Tuesday, October 8

ब्रेकिंग न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी शुरू,रक्सौल प्रशासन द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित!

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी शुरू,रक्सौल प्रशासन द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर एसडीओ आरती कुमारी ने गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय में झंडोत्तोलन को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। अनुमंडल मुख्यालय में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस बार अनुमंडल प्रशासन द्वारा इस बार कोविड 19 को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है।जिसमे बच्चों की कोई भागीदारी नही होगी। एसडीओ आरती कुमारी ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम बिना किसी तामझाम के सादे तरीके से मनाया जाएगा। मुख्य झंडोत्तोलन का कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल के आवास में आयोजित होगा जहां सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा तथा अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल कार्यालय में 9:20 पूर्वाहन झंडोत्तोलन किया जायेगा । उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल के कार्यालय में 9:30 पूर्वाहन, प्रखंड कार्यालय रक...
एसएसबी ने तस्करी के 11 किलो 5 सौ 21 ग्राम चांदी के आभूषण व अन्य वस्तुएं बरामद की,तस्कर फरार

एसएसबी ने तस्करी के 11 किलो 5 सौ 21 ग्राम चांदी के आभूषण व अन्य वस्तुएं बरामद की,तस्कर फरार

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।इन दिनों बॉर्डर पर सोना चांदी के आभूषण की तस्करी में तेजी आई है।लगातार नेपाल के वीरगंज व मकवानपुर में आभूषण की बरामदगी हुई है।इसी बीच नींद में डूबी सुरक्षा एजेंसियां हरकत में दिख रही हैं।एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवानों ने तस्करी के चांदी के आभूषण को बरामद किया गया है। यह बरामदगी 47 वीं बटालियन के हवाई अड्डा कैम्प के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में हुआ।किंतु, तस्कर भागने में सफल रहें। इस बाबत कमान्डेंट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर बॉर्डर पिलर संख्या 392/19 से लगभग 50 मीटर की दूरी स्थित रक्सौल थाना क्षेत्र के आश्रम रोड स्थित छठिया घाट के समीप से कार्रवाई करते हुए 11 किलो 5 सौ 21 ग्राम चांदी निर्मित आभूषण व अन्य वस्तु को बरामद किया गया। तस्कर दूर से ही एसएसबी को देख फरार हो गये। जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 5 लाख 35 हजार 7 ...
रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने किया रक्सौल स्थित राजकीय रेल थाना का निरीक्षण,दिया आवश्यक निर्देश!

रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने किया रक्सौल स्थित राजकीय रेल थाना का निरीक्षण,दिया आवश्यक निर्देश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को रक्सौल स्थित राजकीय रेल थाना का औचक निरीक्षण किया।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वे यहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने मालखाना, हाजत,जब्त बाईक,थाना भवन,रजिस्टर, का निरीक्षण किया ।साथ ही लंबित कांडों व फरार वारंटियो के मामले की समीक्षा के बीच निर्देशित किया कि लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन करें और वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। इस दौरान उन्होंने रक्सौल स्टेशन पर सुरक्षा प्रबन्ध का जायजा लिया। गश्ति दल की एक्टिविटी देखी और कई निर्देश दिए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर विशेष जांच अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। स्टेशन और ट्रेनो में नियमित गश्ति के साथ ही शराब कारोबारियों तथा मादक पदार्थों के कारोबार पर नकेल कसने का निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त न...
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उपभोक्ता के एटीएम से 30 हजार की फर्जी निकासी,पुलिस को दिया आवेदन!

