Monday, November 25

नेपाल

एसएसबी व बचपन बचाओ आंदोलन ने दो लड़कियों को तस्करों से बचाया,नेपाल की संस्था को सौंपा

एसएसबी व बचपन बचाओ आंदोलन ने दो लड़कियों को तस्करों से बचाया,नेपाल की संस्था को सौंपा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल शहर के मुख्य पथ स्थित फ्रिक्सिंग पोस्ट के पास से दो नेपाली लड़कियों को अलग अलग समय पर तस्करों के शिकंजे से बचा कर एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम ( रक्सौल ) व बचपन बचाओ आंदोलन व चाइल्ड लाइन के वोलेंटियर्स के द्वारा नेपाल पुलिस के जरिये नेपाली संस्था मैती नेपाल के सरंक्षण में सौंपा गया ।साथ ही लोकल एनजीओ बचपन बचाओ आन्दोलन व् चाईल्ड लाइन केयर सब सेंटर द्वारा विशेष काउंसिलिंग भी की गयी। एसएसबी कमाण्डेन्ट प्रियवर्त शर्मा के विशेष निर्देश पर रविवार के सायंकाल में एएचटीयू टीम ने दो नेपाली निर्भयाओं को तस्करों के हाथो में जाने से बचा लिया। एएचटीयू टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में दोनो लड़कियों को रेस्क्यू किया गया। टीम ने पाया कि एक लड़की निर्भया उम्र(24 साल) अनावश्यक इधर उधर भटक रही है तथा फ़ोन पर किसी के साथ परेशान लग रही है ।...
नेपाल के वीरगंज स्थित स्टील फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट की घटना में 14 भारतीय  सहित कुल 15 मजदूर झुलसे

नेपाल के वीरगंज स्थित स्टील फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट की घटना में 14 भारतीय सहित कुल 15 मजदूर झुलसे

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
*घायल भारतीय मजदूर बिहार,यूपी व उड़ीसा के ,इलाज जारी रक्सौल।( vor desk )।नेपाल के पर्सा जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर स्थित सर्वोत्तम स्टील प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में लोहा का कचरा गलाने वाले बॉयलर में हुई विस्फोट व आगलगी की घटना में 14 भारतीय कामगार सहित कुल 15 लोग झुलस गए। जिसमे से 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। सभी का इलाज स्थानीय हॉस्पिटल में चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक,गुरुवार के दिन में करीब 1 बजे फैक्ट्री के गैस प्लांट में अवस्थित बॉयलर में तेज आवाज के साथ विस्फोट की घटना इलाका दहल गया। घटना से फैक्ट्री में आग भी लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फायरबिग्रेड के दस्ते पहुंच गए। फैक्ट्री में हुई आगलगी पर जल्द ही काबू पा लिया गया ।पर कई कामगार बुरी तरह झुलस गए व जख्मी हो गए।तड़पते स्थिती में उन्हें वीरगंज स्थित नारायणी व्योधा हॉस्पिटल लाया गया।जहां ...
नेपाल रोटरी क्लब दिव्यांगो को प्रदान करेगा कृत्रिम पैर व जुते,रक्सौल प्रशासन ने की बैठक!

नेपाल रोटरी क्लब दिव्यांगो को प्रदान करेगा कृत्रिम पैर व जुते,रक्सौल प्रशासन ने की बैठक!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल के रोटरी क्लब शाखा बीरगंज के द्वारा दिव्यांग और जरुरतमंद लोगो को जूता, कृत्रिम पैर व ट्राई साइकल आदि निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।जिसके लिए शिविर का आयोजन करने की योजना है।इसको लेकर शनिवार को अनुमण्डल कार्यालय में रक्सौल एसडीओ आरती के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे वैसे जरुरतमंद और दिव्यांग को चिन्हित करने व उनके बीच जागरूकता अभियान एवं प्रचार प्रसार करने का निर्णय हुआ,ताकि उन्हें लाभ मिल सके।नेपाल रोटरी क्लब ने इसके लिए सहयोग मांगा।तब यह बैठक हुई,जिसमे रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी इसमे शामिल रहे। बैठक में स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह , जदयू की जिला महासचिव उषा श्रीवास्तव समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए।बताया गया कि रक्सौल अनुमण्डल में ऐसे दिव्यांग व्यक्तियों को चिन्हित कर बहुत जल्द उन्हें आर्टिफिशि...
एसएसबी ने नेपाली ट्रक पर लदे 140 किलो गांजा के साथ दो को पकड़ा,मामले की छान बिन शुरू

एसएसबी ने नेपाली ट्रक पर लदे 140 किलो गांजा के साथ दो को पकड़ा,मामले की छान बिन शुरू

