एसएसबी व बचपन बचाओ आंदोलन ने दो लड़कियों को तस्करों से बचाया,नेपाल की संस्था को सौंपा
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल शहर के मुख्य पथ स्थित फ्रिक्सिंग पोस्ट के पास से दो नेपाली लड़कियों को अलग अलग समय पर तस्करों के शिकंजे से बचा कर एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम ( रक्सौल ) व बचपन बचाओ आंदोलन व चाइल्ड लाइन के वोलेंटियर्स के द्वारा नेपाल पुलिस के जरिये नेपाली संस्था मैती नेपाल के सरंक्षण में सौंपा गया ।साथ ही लोकल एनजीओ बचपन बचाओ आन्दोलन व् चाईल्ड लाइन केयर सब सेंटर द्वारा विशेष काउंसिलिंग भी की गयी।
एसएसबी कमाण्डेन्ट प्रियवर्त शर्मा के विशेष निर्देश पर रविवार के सायंकाल में एएचटीयू टीम ने दो नेपाली निर्भयाओं को तस्करों के हाथो में जाने से बचा लिया। एएचटीयू टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में दोनो लड़कियों को रेस्क्यू किया गया।
टीम ने पाया कि एक लड़की निर्भया उम्र(24 साल) अनावश्यक इधर उधर भटक रही है तथा फ़ोन पर किसी के साथ परेशान लग रही है ।...