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उपभोक्ता के एटीएम से 30 हजार की फर्जी निकासी,पुलिस को दिया आवेदन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।बैंको से ग्राहकों के अकाउंट से रुपए गायब होना बैंक कर्मियों व पुलिस के लिए पहेली बन गया है। आम आदमी का पैसा बैंकों में सुरक्षित नहीं है, इसको लेकर खाता धारकों में खलबली मची हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्सौल मौजे निवासी मनोहर राम पिता चंद्रदेव राम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के कार्यालय में सेंट्रल बैंक इंडिया की शाखा रक्सौल से पैसा गायब होने के मामले में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रक्सौल में मेरा खाता है। उस खाते में से सोमवार दिनांक 9अगस्त 2021 को एटीएम के द्वारा तीस हजार रुपया निकाला गया है। पता हमको तब चला जब मेरे मोबाईल पर पहला मैसेज 5:52 मिनट पर आया फिर दूसरा मैसेज 5:53 मिनट पर और तीसरा 5:55 मिनट पर आया। जिसमे कुल निकासी तीस रुपया की गई। जबकि एटीएम कार्ड मेरे पास था, तो उतना सुबह में कैसे मेरे खाता से रुपया नि...
रक्सौल के अग्निशामालय पदाधिकारी बने हिमांशु शेखर , किया पद भार ग्रहण!

रक्सौल के अग्निशामालय पदाधिकारी बने हिमांशु शेखर , किया पद भार ग्रहण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।रक्सौल के अग्निशामालय पदाधिकारी के रूप में हिमांशु शेखर ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया ।पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि मेरा सर्वप्रथम कार्य रक्सौल अनुमंडल में स्थापित पेट्रोल पंप ,गैस एजेंसी, विवाह भवन ,होटल एवं रेस्टोरेंट को अग्निशमन कार्य से लैस करना है। प्रत्येक पेट्रोल पंप ,गैस एजेंसी, विवाह भवन ,होटल ,एवं रेस्टोरेंट में सुरक्षा हेतु फायर ऑडिट एवं मॉक ड्रिल का कार्य कराया जाएगा । ग्रामीण क्षेत्र में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जाकर मॉक ड्रिल कराया कराया जाएगा तथा साथ मे लीफलेट पम्पलेट का वितरण भी किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल के माध्यम से आग लग जाने की स्थिति में हम कैसे स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को मदद कर सकते, इस विषय पर अग्निशमन विभाग टीम के सदस्यों द्वारा लोगों को जागरुक किया जाएगा । बता दे कि अग्निशामालय पदाधिक...
सीएम नीतीश ने किया रक्सौल व नरकटिया समेत जिले भर में एडिशनल पीएचसी व हेल्थ सब सेंटर का शिलान्यास!

सीएम नीतीश ने किया रक्सौल व नरकटिया समेत जिले भर में एडिशनल पीएचसी व हेल्थ सब सेंटर का शिलान्यास!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।( vor desk )। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मंगलवार को पटना में आयोजित समारोह के बीच राज्य भर में 2705 करोड़ रुपए की लागत से स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारम्भ ,उद्घाटन एवं लोकार्पण रिमोट के द्वारा किया गया।जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल भी उपस्थित रहे। इसमे रक्सौल व नरकटिया व सुगौली विधानसभा क्षेत्र में भी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ( एडिशनल पीएचसी )व उप स्वास्थ्य केंद्र( हेल्थ सब सेंटर ) शामिल है। रक्सौल विधान सभा के हरैया में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सेमरी,पुरन्द्रा ,भरवलिया,बखरी,बरवा में उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास हुआ। नरकटिया विधानसभा सभा क्षेत्र के जनेरवा,बंजरिया में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब बेला,जुआफ़र, पुरैनिया, जगिराहां( बिजबनी ) व फुलवार( बंजरिया...
पारिवारिक कलह के कारण धर्मवीर ने की आत्महत्या,मृतक की पत्नी ने चीख चीख कर ससुरालवालों पर मढ़ा दोष!

पारिवारिक कलह के कारण धर्मवीर ने की आत्महत्या,मृतक की पत्नी ने चीख चीख कर ससुरालवालों पर मढ़ा दोष!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।शहर के लक्ष्मीपुर वायरलेस से लगे बाईपास रोड स्थित डंकन विहार के पास सोमवार को पेड़ से झूलते शव की बरामदगी के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त कर लिया है।सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पहचान हो सकी।मृतक की पहचान रक्सौल प्रखण्ड के पनटोका पंचायत के भरतमही गांव निवासी पवन पड़ित के पुत्र धर्मवीर पड़ित( 32 वर्ष ) के रूप में की गई है।रक्सौल थाना के इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर संजय सिंह ने शव को मंगलवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम व मातम का माहौल बन गया।प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक कलह से वजह से आत्महत्या की घटना बताई गई है।हालांकि,पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।इसमे यह भी है कि क्या यह आत्महत्या ही है या हत्या। बता दे कि मृतक का शव एक पेड़ से गमछा ...
गर्भवती महिलाओं की जांच में कुव्यवस्था,रक्सौल पीएचसी में दो आशा कार्यकर्ता अल्ट्रासाउंड के कमीशन को ले कर भिड़ीं!

