Tuesday, November 26

नेपाल

‘पशुपति नाथ-काशी विश्वनाथ अमृत महोत्सव मोटरसाइकिल रैली’ का रक्सौल बॉर्डर पर हुआ भव्य स्वागत!

‘पशुपति नाथ-काशी विश्वनाथ अमृत महोत्सव मोटरसाइकिल रैली’ का रक्सौल बॉर्डर पर हुआ भव्य स्वागत!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
-भारत-नेपाल मैत्री अमर रहे का गुंजा नारा,दल का फूल माला से हुआ स्वागत-अभिनन्दन -भारतीय राजदूतावास द्वारा अमृत महोत्सव पर आयोजित हुई है मोटरसाइकिल रैली रक्सौल।( vor desk)।भारत के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर 'पशुपतिनाथ से काशी विश्वनाथ अमृत महोत्सव मोटरसाइकिल रैली' का रक्सौल बॉर्डर पर भव्य स्वागत हुआ।इस रैली में शामिल करीब 45 भारतीय व नेपाली युवाओं के जत्थे का यहां फूल माला पहना कर अभिनन्दन किया गया।रैली के मैत्री पुल पर पहुंचते ही ' भारत-नेपाल मैत्री अमर रहे'जैसे नारे गुंजित हुए। गुरुवार की शाम करीब छह बजे रक्सौल-वीरगंज मैत्री पुल पर बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य के उप महावाणिज्य दूत तरुण कुमार व सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल समेत रक्सौल के प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की।इस मौके पर कस्टम के सुपरिटेंडेंट आरके सिन्हा, ,इमिग्रेशन के डीएसपी एके पंकज,डी...
नेपाल: छठ पर्व पर पूर्व युवराज्ञी हिमानी शाह ने बीरगंज में की पूजा अर्चना, दी शुभकामनाएं!

नेपाल: छठ पर्व पर पूर्व युवराज्ञी हिमानी शाह ने बीरगंज में की पूजा अर्चना, दी शुभकामनाएं!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
बीरगंज।( vor desk )।नेपाल की पूर्व युवराज्ञी हिमानी शाह ने बीरगंज पहुंच कर छठ पूजा की।काठमांडू से बीरगंज के घरीहरवा पोखरी पहुंची हिमानी करीब चार बजे सिमरा एयरपोर्ट पहुँची।उसके बाद करीब पौने छह बजे बीरगंज पहुंची।एक नम्बर गेट से पूजा परिसर गईं और उसी रास्ते निकल गई।प्रवेश करते समय स्वागत द्वार में उन्होंने पानस में दीप प्रज्वलित किया।हाथ हिला कर समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने सूर्य मंदिर पहुंच कर छठी माता की पूजा अर्चना की।इस मौके पर काफी भीड़ उमड़ी।उनके पहुँचने पर स्वागत में हेलिकॉप्टर से पुष्प व पूर्व राजा-रानी के चित्र अंकित प्रचार सामग्री की वर्षा की गई। दरअसल,नेपाल में राजतंत्र की समाप्ति के बाद पहली बार पूर्व युवराज्ञी हिमानी जनता के बीच छठ पूजा में शामिल होने बीरगंज पहुंची। नेवाड़ समुदाय के राजघराने से पहली बार कोई तराई क्षेत्र में छठ पूजा में शामि...
बीरगंज में छठ पर्व की भव्य तैयारी, पूर्व युवराज्ञी हिमानी शाह करेंगी घरीहरवा पोखरी में छठ पूजा!

बीरगंज में छठ पर्व की भव्य तैयारी, पूर्व युवराज्ञी हिमानी शाह करेंगी घरीहरवा पोखरी में छठ पूजा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
बीरगंज।(नेपाल )।( vor desk )।बिहारियों के महान लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा अब बिहार ही नही अन्य देशों में भी बड़े श्रद्धा से मनाया जाता है ।बिहार के मूल वासी के साथ अन्य देशों के श्रद्धालु भी भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करते है।इसमे पड़ोसी देश नेपाल भी शामिल है,जहां श्रद्धा व भव्यता के बीच छठ पूजा होती है। बिहार से सटे पर्सा जिला में भी बड़ी ही धूमधाम से छठ मनाया जा रहा है । बीरगंज के घडीहरवा पोखरी के बीचों बीच सूर्य देव की मूर्ति स्थापित है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्क देते है । इस बार पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह की पतोहू व पूर्व युवराज्ञी हिमानी शाह भी पूजा अर्चना को लेकर यहां आ रही हैं।उनके आगमन पर स्वागत में बुधवार की शाम पुष्पवर्षा का कार्यक्रम है।हिमानी शाह के छठ पूजा करने को ले कर शानदार तैयारी की गई है। उनके कार्यक्...
वीरगंज पुलिस ने 20 लाख रुपये नेपाली मुद्रा के साथ एक हुंडी कारोबारी को पकड़ा !

