Friday, November 22

नेपाल

‘अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार’ से नवाजे गए बीरगंज के पत्रकार चन्द्र किशोर,मिल रही बधाई!

‘अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार’ से नवाजे गए बीरगंज के पत्रकार चन्द्र किशोर,मिल रही बधाई!

नेपाल, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल व सीमा क्षेत्र के जाने माने पत्रकार चन्द्र किशोर को पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए 'अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार 'से नवाजा गया है।यह सम्मान 'सेंटर फॉर सोसियो कल्चर इंटरैक्शन(एससीएससीआई ) 'की स्विट्जरलैंड व भारत के मदुरैई इकाई द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया है। स्विट्जरलैंड की माया कोइने' व भारत के एकता परिषद संस्था के संस्थापक राज गोपाल पिभी ने 1996 में इस सम्मान की शुरुआत की थी। इस बार यह' माजा कोइने' पुरस्कार समाजिक पत्रकारिता के लिए बीरगंज के वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र किशोर को प्रदान किया गया है।बता दे कि 53 वर्षीय चन्द्र किशोर विगत तीन दशक से सक्रिय पत्रकारिता में हैं।वे भारत-नेपाल मैत्री के लिए भी कार्यरत रहे हैं।जबकि, थाई लैंड के शांति अभियान कर्ता हंस वान विलेनधार्ड व श्री मति वलपपा विलेनधार्ड व भारत के विक्रम नायक को भी यह पुरस्कार प्रदान ...
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 21अगस्त को नेपाल दौरे पर,रिश्तों की मजबूती पर होगी चर्चा!

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 21अगस्त को नेपाल दौरे पर,रिश्तों की मजबूती पर होगी चर्चा!

नेपाल, सीमांचल
काठमांडू।( vor desk )।भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 21 अगस्त को नेपाल दौरे पर पहुचेंगें।जहां,नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की लंबे समय से प्रतीक्षित पांचवी बैठक पर चर्चा होगी। इसमे सितम्बर में पीएम मोदी के सम्भावित नेपाल दौरे को ले कर चर्चा हो सकती है।बताया गया कि उक्त बैठक तीन साल बाद हो रही है।जहां नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा और समीक्षा करने के लिए भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बैठेंगे। हालांकि, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इस एजेंडे में कुछ नए मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। बता दे कि मई में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के बहुमत से सत्ता में लौटने के बाद विदेश सचिव से सेवा निवृत्त हुए जय शंकर को विदेश मंत्री बनाया गया।इसके बाद से यह भारत की पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी। विदेश मंत्री पद पर जयशंकर आने के बाद से ही ...
नेपाल में विमान दुर्घटना में चार की मौत,मरने वाले में दो नेपाल पुलिस के अधिकारी शामिल!

नेपाल में विमान दुर्घटना में चार की मौत,मरने वाले में दो नेपाल पुलिस के अधिकारी शामिल!

नेपाल
रक्सौल।( Vor desk )। नेपाल में उड़ान भरने के दौरान विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुलिस सहायक निरीक्षक शामिल हैं। दुर्घटना नेपाल के लुक्ला में रविवार की सुबह हुई। इस बाबत नेपाल के सोलुखम्बू के जिला अधिकारी नागेंद्र राणा ने बताया कि विमान दुर्घटना में दो पुलिस अधिकारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, पायलट सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई गई है। जानकारी के अनुसार, समिट एयर के नाइन एनएएमएच कलसाइन विमान ने तेंजिंग हिलरी स्थल से रामेछाप के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना किन कारणों से हुई इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वहां पर हड़कंप मच गया। दुर्घटना में मरने वाले सहायक पुलिस निरीक्षकों में रामबहादुर खड़का व रुद्रबहादुर श्रेष्ठ के अलावा सह...
814 ग्राम तस्करी के सोना के साथ नेपाल एयरपोर्ट पर चार भारतीय नागरिक को पुलिस ने पकड़ा

814 ग्राम तस्करी के सोना के साथ नेपाल एयरपोर्ट पर चार भारतीय नागरिक को पुलिस ने पकड़ा

