Tuesday, October 8

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल नगर परिषद : 14 करोड़ के बूचड़खाना घोटाला के मामले में नगर विकास विभाग ने ईओ गौतम आनन्द को किया निलंबित!

रक्सौल नगर परिषद : 14 करोड़ के बूचड़खाना घोटाला के मामले में नगर विकास विभाग ने ईओ गौतम आनन्द को किया निलंबित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल नगर परिषद के द्वारा शहर के लक्ष्मीपुर एरिया में बनाये जा रहे बूचड़खाने की जमीन खरीद में करोड़ो के घोटाला और शेड के लिए नियम को ताक पर रखते हुए जारी टेंडर के मामले में नगर विकास विभाग ने जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू कर दी है।इसी कड़ी में रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द को नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। बता दे कि 14 करोड़ के रक्सौल बूचड़खाना घोटाले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही, राजस्व की छति में संलिप्तता, गलत मंशा और भारी अनियमितता के आरोप को सही पाते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है।इसकी पुष्टि विभाग के अवर सचिव राम सेवक प्रसाद ने की है। गौरतलब है कि इस मामले में रक्सौल के पूर्व उप सभापति काशी नाथ प्रसाद,पार्षद चीनी राम,रवि गुप्ता समेत आधा दर्जन से ज्यादा पार्षद...
रक्सौल से ही चलेगी सत्याग्रह एक्सप्रेस,निश्चिन्त रहें:डॉ संजय जायसवाल

रक्सौल से ही चलेगी सत्याग्रह एक्सप्रेस,निश्चिन्त रहें:डॉ संजय जायसवाल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस किसी भी कीमत पर रक्सौल से ही खुलेगी उसका किसी भी तरह का आगे का विस्तार नहीं होने जा रहा है ।उक्त बातें सांसद प्रतिनिधि प्रो० (डॉ०) अनिल कुमार सिन्हा ने सांसद डॉ संजय जायसवाल के हवाले से कही। उन्होंने कहा कि सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने स्पष्ट रूप से डीआरएम को कह दिया है कि सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से खुलने वाली एकमात्र ट्रेन है जो रक्सौल से दिल्ली के लिए खुलती है ।डॉक्टर जयसवाल रक्सौल से सुपरफास्ट ट्रेन के लिए प्रयासरत हैं और रेल मंत्री से इसके लिए उन्होंने बात भी किया है ताकि रक्सौल से सुपर फास्ट ट्रेन खुल सके।उन्होंने कहा है कि डॉक्टर संजय जायसवाल ने रेल की दृष्टि से विशेष कार्य एवं पहल किया है चाहे वह डबल लाइन का हो या विद्युतीकरण का हो ।रक्सौल व रक्सौल स्टेशन की बेहतरी के लिए वे संकल्पित हैं। ...
चंदा देवी चुनी गईं रक्सौल नगर परिषद की मुख्य पार्षद,कहा-रक्सौल का सर्वांगिण विकास मेरी पहली प्राथमिकता!

चंदा देवी चुनी गईं रक्सौल नगर परिषद की मुख्य पार्षद,कहा-रक्सौल का सर्वांगिण विकास मेरी पहली प्राथमिकता!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगर परिषद में लंबे समय से चल रहे सियासी उठा पटक व कुर्सी के लिए चल रहे घमासान का अंत सत्ता परिवर्तन के साथ हो गया।आखिरकार ,बुधवार को हुए नगर परिषद के मुख्य पार्षद के चुनाव में चंदा देवी निर्विरोध चुन ली गईं।वे वार्ड 13 की नगर पार्षद और रक्सौल के क्षेत्र संख्या 1 के पूर्व जिला पार्षद सुरेश प्रसाद साह की पत्नी हैं।साथ ही नगर परिषद के पूर्व उप मुख्य पार्षद काशी नाथ प्रसाद की भावज भी हैं। बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव के बीच उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया,तो,बधाइयों का तांता लग गया। चुनाव के दौरान नगर के 25 में चौबीस वार्ड पार्षद मौजूद रहे।अगर अनुपस्थित थीं तो हाल ही में पदच्युत हुईं पूर्व मुख्य पार्षद उषा देवी,जिन्होंने हार जीत के समीकरण का अंदाज करते हुए खुद को इस चुनाव से अलग कर लिया। https://youtu.be/8sc9Zz7c4HE चुनाव के लिए जिला प...
सांसद डॉ संजय जायसवाल ने सांसद विकास योजना के तहत भेलाही ग्राम को लिया गोद!

