Monday, October 7

ब्रेकिंग न्यूज़

एसएसबी 47 वीं बटालियन द्वारा मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस,शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि!

एसएसबी 47 वीं बटालियन द्वारा मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस,शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिनी (पंटोका) के प्रांगण में कमाण्डेन्ट प्रियवर्त शर्मा की मौजुदगी में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।जिंसमे वाहिनी के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर कमांडेंट श्री शर्मा ने कहा कि किसी भी देश के लिए पुलिस एक अहम ताकत है जो की देश मे हर जगह रक्षा करती है। हमारे पुलिस बल भारत के हर क्षेत्र के लोगो की दिन- रात एक करके रक्षा करती है। 61 वर्ष पहले 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख में की तीसरी बटालियन की एक कम्पनी को भारत–तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए लद्दाख में ‘हाट-स्प्रिंग‘ में तैनात किया गया था। कम्पनी को टुकड़ियों में बांटकर चौकसी करने को कहा गया। जब बल के 21 जवानों का गश्ती दल ‘हाट-स्प्रिंग‘ में गश्त कर रहे थे तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गश्ती टुकड़ी पर घात ल...
सतीश रंजन ने रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का पद भार संभाला!

सतीश रंजन ने रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का पद भार संभाला!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर उठा पटक बरकरार है।बुच्चड खाना के लिए जमीन खरीद में हुए घोटाला के आरोप में गौतम आनन्द पर निलंबन की कार्रवाई के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदधिकारी के पद पर डीसीएलआर राम दुलार राम को प्रतिनियुक्त किया गया था।श्री राम की सक्रियता चर्चे में थी।इसी बीच,जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर सतीश रंजन को प्रतिनियुक्त कर दिया। जिसके बाद श्री सतीश रंजन ने बुधवार की देर शाम नगर परिषद कार्यालय में पद भार ग्रहण कर लिया है।उन्होंने कहा कि नगर परिषद के उत्तरोत्तर विकास व साफ सफाई व पारदर्शी रूप से कार्य सम्पादन उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस बीच ,तत्कालीन प्रभारी नप के कार्यपालक पदाधिकारी रामदुलार राम को बिदाई दी गई। बता दे कि सतीश रंजन अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हैं।जिन्हें य...
नेपाल के पेट्रोल पम्पों पर लगा ‘नो पेट्रोल’ का बोर्ड, भारतीय वाहनों को भी हो रही परेशानी!

नेपाल के पेट्रोल पम्पों पर लगा ‘नो पेट्रोल’ का बोर्ड, भारतीय वाहनों को भी हो रही परेशानी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
-एक सप्ताह से बरौनी से नही आ रहा पेट्रोल,बारा, पर्सा समेत 8 से ज्यादा जिलों में त्राहि -त्राहि -गुरुवार से स्थिति सामान्य होने की उम्मीदरक्सौल।( vor desk)।भारतीय सीमा से लगे नेपाल के वीरगंज, कलैया समेत सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल की किल्लत से अफरातफरी की स्थिति बन गई है।पेट्रोल पम्पों पर 'अहिले पेट्रोल छैन' का बोर्ड लगा दिया गया है।इससे नेपाल जाने वाले भारतीय दो पहिया-चार पहिया वाहनों समेत एम्बुलेंस  को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नेपाली वाहन भी रक्सौल समेत भारतीय सीमा क्षेत्र के पेट्रोल पंपों का रुख कर रहे हैं।वीरगंज जरूरी कार्य से पहुचने के बाद पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल के लिए पहुंचे मुराद आलम व बाइक चालक विक्रम गुप्ता,लव कुमार आदि ने बताया कि पेट्रोल नही मिलने से काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी।यही हाल भारतीय बाइक चालकों व अन्य टूरिस्ट वाहनों को भी झेलना पड रहा...
नेपाल से लौटने वाले प्रवासी भारतीय नागरिको के लिए कोविड टिकाकरण शिविर का शुभारंभ!

