बिरंगे सजावटी सामान , डिजाइनर कपड़ों , राखियों के स्टॉल लगे,चटपटी व्यजनों का लोगों ने उठाया लुत्फ़ रक्सौल ।( vor desk )।शहर के श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में "सुरंगों सावन" थीम के साथ सावन महोत्सव मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष मीना तोदी , श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर ट्रस्ट रक्सौल के सचिव कैलाश चन्द्र काबरा, महिला सम्मेलन रक्सौल इकाई की अध्यक्षा श्रीमती वीणा गोयल , सचिव सोनू काबरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया ।श्रीमती तोदी ने उपने सम्बोधन में महिला सम्मेलन रक्सौल की सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा आगे भी रक्तदान शिविर समेत मानवता को समर्पित कार्यक्रम करने की सलाह दी ।वहीं रक्सौल अध्यक्षा वीणा गोयल ने श्रीमती तोदी का कार्यक्रम में सहभागी हो उत्साह वर्धन के...
रक्सौल जंक्शन पर रेलवे टीटी बेस कैंप सह मुख्य चल टिकट निरीक्षक कार्यालय का हुआ उद्घाटन!

रक्सौल जंक्शन पर रेलवे टीटी बेस कैंप सह मुख्य चल टिकट निरीक्षक कार्यालय का हुआ उद्घाटन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल रेलवे जंक्शन पर रेलवे टीटी बेस कैम्प सह मुख्य चल टिकट निरीक्षक कार्यालय का उद्घाटन एक कार्यक्रम के बीच रविवार को सम्पन्न हुआ।अब रक्सौल जंक्शन से विभिन्न लंबी व छोटी दूरी की ट्रेनों में टीटी मोनिटरिंग होगा।पहले यह कार्यालय नरकटियागंज में था। बता दे कि डीसीआई संजय कुमार ने कैम्प सह कार्यालय का फीता काटने के साथ ही बैलून फोड़़ कर उद्घाटन किया।उन्होंने बताया कि अब नरकटियागंज को हटाकर रक्सौल को बेस बनाया गया है। मुख्य चल टिकट निरीक्षक सुधीर कुमार मिश्रा के साथ रक्सौल मे फिलहाल 22 टीटीई की पोस्टिंग की गयी है। इससे रक्सौल से चलने वाली सभी ट्रेनो मे टीटीई की ड्यूटी व कमांड सुनिश्चित होगी।वहीं,रेल राजस्व मे बृद्धि होगी। वहीं,बिना टिकट ट्रेन मे यात्रा करने वालों पर अंकुश लगेगा। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह,आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार,राजकीय रेल थान...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!