Monday, November 25

नेपाल

वीरगंज में प्राउड कप टी-20 नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन 

वीरगंज में प्राउड कप टी-20 नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन 

नेपाल, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज  में प्राउड कप वार्ड स्तरीय टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरुवार को महा नगर पालिका के उप प्रमुख इम्तियाज आलम ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए किया।उन्होंने  इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने की चर्चा करते हुए कहा कि नेपाल सरकार से इस बारे में पहल की जायेगी।उन्होंने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।उन्होंने चिंता जताते  हुए कहा कि युवा वर्तमान में नशाखोरी की ओर जा रहे थे और जो समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है। प्राउड कप वार्ड लेवल टी-20 नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में  मुख्य अतिथि समीर मंसूरी , दीपक शाक्य, विशिष्ट अतिथि जनमत पार्टी के परसा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सर्राफ, अतिथि एन.पी. महानगर अध्यक्ष जियालाल शाह आदि मौजूद रहे। ...
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड 31मई को चार दिवसीय दौरे पर आएंगे भारत!

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड 31मई को चार दिवसीय दौरे पर आएंगे भारत!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड आगामी 31मई से 3जून तक भारत के दौरे पर होंगे।वे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर भारत के औपचारिक दौरे पर आ रहे हैं ।उनके साथ नेपाल के पांच मंत्री , स्वकीय सचिव और प्रधान मंत्री की पुत्री गंगा दहाल समेत मंत्री,सचिव,अधिकारी आदि की करीब 88सदस्यीय टोली शामिल रहेगी ।उनका प्रधान मंत्री के तौर पर यह चौथा भारत दौरा होगा।इससे पहले वे वर्ष 2008 के बाद 2016 में दो बार यानी कुल तीन बार भारत दौरे पर आए थे।हालाकि,उनका पहला दौरा 2008में चीन का हुआ था,जो विवादो में रहा था।हालाकि,लौट कर भारत पहुंचे थे।नेपाल के विदेश मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार के पड़ोसी प्रथम नीति के तहत भारत नेपाल संबंध को मजबूती देने और आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए नियमित उच्चस्तरीय भ्रमण की आपसी परंपरा के तहत यह दौरा आयोजित है।मिली जानकारी के म...
पीएम प्रचंड के भारत भ्रमण से दोनों देशों के बीच स्थापित मैत्री संबंध होंगे और प्रगाढ़ : अशोक वैध

पीएम प्रचंड के भारत भ्रमण से दोनों देशों के बीच स्थापित मैत्री संबंध होंगे और प्रगाढ़ : अशोक वैध

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) ।नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल का भारत दौरा होने वाला है, इस दौरे से दोनों देशों के बीच सदियों से स्थापित मैत्री संबंध और भी ज्यादा प्रगाढ़ होगा। उक्त बातें पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए-नेपाल भारत सहयोग मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह बीरगंज नेपाल के प्रमुख उद्योगपति अशोक वैध ने कही। उन्होंने कहा कि नेपाल-भारत के बीच स्थापित मैत्री संबंध का पूरे विश्व में एक अलग ही मिशाल है। ओपन बॉर्डर, हमारी संस्कृति,भाषा, रीति रिवाज, हमारी नदियां, पर्व, धर्म और धार्मिक ग्रन्थ, एवं हमारा खान पान सब एक है। दोनों देश रामायण, गीता, महाभारत का गवाह रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे बीच रोटी-बेटी का प्राचीन संबंध है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि दोनो देश के बीच संयुक्त पर्यटन बोर्ड की स्थापना कर दोनों देश को धार्मिक स्थल से जोड़ने का प्रस्तावित रामायण सर्कि...
भारतीय महावाणिज्यदूतावास द्वारा प्रवासी भारतीयों की शिकायत के समाधान हेतु  कार्यक्रम आयोजित

भारतीय महावाणिज्यदूतावास द्वारा प्रवासी भारतीयों की शिकायत के समाधान हेतु कार्यक्रम आयोजित