नेपाल
रक्सौल।(vor desk )। नेपाल की राजधानी काठमाण्डू स्थित अंतराष्ट्रीय विमान स्थल पर पांच किलो 814 ग्राम सोना के साथ चार भारतीय को अवैध रूप से सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बैंकांक से थाई एयरवेज से काठमाण्डू पहुचने पर सुरक्षाकर्मियों ने जाच के क्रम में सोना बरामद किया है। इस संबंध में एयरपोर्ट के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कोइराला ने बताया कि गुरुवार की देर शाम लगभग 8 बजे थाई एयरवेज से जतिन जैन,सुनीता जैन, बिविता गर्ग सहित सरिता जैन काठमाण्डू पहुची ।जांच पड़ताल के क्रम में उनके पास से पांच किलो 814 ग्राम सोना जप्त किया। इस संबंध में कोइराला ने बताया कि अवैध रूप से सोना लाने के पीछे क्या मकसद है? भारत मे चल रहे लोकसभा चुनाव में कही सोना के माध्यम से किसी को लाभ पहुचने का इरादा तो नही है । इन मसलो पर गहन जांच चल रही है।( रिपोर्ट:गणेश शंकर ) ...
चक्रवात से तबाही व मौत के बाद नेपाल के पीएम केपी ओली पहुचे बीरगंज नारायणी हॉस्पिटल!

चक्रवात से तबाही व मौत के बाद नेपाल के पीएम केपी ओली पहुचे बीरगंज नारायणी हॉस्पिटल!

नेपाल
सीएम लाल बाबू राउत ने की घोषणा "मृतक के परिजनो को ₹ 3 लाख व घायलों का होगा उपचार *********************** रक्सौल।( Vor desk )।नेपाल में रविवार का दिन भयंकर आपदा लेकर आया। रविवार को सीमा क्षेत्र के विभिन्‍न हिस्‍सों में हुई बारिश और भयंकर तूफान ने भारी तबाही मचाई है। नेपाल की सेना के प्रवक्‍ता यम प्रसाद ढकाल ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में 35 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं 400 अन्य घायल हो गए। नेपाल की सेना के प्रवक्‍ता यम प्रसाद ढकाल ने बताया कि सेना के 2 एमआई17 हेलीकॉप्‍टरों को स्‍टैंडबाइ पर रखा गया है। यदि कोई बड़ी आपात स्थिति बनती है तो इन्‍हें प्रयोग किया गया है। वहीं सिमरा में एक स्‍काई ट्रक को तैयार रखा गया है। प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने के लिए 100 से अधिक सेना के जवानों को भेजा गया है। राहत एवं बचाव का काम जारी है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रवि...
केडिया अपहरण कांड में बबलू पासवान व विजय महतो नेपाल के बीरगंज पुलिस की हिरासत में

केडिया अपहरण कांड में बबलू पासवान व विजय महतो नेपाल के बीरगंज पुलिस की हिरासत में

नेपाल
रक्सौल/बीरगंज।(vor desk )।नेपाल के वीरगंज के उद्योगपति और केडिया ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकारी निदेशक सुरेश केडिया अपहरणकाण्ड के मामले में मुख्य योजनाकार के रूप में चिह्नित बबलू पासवान समेत विजय कुमार महतो को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इसकी पुष्टि शक्रवार को नेपाल के पर्सा जिला के एसपी रेवती ढकाल ने की।उन्होंने बताया कि रक्सौल निवासी बबलू पासवान व रक्सौल के हरनाही निवासी विजय कुमार महतो को पर्सा जिला के छिपहर माई गावँ पालिका वार्ड पांच अंगतर्गत भीष्वा इलाके से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी विशेष सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने गुरुवार को की गई ।उनके मुताबिक, महतो पर अपहरण के बाद गाड़ी चला कर भागने का आरोप है। दोनो को पुलिस काफी दिनों से तलाश रही थी।ये सीमा क्षेत्र में छुप छुप कर बचते आ रहे थे।इनके समय समय पर नेपाल आने की सूचना मिल रही थी। उन्होंने बताया कि दोनों को आवश्यक करव...
नेपाल के पर्यटन मंत्री रबिन्द्र अधिकारी समेत छह लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत!

नेपाल के पर्यटन मंत्री रबिन्द्र अधिकारी समेत छह लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत!