सांसद डॉ संजय जायसवाल ने सांसद विकास योजना के तहत भेलाही ग्राम को लिया गोद!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने सांसद विकास योजना अन्तर्गत भेलाही ग्राम को गोद लेने की घोषणा की। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते करते हुए डा० जायसवाल ने कहा कि इससे भेलाही चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में गैस ऑक्सीजन गैस प्लांट लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है और शीघ्र उसको लगाया जाएगा। डा० जायसवाल और स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भेलाही चौक पर सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन करने के बाद जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रो० डॉ० अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉक्टर संजय जायसवाल के इस निर्णय से इस क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि के सी टी सी कालेज में इंडोर स्टेडियम भी बनने जा रहा है। डा० जायसवाल के इस निर्णय से इस क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है...
रक्सौलवासियों को एक बार फिर झुनझुना थमा गए सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल: रामबाबू यादव

रक्सौलवासियों को एक बार फिर झुनझुना थमा गए सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल: रामबाबू यादव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।लक्ष्मीपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। जिसे संबोधित करते हुए रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने कहा कि एक बार फिर रक्सौल वासियों को सांसद डॉ संजय जायसवाल झुनझुना थमा गए। विकास का ढिंढोरा पीटने वाले सांसद महोदय से मैं कहना चाहता हूं जिस रक्सौल को रोड ओवर ब्रिज की जरूरत थी उस रक्सौल को आपने फुटओवर की तरह का लाइट ओवर ब्रिज देकर विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं।जिस सड़क का शिलान्यास का बोर्ड पूर्व में लग चुका है उस सड़क का भी शिलान्यास स्थानीय विधायक और सांसद जी कर रहे हैं और रक्सौल वासियों को विकास का सौगात दे रहे हैं ।उन्होंने कहा है कि लानत है ऐसे सांसद और विधायक पर और उनकी कार्यशैली पर ,जिनके कार्यो से रक्सौल वासी आंसू बहाने को विवश हैं।अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।उन...
सांसद डॉ संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया रक्सौल में लाइट ओवर ब्रिज का उद्घाटन!

सांसद डॉ संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया रक्सौल में लाइट ओवर ब्रिज का उद्घाटन!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारत- नेपाल सीमा की महत्वपूर्ण व अंतर्राष्ट्रीय सड़क जो सीधा काठमांडू और दिल्ली को जोड़ती है ,जहाँ रक्सौल- बीरगंज के बीच रेलवे बैरियर( रेल गुमटी ) होने के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी। इसी से निजात पाने के लिए रक्सौल में लाइट ओवर ब्रिज की परिकल्पना की गई थी।जो विगत 2 वर्षों के लंबे समयावधि में बनकर तैयार हुआ ।जिस पर 6.18 करोड़ की लागत आई।यह लाइट 322 मीटर लंबा व 3 मीटर चौड़ा है।मंगलवार को उक्त लाइट ओवरब्रिज का उद्घाटन एक समारोह के बीच पश्चिम चंपारण के सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल और स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम जफर आलम ने संयुक्त रुप फीता काट कर किया।साथ ही शीलापट्ट का भी अनावरण किया गया।वहीं,सांसद व विधायक ने समर्थकों के साथ उक्त लाइट ओवर ब्रिज पर चढ़ कर खुद जायजा लिया। रक्सौल स्टेशन परिसर में आय...
रक्सौल पावर ग्रिड में हुई  भीषण आगलगी, करोड़ो की क्षति की सम्भावना

रक्सौल पावर ग्रिड में हुई भीषण आगलगी, करोड़ो की क्षति की सम्भावना

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल शहर के लक्ष्मीपुर स्थित पवार ग्रिड में आज भीषण आग लग गई। आग लगने के वजह से जोर की आवाज और आग के तेज लपटों के बीच अफरातफरी की स्थित बन गईं। मौके पर अग्निशमन विभाग के तीन गाड़ीया आग पर काबू पाने पहुँची। सूचना मिलते ही डीसीएलआर राम दुलार राम,कार्य पालक पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह समेत अधिकारी गण पहुंच गए। विधुत विभाग , अग्निशमन विभाग एवं अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नही हो पाया है।आशंका है कि आगलगी विद्युत शार्ट सर्किट के कारण हुई है। आग लगने की वजह से रक्सौल ,रामगढ़वा और सुगौली सहित कई क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई। हालाकि, करीब आठ बजे सन्ध्या को विद्युत विभाग के अधिकारियों व तकनीकि टीम के त्तपरता से शहर में आपूर्ति चालू...
सत्याग्रह एक्सप्रेस का  परिचालन दरभंगा से हुआ तो रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स करेगा आंदोलन, सौंपा ज्ञापन!

सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन दरभंगा से हुआ तो रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स करेगा आंदोलन, सौंपा ज्ञापन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल -दिल्ली -रक्सौल के बीच चलने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस को दरभंगा से चलाए जाने की सूचना पर आक्रोश पनपने लगा है।इसको लेकर रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पश्चिम चंपारण के सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल को एक ज्ञापन सौंप कर इस मसले पर ध्यानाकर्षण किया है।साथ ही समस्तीपुर रेल मंडल के एडीएम जफर आजम का भी ध्यानाकर्षण के साथ ही रक्सौल रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के जरिये रेलवे बोर्ड (नई दिल्ली) को भी एक ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में चेम्बर ने कहा है कि रक्सौल से आनंद बिहार टर्मिनल दिल्ली के बीच चलने वाली 05273/74 अतिमहत्वपूर्ण सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन यथावत बरकरार रखा जाए। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली से आग्रह करते हुए मांग की हैं कि रक्सौल से आनंद बिहार टर्मिनल दिल्ली ...
बारिश के बीच मना आजादी का अमृत महोत्सव,75 वीं स्वतंत्रता दिवस पर विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया झंडोतोलन !

बारिश के बीच मना आजादी का अमृत महोत्सव,75 वीं स्वतंत्रता दिवस पर विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया झंडोतोलन !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*अमृत महोत्सव पर आन बान शान के साथ लहराया तिरंगा,कार्यक्रम भी हुए आयोजित रक्सौल।(vor desk)।बारिश के बीच सीमावर्ती रक्सौल में जश्न-ए-आजादी मनाया गया।आजादी के अमृत महोत्सव यानी 15 अगस्त 2021 को क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कोइरी टोला स्थित भाजपा कार्यालय परिसर में झंडोतोलन किया ।बतौर विधायक उन्होंने पहली बार झंडोतोलन किया। देश के 75 वीं स्वतंत्रता दिवस के वर्ष गांठ पर अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज पूरे देश में स्वतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। आज का दिन हर एक भारतीय के लिए गौरव का दिन है। आज हम अमर शहीद वीरों को याद करते हैं। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जान निछावर कर दिया। उनके किए गए कार्यों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन है। उन्होंने कहा कि कोरोना का असर पूरे भारतवर्ष पर पड़ा है। लेकिन केंद्र और राज्य की सरकार ने कोरोना ...
लाइट ओवरब्रिज बनने के बाद भी रेल गुमटी पर हादसों को आमंत्रण, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला!

लाइट ओवरब्रिज बनने के बाद भी रेल गुमटी पर हादसों को आमंत्रण, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के मुख्य पथ स्थित रेलवे गुमटी संख्या 33 ए हादसों को आमंत्रण देता दिख रहा है।शनिवार को एक ऐसा ही हादसा टल गया।बताया गया कि वीरगंज ड्राइपोर्ट से लौटा कन्टेनर युक्त माल ट्रेन रक्सौल स्टेशन से छूट कर कोलकत्ता के लिए निकला ही था,कि, रक्सौल रेलवे गुमटी का बैरियर नही गिरे होने से लोको पायलट को रेल गुमटी से कुछ दूर पहले ही ट्रेन रोक देना पड़ा। करीब पंद्रह -बीस मिनट तक रेल गुमटी का सायरन बजता रहा,बैरियर लॉक करने का प्रयास होता रहा।मुश्किल से बैरियर को लॉक किया गया।जबकि, इसका कंट्रोल सिग्नल व स्टेशन के जिम्मे होता है।जब सुनिश्चित होता है कि गुमटी( बैरियर लॉक) बन्द हो गई,तो,ट्रेन को हरी झंडी दी जाती है। यदि ड्राइवर की सूझ बूझ न होती, और कन्टेनर युक्त माल ट्रेन समय रहते नही रुकी होती,तो रेल गुमटी पर बड़ा हादसा तय था।इस रेल गुमटी पर काफी भीड़ थी।बेतरकीब भीड़ की हालत...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!