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल। (Vor desk)। भारत के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वीरगंज स्थित  भारतीय  महा वाणिज्य दूतावास 16वां ओपन कौंसूलर ग्रीवांसेज” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नेपाल में रहकर काम कर रहे भारतीय नागरिक की समस्या का समाधान करना था।इस मौके पर भारतीय महावाणिज्य दूतावास के उच्च अधिकारियों ने शिकायतो को सुनीं तथा इसका समाधान किया। इस कार्यक्रम में उषा रेडिमेडस,जय शुभ प्रभात सर्विसेज प्रा.लिमिटेड,हुलास इन्फ्रा प्रा.लि.,सौरभ फुड प्रोडक्ट, जगदम्बा इन्टरप्राइजेज प्रा.लि.,न्यू गढी माई वर्क शाप,स्टील वुड इन्टरप्राइजेज प्रा.लि.में काम करने वाले भारतीयो ने भारतीय बाणिज्य दूतावास में पंजीयन तथा पंजीयन का नवीकरण संबंधी अपना-अपना शिकायत किया,जिसका समाधान किया गया।अगला ओपन कन्सूलर हाउस 24जून को आयोजित किया जाएगा।इस मौके पर बताया गया  कि पर्सा,बा...
नेपाल प्रेस यूनियन परसा द्वारा 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी

नेपाल प्रेस यूनियन परसा द्वारा 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल प्रेस संघ के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर नेपाल प्रेस संघ परसा शाखा द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।जो वीरगंज स्थित घण्टाघर चौक से निकलकर  माईस्थान, आदर्शनगर, घडिअर्वा पोखरी होते हुए वापस घण्टाघर चौक पहुंच कर समाप्त हुई।प्रभात फेरी में फेडरेशन ऑफ नेपाली जर्नलिस्ट्स के केंद्रीय सचिव दीपेंद्र चौहान ने देश के सभी संगठनों को एक-दूसरे का सहयोग करने पर बल देते हुए नेपाल प्रेस यूनियन के 32वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं।इसी तरह नेपाल जर्नलिस्ट फेडरेशन परसा के अध्यक्ष अनूप तिवारी ने कहा कि  देश आर्थिक संकट और राजनीतिक संकट से घिरा दिख रहा है,ऐसे में  नेपाली पत्रकारिता को मजबूत करने की जरूरत महसूस हो रही है। इसी तरह नेपाल जर्नलिस्ट फेडरेशन परसा के पूर्व अध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा कि यदि कोई पत्रकार काम नहीं कर रहा है तो उसका नवीनीकरण नहीं किया जाए और नेपाल प...
आईपीएल 2023:नेपाल पुलिस ने ऑन लाइन सट्टेबाजी में भारतीय समेत चार लोगों को वीरगंज में रंगे हाथ पकड़ा

आईपीएल 2023:नेपाल पुलिस ने ऑन लाइन सट्टेबाजी में भारतीय समेत चार लोगों को वीरगंज में रंगे हाथ पकड़ा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। ऑन लाइन आईपीएल 2023 के लिए सट्टेबाजी खूब चल रही है।नेपाल में भी इसका खूब क्रेज और कमाई हो रही है ।इस बीच सट्टेबाजी में जुटे चार लोगों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है । इसमें भारत के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की देवरिया का निवासी मुन्ना उर्फ   धर्मनाथ प्रसाद जायसवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही नेपाल के बारा जिला के कलैया निवासी सरोज साह,सरलाही के रामनगर निवासी संतोष कुमार यादव,परसा जिला के वीरगंज वार्ड 24निवासी धुरेंद्र प्रसाद यादव को भी पकड़ा गया है।इन्हे वीरगंज  वार्ड 15 स्थित संजय श्रीवास्तव के तीन मंजिला मकान में बने ऊपरी तल्ले से पकड़ा गया है। डीएसपी दीपक गिरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ये ऑन लाइन मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जीएनट की सट्टा बाजी में लिप्त हैं।छापेमारी के दौरान मोबाइल,लैपटॉप और 3लाख 90हजार ...
हीरा,स्वर्ण आभूषण एवं बहुमूल्य रत्नों के साथ भारतीय नागरिक को वीरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार!

हीरा,स्वर्ण आभूषण एवं बहुमूल्य रत्नों के साथ भारतीय नागरिक को वीरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।सोना,हीरा समेत विभिन्न बहुमूल्य स्टोन और आभूषण के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।नेपाल पुलिस ने जांच के क्रम में उसे वीरगंज बॉर्डर से पकड़ा।अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई गई है।इस सनसनीखेज तस्करी के मामले की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस बीच,पुलिस टीम की प्रारंभिक जांच में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भारत के पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला जिला के डोमजूर ग्राम पंचायत के बदमपुर टोला निवासी बुद्ध देव मैती (45वर्ष) के रूप में हुई है। एसपी कोमल शाह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ा गया बुद्ध देव भारत के रक्सौल की ओर से वीरगंज आ रहा था,जिसकी शंकास्पद गतिविधि देख कर पुलिस टीम ने वीरगंज के वार्ड 16स्थित शंकराचार्य गेट के समीप रोक कर जांच की,जिसमे उक्त बरामदगी हुई। उसने उक्त ज्वेलरी,स्टोन आदि को अपने जैकेट में ...
हरिहरनाथ-मुक्ति नाथ सांस्कृतिक यात्रा बिहार से नेपाल रवाना,  रक्सौल वीरगंज मैत्री पुल पर हुआ स्वागत