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor deek )।कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए नेपाल सरकार द्वारा अपने पड़ोसी देश (भारत/चीन)की सीमा को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से केवल मालवाहक गाड़ियों के ही नेपाल आने जाने की छूट है। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह इसी मालवाहक गाड़ियों का लाभ लेकर नेपाल से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं।गाड़ियों में गुप्त तहखाना बना कर तस्करी की जा रही है। जिसका खुलासा बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल अनुमण्डल की सीमा सुरक्षा में लगे एस एस बी के 47 बटालियन ने किया है।बताया गया है कि बाईपास सड़क पर उक्त गाँजा की डिलीवरी करने की योजना थी।इसी बीच बीती रात्रि अभियान के तहत तस्करों को दबोचा गया। एसएसबी के कमाण्डेन्ट प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना पर शहर के लक्ष्मीपुर - बाईपास रोड से एक नेपाली ट्रक को घेराबंदी कर रोका गया।जांच में ट्र...
वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने की रक्सौल से सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की मांग!

वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने की रक्सौल से सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की मांग!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ सत्याग्रह व मिथिला एक्सप्रेस को क्रमशः दरभंगा और सीतामढ़ी से चलाने की कथित योजना को ले कर चिंतित है।संघ के पदाधिकारीयों का कहना है कि सीमाई क्षेत्र की जनता के हित मे यह कदम उचित नही।संघ के उपाध्यक्ष माधव राजपाल का कहना है कि रक्सौल से इन दोनो ट्रेन के चलने से नेपाल के नागरिको को भी सुविधा है।हम लगातार सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जन भावनाओ को समझने की जरूरत है।सत्याग्रह व मिथिला एक्सप्रेस को रक्सौल से ही परिचालित किया जाना चाहिए। इस बीच,संघ के एक शिष्ट मंडल ने पश्चिम चम्पारण के सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल से मंगलवार को मिल कर रक्सौल से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चलाने व रक्सौल एयरपोर्ट को सुचारू कर उड़ान सेवा शुरू करने की मांग भी की । संघ ने रक्सौल बॉर्डर पर गेटवे ...
सांसद डॉ संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया रक्सौल में लाइट ओवर ब्रिज का उद्घाटन!

सांसद डॉ संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया रक्सौल में लाइट ओवर ब्रिज का उद्घाटन!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारत- नेपाल सीमा की महत्वपूर्ण व अंतर्राष्ट्रीय सड़क जो सीधा काठमांडू और दिल्ली को जोड़ती है ,जहाँ रक्सौल- बीरगंज के बीच रेलवे बैरियर( रेल गुमटी ) होने के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी। इसी से निजात पाने के लिए रक्सौल में लाइट ओवर ब्रिज की परिकल्पना की गई थी।जो विगत 2 वर्षों के लंबे समयावधि में बनकर तैयार हुआ ।जिस पर 6.18 करोड़ की लागत आई।यह लाइट 322 मीटर लंबा व 3 मीटर चौड़ा है।मंगलवार को उक्त लाइट ओवरब्रिज का उद्घाटन एक समारोह के बीच पश्चिम चंपारण के सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल और स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम जफर आलम ने संयुक्त रुप फीता काट कर किया।साथ ही शीलापट्ट का भी अनावरण किया गया।वहीं,सांसद व विधायक ने समर्थकों के साथ उक्त लाइट ओवर ब्रिज पर चढ़ कर खुद जायजा लिया। रक्सौल स्टेशन परिसर में आय...
नेपाल पुलिस ने स्वर्ण एवं चांदी आभूषण के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा!

नेपाल पुलिस ने स्वर्ण एवं चांदी आभूषण के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
वीरगंज।(vor desk )।इंडो- नेपाल बॉर्डर पर सोना- चांदी की तस्करी धड़ल्ले जारी है।इसी क्रम में पर्सा जिला पुलिस ने पर्सा जिला के जगरनाथ पुर वार्ड 2 स्थित सड़क खण्ड से सन्देह के आधार पर भारतीय क्षेत्र की ओर से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को रोक कर जांच की।जिसके पास से काले रंग के बैग को नियंत्रण में ले कर जांच के क्रम में स्वर्ण व चांदी के आभूषण बरामद हुए।पकड़े गए धंधेबाज की पहचान पर्सा जिला के जगरनाथपुर निवासी सोनू कुमार सोनार( 19 वर्ष) के रूप में की गई है।इसकी पुष्टि करते हुए पर्सा जिला के एसपी बेल बहादुर पांडे ने बताया कि चांदी की तरह दिखने वाला 1 किलो 970 ग्राम व सोना के 14.400 मिली ग्राम के आभूषण बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि बरामद आभूषण सहित पकड़े गए धंधेबाज को हिरासत में ले कर आवश्यक कार्रवाई हेतु राजस्व अनुसन्धान विभाग को सौप दिया गया है। ...
पाक में मन्दिर पर हमले को ले कर भड़का विहिप,नेपाल में पाक पीएम इमरान का विरोध, पाकिस्तान का झंडा जलाया