नेपाल
काठमांडू।(vor desk )। नेपाल के पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र ताप्लेजुंग ज़िले में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से नेपाल के पर्यटन एवं नागर विमानन मंत्री रबींद्र अधिकारी और छह अन्य लोगों की मौत हो गई. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. द हिमालयन टाइम्स ने एयर डेस्टिनी के एक अफसर के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग दुर्घटना में मारे गए. इनमें पायलट प्रभाकर केसी भी शामिल हैं. एयर डेस्टिनी हेलीकॉप्टर एएस350 में 39 वर्षीय पर्यटन मंत्री रबींद्र अधिकारी के अलावा, नेपाल के प्रतिष्ठित नागर विमानन और आतिथ्य उद्यमी आंग त्सरिंग शेरपा, सुरक्षा अधिकारी अर्जुन घिमिरे, नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव युबराज दहल, नेपाल नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल बीरेंद्र श्रेष्ठ, सीएएएन इंजीनियर ध्रुब दास भोछिभया और पायलट प्रभाकर केसी सवार थे. हादसे में...
एम्बेसी ने नेपाल में कार्यरत भारतीय प्राध्यापकों की रिटायरमेंट संबंधी सुविधाओं पर लिया संज्ञान

एम्बेसी ने नेपाल में कार्यरत भारतीय प्राध्यापकों की रिटायरमेंट संबंधी सुविधाओं पर लिया संज्ञान

नेपाल
रक्सौल।( Vor desk )।गत गुरुवार को त्रिभुवन विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत भारतीय प्राध्यापकों की रिटायरमेंट संबंधी सुविधाओं के संबंध में काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास के एजुकेशन सेक्रेटरी श्री सी. पी. सिंह ने प्रो. डा. स्वयंभू शलभ के साथ बातचीत की। श्री सिंह ने कहा कि वे इस विषय को नेपाल सरकार एवं त्रिभुवन विश्वविद्यालय के समक्ष रखेंगे। साथ ही वीरगंज के कांसलेट जेनेरल भी भारतीय प्राध्यापकों के इस मामले में पहल करेंगे। डा. शलभ ने भारतीय प्राध्यापकों की सेवा एवं रिटायरमेंट संबंधी सुविधाओं के संबंध में पीएमओ में अपील दर्ज की थी जिसके आलोक में एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री द्वारा यह कदम उठाया गया है। डा. शलभ ने बताया कि त्रिभुवन विश्वविद्यालय के अंतर्गत नेपाल अधिराज्य के विभिन्न कॉलेजों में करीब 90 की संख्या में भारतीय प्राध्यापक 25 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं लेकि...
नेपाल पुलिस ने बीरगंज बॉर्डर पर पिस्टल व कारतूस के साथ एस्कार्पियो सवार तीन भारतीय को पकड़ा!

नेपाल पुलिस ने बीरगंज बॉर्डर पर पिस्टल व कारतूस के साथ एस्कार्पियो सवार तीन भारतीय को पकड़ा!

नेपाल, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।बीरगंज बॉर्डर पर अवैध हथियार के साथ तीन भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। वीरगंज कस्टम एरिया से जांच के दौरान सशस्त्र सुरक्षा बल ने तीनो को गिरफ्तार किया।इसकी जानकारी देते हुए सशस्त्र सुरक्षा बल निरीक्षक पदम बहादूर खड़का ने बताया की गिरफ्तार होनेवाले में पूर्वी चम्पारण के रामगढ़वा बाजार निवासी 27वर्षीय अवध बिहारी प्रसाद को आरपी223659 नंबर के 7 दशमलव 65एमएल को पिस्तौल और उसमें प्रयोग होनेवाला आठ राउण्ड गोली और दो मैग्जीन के साथ गिरफ्तार किया ।उनके साथी रामगढ़वा निवासी उमेश प्रसाद गुप्ता और स्कार्पियों चालक ओमप्रकाश पासवान को सफेद रंग के भारतीय नंबर के स्कार्पिओ संख्या बीआर 05पी ए6177 के साथ गिरफ्तार किया गया।इस बाबत पर्सा जिला एक एसपी रेवती ढकाल ने बताया कि किसी भी विदेशी व्यक्ति को हथियार के साथ नेपाल प्रवेश की अनुमति नही है।यदि कोई इस नियम को तोड़ता है।तो कार्रवाई तय ह...
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!