हरिहरनाथ-मुक्ति नाथ सांस्कृतिक यात्रा बिहार से नेपाल रवाना,  रक्सौल वीरगंज मैत्री पुल पर हुआ स्वागत

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।धर्म जागरण समन्वय व बिहार सांस्कृतिक विकास परिषद, जन जागरण सेवा कल्याण संस्थान के बैनर तले आयोजित 'हरिहरनाथ-मुक्ति नाथ सांस्कृतिक यात्रा 'शनिवार को बिहार सीमा  से नेपाल के लिए रवाना हुई।इस मौके पर रक्सौल वीरगंज मैत्री पुल पर सीमा जागरण मंच के प्रांत समन्वयक महेश अग्रवाल और  मंत्री धीरज कुमार ,धर्म जागरण समन्वय के विभाग प्रमुख प्रेम चंद्र,भारत विकास परिषद के पूर्व सचिव नितेश कुमार सिंह ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख विकास कुमार,नगर विस्तारक हिमांशु मंटू कुमार आदि के नेतृत्व में धर्म रथ के साथ-साथ धर्म ध्वज और सनातनी हिंदू  जत्था का पुरजोर स्वागत किया गया। यात्रा के सभी सहभागी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए शुद्ध शीतल पेयजल व शरबत पिलाया।उधर,नेपाल के वीरगंज बॉर्डर पर विश्व हिंदू परिषद के देख रेख में वीरगंज के ...
नेपाल फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की व्यापार समिति के अध्यक्ष बने डॉ0 सुबोध गुप्ता

नेपाल फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की व्यापार समिति के अध्यक्ष बने डॉ0 सुबोध गुप्ता

नेपाल, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। वीरगंज फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता को नेपाल फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की व्यापार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।श्री गुप्ता हाल ही में फेडरेशन ऑफ नेपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गए थे। फेडरेशन ऑफ नेपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की नव निर्वाचित कमेटी की पहली बैठक में फेडरेशन के क़ानून 38 (सी) के तहत यह नियुक्ति की गई है।फेडरेशन के अध्यक्ष चंद्र ढकाल ने गुप्ता को  व्यापार समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया। बीरगंज के एक खाद्य उद्योगपति गुप्ता नेपाल दाल चावल और तेल उद्योग के केंद्रीय अध्यक्ष भी हैं। ...
4लाख 86हजारी रुपए नकली नेपाली नोट के साथ दो नेपाली नागरिक को वीरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

4लाख 86हजारी रुपए नकली नेपाली नोट के साथ दो नेपाली नागरिक को वीरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज पुलिस टीम ने दो नेपाली नागरिकों को 4लाख 86हजार रुपए जाली नोट के साथ हिरासत में लिया है।पकड़े गए दोनो लोगों की पहचान सर्लाही के गोडैता मधुबनी निवासी आनंद वर्धन सिंह और बारा जिला के परवानीपुर निवासी ओम प्रकाश साह के रूप में हुई हैं। इन्हे जनकपुर स्थित प्रादेशिक पुलिस कार्यालय और परसा जिला की संयुक्त टीम ने अभियान के तहत पकड़ा है।दोनो भारतीय नंबर प्लेट वाले उजले रंग के एसकार्पियो संख्या बीआर 01 पीजी 6577 से बस पार्क से प्रतिमा चौक की ओर जा रहे थे। बरामद नोट नेपाली हैं,जिसमे 1000के 450पीस और 500दर का 72पीस नेपाली नोट यानी 4लाख 86हजार रुपया जाली नेपाली नोट शामिल हैं।वहीं,जांच में 1000 दर के 200पीस यानी दो लाख रुपया असली नेपाली नोट भी बरामद हुआ हैं। परसा जिला के एसपी कोमल शाह ने बताया कि दोनो भारत की ओर से आ रहे थे,जिन्हे गुप्त सूचना पर पकड़ा गया।ये नेपाली...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!