पाक में मन्दिर पर हमले को ले कर भड़का विहिप,नेपाल में पाक पीएम इमरान का विरोध, पाकिस्तान का झंडा जलाया

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में श्री सिद्धि विनायक मंदिर तोड़े जाने से नाराज विहिप व अन्य हिन्दू संगठन वीरगंज(नेपाल )( vor desk)।पाक में हिन्दू मन्दिर में तोड़ फोड़ को ले कर नेपाल में विश्व हिंदू परिषद ने मोर्चा खोल दिया है। नेपाल के वीरगंज में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने जम कर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की है।हिन्दू नेताओं ने पाकिस्तान के झंडा को जलाते हुए विरोध-प्रदर्शन के साथ जम कर नाराजगी व्यक्त की है।साथ ही पाक के प्रधान मंत्री इमरान खान की तस्वीर के साथ नगर परिक्रमा कर खूब नारेबाजी भी की।इसमे हिंदुओं पर आक्रमण बन्द करो,मन्दिर पर हमला बन्द करो,दोषी के खिलाफ कार्रवाई करो,हिन्दू एकता जिंदाबाद जैसे नारे बुलंद हुए। बताया गया है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भोंग बाजार में स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गुरुवार को तोड़-फोड़ की घटना हुई थी।जिसको ले कर नेपाल के हिंदूवादी स...
मैत्री पुल के नेपाली हिस्से की मरम्मती शुरू,बॉर्डर पर सिक्स लेन सड़क के साथ सौंदर्यीकरण की योजना !

मैत्री पुल के नेपाली हिस्से की मरम्मती शुरू,बॉर्डर पर सिक्स लेन सड़क के साथ सौंदर्यीकरण की योजना !

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। सीमावर्ती रक्सौल - वीरगंज को जोड़ने वाले मैत्री पुल के नेपाली हिस्से की मरम्मती वीरगंज प्रशासन द्वारा शुरू कराई गई है।साथ ही सफाई व सौंदर्यीकरण की पहल भी शुरू की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक,हाल ही में एक ओर जहां भारतीय हिस्से की मरम्मती कराई गई है।यह कार्य अभी चल रहा है,जिसके कंस्ट्रक्शन की जिम्मेवारी कंस्ट्रक्टर संजीत सिंह को दी गई है।वहीं,नेपाली प्रशासन व जन प्रतिनिधियो व सामाजिक संगठनों द्वारा सौंदर्यीकरण के संकल्प के तहत इस पूल की मरम्मती शुक्रवार की रात्रि से शुरू कराई गई है।इस पुल के नेपाली हिस्से में कई गढ्ढे बन गए थे,जिससे आये दिन दुर्घटना हो रही थी।पूर्व में पर्सा जिला के सांसद प्रदीप यादव व मेयर विजय सरावगी की पहल पर इसके टूटे हिस्से की ग्रेभलिंग कराई गई थी।लेकिन,वारिश के कारण स्थिति यथावत हो गई।फिर से गढ्ढे बन गए। पिछले दिनों इसका...

रक्सौल में भटक रही नेपाली महिला को स्वच्छ रक्सौल के सहयोग से सुरक्षित भेजा गया नेपाल !

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल से सीमा पार कर रक्सौल शहर में भटक रही एक नेपाली महिला को प्रशासनिक पहल के बाद सुरक्षित नेपाली प्रशासन के हवाले कर दिया गया।अर्द्धविक्षिप्त सी लग रही महिला कुछ भी बताने की स्थिति में नही थी।बावजूद,सामाजिक संगठन के लोगों ने उसे खाना खिला स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया।सूत्रों ने बताया कि उक्त महिला केवल नेपाली भाषा मे बोल रही थी।जो स्पष्ट समझ मे नही आ रहा था।वहीं,ठीक से वह नाम पता भी नही बता पा रही थी।बताया गया कि उसके पीछे असमाजिक तत्वों के लगने के बाद एक सामाजिक संस्था की सूचना पर उसे रक्सौल पुलिस द्वारा नियंत्रण में लिया गया।जिसे शुक्रवार को सुरक्षित नेपाल भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक,स्थानीय लोगों की सूचना के बाद स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह की पहल पर उक्त महिला को रक्सौल थाना लाया गया।जहां उस भूखी महिला को खाना आदि खिलाया गय...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!