वीरगंज बॉर्डर पर बन रहा एक हजार लोगों को कोरेण्टाईन करने की क्षमता वाला होल्डिंग सेंटर!
रक्सौल।( vor desk )।कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए नेपाल के वीरगंज बॉर्डर पर कोरेंटाइन सेवा उपलब्ध कराने हेतु होल्डिंग सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।इस होल्डिंग सेंटर का निर्माण रक्सौल-वीरगंज मुख्य मार्ग पर इनरवा में अवस्थित नेपाली कस्टम के गोदाम एरिया में किया जा रहा है।इसमे भारत से वीरगंज बॉर्डर हो कर आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच के बाद संक्रमित पाए जाने के उपरांत 10 से 14 दिन तक कोरेन्टीन किया जा सकेगा।इस पर करीब 28 करोड़ की लागत आएगी।वहीं,एक हजार लोगों के रहने,खाने व निःशुल्क चिकित्सा सेवा आदि की सुविधा मिल सकेगी।फिलवक्त इस होल्डिंग सेंटर में एक प्रशासनिक भवन,एक सेंट्रल किचन,20 हॉल समेत कुल 22 भवन निर्मित हो रहा है।एक कोरेन्टीन हॉल में 50 लोग रह सकेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक,देश को संक्रामक रोग या कोरोना महामारी से बचाने के लिए नेपाल सरकार ...