नेपाल से लौटने वाले प्रवासी भारतीय नागरिको के लिए कोविड टिकाकरण शिविर का शुभारंभ!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल से पर्व त्योहार के समय स्वदेश आने वाले प्रवासी भारतीयों को रक्सौल में प्रवेश करते ही कोविड टिका लगाया जाएगा। कार्तिक स्नान तक इस शिविर में सुबह 6 बजे से रात्रि के 9 बजे तक टिकाकरण होगा । इसके लिए रक्सौल-वीरगंज को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर एसएसबी चेक पोस्ट के सामने कोविड टिकाकरण शिविर आयोजित की  गई है।जिसका उद्घाटन बुधवार को रक्सौल एसडीओ आरती ने फीता काट कर किया।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर यह टिकाकरण शिविर आयोजित किया गया है,ताकि,नेपाल से आने वाले प्रवासी भारतीयों को यहां कोविड टिका लगाया जा सके।उन्होंने कहा कि  संक्रमण से बचाव के लिए टिका लेना जरूरी है।तभी देश सुरक्षित हो सकेगा। इस शिविर में नेपाल से आने वाले करीब डेढ़ सौ लोगों को कोविड  टिका लगाया गया है।कोविड टिकाकरण टीम में शामिल एएनएम मोना कुमारी...
डीएम के आदेश के 7वें दिन रक्सौल में लागू हुआ वन वे ट्रॉफिक सिस्टम,विधायक के निर्देश पर ठेकेदार भारी!

डीएम के आदेश के 7वें दिन रक्सौल में लागू हुआ वन वे ट्रॉफिक सिस्टम,विधायक के निर्देश पर ठेकेदार भारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश के अनुपालन में एक सप्ताह लग गए।पिछले 12 अक्टूबर को जारी निर्देश के पूरे एक सप्ताह बाद 19 अक्टूबर को रक्सौल के मुख्य पथ पर वन वे ट्राफिक सिस्टम लागू किया गया।दशहरा मेला में शहर में ट्राफिक सिस्टम पूरी तरह फेल रहा।हालांकि,वन वे सिस्टम को लागू करने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।देखना है कि वन वे सिस्टम 3 दिसम्बर तक लागू रहता है,या पहले ही यह फेल हो जाता है। वैसे,मंगलवार को डीसीएलआर राम दुलार राम, व नगर परिषद के नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सतीश रंजन,सीओ विजय कुमार,डीएसपी चन्द्र प्रकाश, इंस्पेक्टर शशि भूषण ठाकुर आदि के देख रेख में वन वे सिस्टम को लागू किया गया है।इसके लिए उन्होंने सड़क पर घण्टों कैम्प किया ।बाटा चौक व कोइरी टोला में बैरियर लगा कर पुलिस बल ने निगरानी शुर...
नकरदेई पंचायत के बूथ संख्या 7 पर जाने वाला मार्ग टूटान व जल जमाव से प्रभावित,हो सकती है परेशानी

नकरदेई पंचायत के बूथ संख्या 7 पर जाने वाला मार्ग टूटान व जल जमाव से प्रभावित,हो सकती है परेशानी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk )।सड़क कीचड़मय होने से नकरदेई पंचायत के बूथ संख्या सात पर आवागमन में परेशानी हो सकती है।यह बूथ नवसृजित विद्यालय नकरदेई में स्थित है। नकरदेई गांव के मुख्य पथ से पश्चिम जानेवाली सड़क बाढ़ से दो जगह टूट गयी है।उक्त सड़क में ही दो जगह क्रमशः तीस व चालीस फिट टूटी हुई है।टूटे सड़कों पर कीचड़ के साथ ही दो-तीन फीट जलजमाव भी है।इस स्थिति में पांचवें चरण के होनेवाले चुनाव में मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ सकते है।बूथ पर मतदानकर्मियों व निरीक्षण करनेवाले मतदान पदाधिकारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।यह बूथ बंगरी नदी के से पूर्व स्थित है।इस वर्ष आई बाढ़ से उक्त पथ क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय ग्रामीण बताते है कि निवर्तमान मुखिया अनिल कुमार गिरी के गांव में यह बूथ स्थित है।जो इस वर्ष आई प्रलयंकारी बाढ़ में क्षतिग्र...
रक्सौल के सिसवा गांव में करंट लगने से एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