गर्भवती महिलाओं की जांच में कुव्यवस्था,रक्सौल पीएचसी में दो आशा कार्यकर्ता अल्ट्रासाउंड के कमीशन को ले कर भिड़ीं!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।कोविड संक्रमण के तीसरी लहर की चेतावनी के बीच सोमवार को रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत आयोजित शिविर में जम कर लापरवाही हुई।देश के नौनिहालों को पेट मे पाल रही गर्भवती महिलाओं की जांच में न केवल सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी, बल्कि,भीषण गर्मी के बीच न तो पंखे की उचित व्यवस्था दिखी न पेयजल की।यही नही इस शिविर को महिला डॉक्टरो की बजाय जीएनएम व एएनएम के भरोसे छोड़ दिया गया। ओपीडी से ही डॉक्टर सामान्य मरीज की तरह गर्भवती महिलाओं के पुर्जी देखते व पूछ कर दवा लिखते नजर आए।हालांकि,vor की टीम के पहुंचते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस.के सिंह व स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार गर्भवती महिलाओं की ठेलम ठेल भीड़ को व्यवस्थित करने व हटाने में जुटे दिखे। लेक...
रक्सौल स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी का संयुक्त जांच अभियान,डॉग स्क्वायड  ने किया चप्पे-चप्पे की जाँच

रक्सौल स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी का संयुक्त जांच अभियान,डॉग स्क्वायड ने किया चप्पे-चप्पे की जाँच

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीमा पर तैनात सभी एजेंसिया पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है।हरेक संदिग्ध गतिविधियों पर नजर है।सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है। https://youtu.be/sT2zQvLeN2A सोमवार को सुरक्षा को मद्दे नजर उच्चाधिकरियों के निर्देश पर रक्सौल स्टेशन व यहाँ से होकर गुजरने वाली लंबी व छोटी दूरी की विभिन्न ट्रेनों की पूरी सघनता के साथ आरपीएफ, जीआरपी व एसएसबी द्वारा जाँच की गयी। आरपीएफ का नेतृत्व इंस्पेक्टर राजकुमार व जीआरपी का नेतृत्व थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास ने किया। वहीं मेटल डिटेक्टर मशीन व डॉग स्क्वायड के द्वारा चप्पे-चप्पे की जाँच की गयी। अधिकारियों ने बताया कि जवानों को पूरी तरह मुस्तैद कर दिया गया है। ...
बीजेपी विधायक प्रमोद सिन्हा का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बना कर पैसे की मांग!

बीजेपी विधायक प्रमोद सिन्हा का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बना कर पैसे की मांग!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा का फेक सोसल अकॉउंट बना कर पैसा की मांग किये जाने का मामला सामने आया है।सोशल मीडिया पर उनके कई परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया है।वहीं,कई लोगों के मैसेंजर में मैसेज कर पैसे की मांग की गई है।इस मामले के सार्वजनिक होने के बाद सनसनी है। इस वाकये की सूचना मिलते ही खुद विधायक ने अपने सोशल मिडिया एकाउंट के जरिये अपने मित्रों व परिचितों समेत आमजनों को सतर्क किया है। श्री सिन्हा ने अपने फेसबुक के माध्यम से इस वाक्ये की जानकारी देते हुए बताया कि किसी के द्वारा उनका फर्जी फेसबुक एकाउंट बना कर पैसा की मांग की जा रही है। ऐसे लोगो के झांसे में नही आए और तत्काल ही थाना को सूचित करें । उन्होंने पूछने पर बताया कि मेरा फर्जी फेस बुक आईडी बना कर यह कुकृत्य किया जा है।और फ्रेंड रि...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!