वीरगंज पुलिस ने 20 लाख रुपये नेपाली मुद्रा के साथ एक हुंडी कारोबारी को पकड़ा !

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल पुलिस ने छठ पर्व को ले कर बॉर्डर  पर सुरक्षा बढ़ा दी है।इसी क्रम में वीरगंज पुलिस टीम ने 20 लाख रुपये नेपाली मुद्रा के साथ एक युवक को गिरफ़्तार किया है।पुलिस ने उसे उसे हुंडी कारोबारी बताते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी।इसी बीच बाइक पर जा रहे युवक को शक के आधार पर रोका गया।जांच।में ऊक्त रकम बरामद हुई।इसकी पुष्टि करते हुए पर्सा जिला के डीएसपी ओम प्रकाश खनाल ने बताया कि वीरगंज के घण्टा घर से आदर्श नगर की ओर जा रहे एक बाइक सवार को रोक कर जांच की गई,जिंसमे ऊक्त रकम बरामद हुआ।पकड़े गए युवक की पहचान बारा जिला के विश्रामपुर वार्ड 5 नकटुवा निवासी चन्दन  कुमार साह(  31 वर्ष)के रूप में की गई है।उन्होंने बताया कि बरामद रुपये का वैध स्तोत्र नही बताने के बाद इसे हुंडी की रकम मानते हुए बैंक तथा वित्तिय अधिनियम के तहत ...
सरिसवा नदी छठ पर्व पर भी रह गई काली-मैली, रक्सौल के छठ व्रतियों में गहरा आक्रोश!

सरिसवा नदी छठ पर्व पर भी रह गई काली-मैली, रक्सौल के छठ व्रतियों में गहरा आक्रोश!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।छठ पर्व पर भी अति प्रदूषित सरिसवा नदी काली व मैली रह गई।खरना यानी मंगलवार को भी नेपाल की ओर से स्वच्छ जल प्रवाहित नही हो सका।पहले करीब सात दिन पहले साफ जल प्रवाहित करने की पहल हो जाती थी।लेकिन,बुधवार को सझीया घाट है,पर ,साफ जल प्रवाहित होने के आसार छीन हो गए हैं। इस कारण व्रतियों की चिंता बढ़ गई है कि छठ कैसे होगा?अर्ध्य कैसे दिया जाएगा? छठ व्रती किरण देवी,रीना देवी,चंचल सिंह ने सवाल खड़े किए कि -नाला बने इस नदी के जल में छठ कैसे करें?क्या यह व्रत के लायक है?जिस जल को जानवर भी नही पीते।बदबू ऐसे,की खड़े नही हो सकते।आखिर अर्ध्य कैसे देंगे?नदी में स्नान के लिए डुबकी कैसे लगाएंगे?बता दे कि इस स्थिति के बाद व्रती घर अथवा दूसरी जगह पर छठ करने की योजना में हैं। जानकार बताते हैं कि वीरगंज में औधोगिकरण के कारण करीब तीन दशक से यह नदी प्रदूषित है।हर बार करी...
नेपाल प्रशासन को पत्र लिख कर डीएम ने किया छठ पर्व पर सरिसवा नदी में स्वच्छ जल प्रवाहित करने  का आग्रह

नेपाल प्रशासन को पत्र लिख कर डीएम ने किया छठ पर्व पर सरिसवा नदी में स्वच्छ जल प्रवाहित करने का आग्रह

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल के परवानीपुर के राम बाण से निकलने वाली सरिसवा नदी रक्सौल से गुजररते हुए सिकरहना नदी में मिल जाती है।यह नदी प्रदूषित है।प्रदुषण मुक्ति के लिए लगातार आवाज उठती रही है,लेकिन,निदान कोसो दूर दिखता है।सबसे ज्यादा परेशानी छठ व्रतियों को होता है।क्योंकि,सरिसवा नदी किनारे रक्सौल शहर के 80 प्रतिशत से भी ज्यादा छठ व्रती पूजा करते है। यहां की प्रमुख घाट आश्रम रोड छठिया घाट, भखुवा ब्रम्ह स्थान, कस्टम पुल स्थित घाट, बाबा मठिया नागा रोड, त्रिलोकी मंदिर घाट है। सबसे ज्यादा भीड़ आश्रम रोड छठिया घाट, बाबा मठिया छठ घाट पर होती है। यह सभी घाट सरिसवा नदी के किनारे है। नेपाल के कल कारखानों से निकलने वाले जहरीले पानी से सरिसवा नदी दूषित हो जाती है। रक्सौल की जनता के द्वारा सरिसवा नदी के पानी को स्वच्छ करने की मांग छठ पर्व पर तेज हो जाती है। हर बार इसके लिए प्रशासन पत्र लिखती है,दो च...
भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा शुरू,22 माह बाद दीपावली की रात रक्सौल से काठमांडू गई बस का  हुआ स्वागत!

भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा शुरू,22 माह बाद दीपावली की रात रक्सौल से काठमांडू गई बस का हुआ स्वागत!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
बिहार और नेपाल के बीच 22 महीनों से बंद थी बस सेवा रक्सौल।(vor desk )।नेपाली नववर्ष और दीपावली के मौके पर भारत-नेपाल के बीच बस सेवा बहाल कर दी गयी है। कोरोना के कारण यह सेवा मार्च 2020 से ही बंद थी। इस सेवा के बहाल होने से दोनों देशों के सीमावर्ती लोगों को बड़ी सौगात मिली है। *दीपावली की रात रक्सौल से नेपाल को रवाना हुई भारत-नेपाल मैत्री बस दीपावली की रात रक्सौल में बस के करीब 9.30 बजे पहुचने पर स्वागत हुआ।मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष प्रो0 उमाशंकर प्रसाद ,केंद्रीय सदस्य एम राम,राकेश कुमार व निगम के एजेंट रामस्वरूप प्रसाद गुप्ता समेत निगम कर्मियों के द्वारा बस चालक मनोज श्रीवास्तव को फूल माला पहनाने के साथ ही मुहं मीठा कराया गया।इसके बाद रक्सौल कस्टम व इमिग्रेशन से क्लियरेंस मिलने के बाद मैत्री बस आतिशबाजी के बीच नेपाल के वीरगंज की ओर रवाना हुई। *सेवा...
नेपाल के पत्रकार रामानन्द गुप्ता के निधन  पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित

नेपाल के पत्रकार रामानन्द गुप्ता के निधन पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित

नेपाल, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल पत्रकार महासंघ प्रदेश न -2 के उपाध्यक्ष रामानन्द गुप्ता के निधन पर नेपाल पत्रकार महासंघ शाखा-पर्सा बिरगंज द्वारा रविवार को श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान पत्रकार स्वर्गीय रामानन्द गुप्ता के तैलय चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धासुमन अर्पित की गई ।श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुवे वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार रामानन्द गुप्ता काफी ब्यवहार कुशल व निर्भीक पत्रकार थे , अपने जीवन काल मे उन्होंने काफी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वहन किया ,वो हमारे बीच नही तो क्या उनकी यादे हमेशा हमारे साथ रहेगी । उनके पुण्य तिथि पर प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। श्रद्धाजंलि सभा में नेपाल पत्रकार महासंघ पर्सा जिला अध्यक्ष के अनूप तिवारी, एनयूजेआई रक्सौल अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा,नेपाल पत्रकार महासंघ के केंद्रीय सचिव दीपेंद्र चौह...
रक्सौल आईसीपी के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार नेपाली युवक की मौत,एक गम्भीर जख्मी

रक्सौल आईसीपी के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार नेपाली युवक की मौत,एक गम्भीर जख्मी

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के बाई पास रोड में आईसीपी के पास एक कनटेनर युक्त ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गई।वहीं,बाइक सवार एक अन्य युवक जख्मी हो गया है।जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक,घटना दोपहर काल मे सोमवार को घटित हुई ।सूत्रों ने बताया कि ट्रक नेपाल जा रहा था,जबकि, नेपाल की ओर से बाइक सवार रक्सौल की ओर आ रहे थे।इसी बीच यह घटना हुई।बताया जा रहा है कि कन्टेनर युक्त ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक नेपाल का नागरिक इंतजा उर्फ इम्तेयाज ( 40 वर्ष ) बताया गया है।जबकि, उसके साथ बाइक पर सवार युवक योगेंद्र यादव गम्भीर जख्मी है।स्थानीय लोगों ने उसे डंकन अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक पर्सा जिला के पोखरिया अंतर्गत चीउटाहाँ का निवासी है।जख्मी युवक बार बार बेहोश ह...
बिना आईडी कार्ड के भारतीय नागरिक नही जा सकते नेपाल,देउबा  सरकार का फरमान जारी!

बिना आईडी कार्ड के भारतीय नागरिक नही जा सकते नेपाल,देउबा सरकार का फरमान जारी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
काठमांडू।/रक्सौल।( vor desk )।नेपाल सरकार ने सीमा व्यवस्थापन व सीमा सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय नागरिकों के अंतराष्ट्रीय सीमा से नेपाल प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है। रविवार को केंद्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री व गृह मंत्री बाल कृष्ण खाड़ ने इस आशय का निर्णय लेते हुए पहचान पत्र अनिवार्य करने के प्रावधान पर हस्ताक्षर कर दिया है।जिसके बाद गृह मंत्रालय ने इसको त्वरित तौर पर लागू करने के लिए सर्कुलर जारी करने की पहल शुरू कर दी है।बताया गया है कि भारतीय नागरिको को आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि जैसे प्रमाण पत्र को नेपाल आते वक्त साथ रखना होगा। बताते चलें कि 1750 किलो मीटर लंबी भारत-नेपाल की खुली सीमा पर आवाजाही बेरोक टोक व निर्बाध रूप से जारी है।कोविड काल मे बॉर्डर बन्द रहने...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!