रक्सौल के सिसवा गांव में करंट लगने से एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल(vor desk)।रक्सौल प्रखंड के सिसवा पंचायत के बाजार टोला गाँव में सोमवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे एक मुर्गी फार्म स्थित नंगे बिजली तार से करंट लगने के कारण पन्नालाल राय की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि दुसरा अशोक राय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी ।ग्रामीण शव देखने उमड़ पड़े। ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल बिजली आपूर्ति कटवा कर घायल को ईलाज के लिए रक्सौल ले जाया गया जहाँ उसकी स्थिति चन्तिाजनक बनी हुयी है।घटना की पुष्टि रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना उस वक्त घटी जब वे दोनों मुर्गी फार्म के बगल के अपने खेत से लौट रहे थे। मुर्गी फार्म के पिछे सियार से सुरक्षा के ल...
कांग्रेस नेता राम बाबू यादव कुशेश्वर स्थान क्षेत्र के प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे कैम्पिंग,पार्टी ने दी जिम्मेवारी

कांग्रेस नेता राम बाबू यादव कुशेश्वर स्थान क्षेत्र के प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे कैम्पिंग,पार्टी ने दी जिम्मेवारी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। बिहार में दो सीटों के लिए चुनाव होने जा रहा है। जिसमे पहला कुशेश्वरस्थान एवं दूसरा तारापुर है। जिसको लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के निर्देश पर कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में जीत सुनिश्चित करने हेतु बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की तरफ से एक कमिटी का गठन किया गया है।इस कमिटी में रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। इसके तहत पार्टी ने कांग्रेस नेता रामबाबू यादव को दायित्व का भार देते हुए उनको कुशेश्वरस्थान क्षेत्र के प्रभारी डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद एवं सह प्रभारी कौकब कादरी कार्यकारी अध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित कर चुनाव गतिविधि में अपनी सक्रियता सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी दी है।इस बाबत अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री यादव ने कहा कि पूरी...
रक्सौल के सिसवा गांव में जमीन के विवाद में बड़े भाइ ने ली छोटे भाई की जान,जांच शुरू

रक्सौल के सिसवा गांव में जमीन के विवाद में बड़े भाइ ने ली छोटे भाई की जान,जांच शुरू

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।प्रखण्ड के सिसवा पंचायत के वार्ड 1 में दो सहोदर भाइयों के बीच जमीन को ले कर हुई हिंसक झड़प में दीना यादव की मौत हो गई। बताया गया कि बीते दो दिनों से आपस मे जमीन व सम्पति के हिस्सेदारी को ले कर विवाद चल रहा था।निर्माण के लिए इंट मंगाया गया।जिसके बाद विवाद बढ़ गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जोखू राय ,भैरव राय,,बद्री राय ,सन्तोष, रवीता आदि ने बांस से प्रहार कर दिया।जिसके बाद दीना यादव गम्भीर जख्मी हो गए।जिनकी उपचार के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई। जोखू राय बड़ा भाई बताये गये हैं,जिनके पास दीना यादव हिस्सा लगाने की मांग करने गए थे। घटना की सूचना पर रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।वहीं,जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है।आरोपियों की तलाश जारी ह...
अम्बेडकर ज्ञान मंच का चौथा स्थापना दिवस मना,भ्रांतियों-कुरीतियों व अंधविश्वास को जड़ से मिटाने का लिया गया संकल्प!

अम्बेडकर ज्ञान मंच का चौथा स्थापना दिवस मना,भ्रांतियों-कुरीतियों व अंधविश्वास को जड़ से मिटाने का लिया गया संकल्प!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।शहर के एक आवासीय होटल में गुरुवार को अंबेडकर ज्ञान मंच के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन संस्थापक मुनेश राम,अध्यक्ष रविन्द्र कुमार,संरक्षक राजेन्द्र राम,जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता,वार्ड पार्षद प्रेमचन्द्र कुशवाहा, पत्रकार दीपक कुमार,विपिन कुशवाहा, सैफुल आजम,चन्द्रकिशोर पाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस समारोह में उपस्थित मंच के सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।वक्ताओं ने मंच के सामाजिक कार्यो व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक क्षेत्रों में किये गए योगदानों की जमकर सराहना की। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों और कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि मंच का गठन बहुजन समाज में जन्मे संत गुरु महापुरुषों के विचारधारा पर आधारित समाज की स्थाप...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!