Sunday, November 24

नेपाल

जिला प्रशासन कार्यालय परसा से 975 लोगों को जन्म के आधार पर नागरिकता मिली 

जिला प्रशासन कार्यालय परसा से 975 लोगों को जन्म के आधार पर नागरिकता मिली 

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के परसा जिला प्रशासन कार्यालय से जन्म आधारित बंसज नागरिकता का वितरण शुरू हो गया है और 10 जून से मंगलवार तक 975 लोगों को बंसज नागरिकता प्राप्त हुई है। नेपाल में संविधान लागू होने तक नेपाली नागरिकता पाने वाले लोगों के वयस्क बच्चों को 10 जून से नेपाली नागरिकता मिल रही है।जिला प्रशासन कार्यालय परसा के सहायक मुख्य जिला अधिकारी भीमकांत पौडेल के अनुसार, वर्तमान में नागरिकता का वितरण टोकन प्रणाली के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ''नागरिकता लेने आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के बाद 10 जून के पहले दिन के अलावा टोकन सिस्टम से नागरिकता बांटी जा रही है.'' उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग टोकन सिस्टम से नहीं आए, उन्हें नागरिकता नहीं बांटी गई।उन्होंने कहा, हाल में रोजाना करीब 70 से 100 लोगों को नागरिकता दी जा रही है।यह भी बताया गया है कि बीरगंज महानगर पालिका के वा...
सोना की तस्करी तेज, काठमांडू से वीरगंज आ रही यात्री बस से सोना के चैन के साथ एक गिरफ्तार!

सोना की तस्करी तेज, काठमांडू से वीरगंज आ रही यात्री बस से सोना के चैन के साथ एक गिरफ्तार!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के रास्ते भारत में सोना की तस्करी तेज हो चली है।चीन समेत खाड़ी देशों से नेपाल पहुंचे सोना को तस्कर नेटवर्क भारत पहुंचा रहा हैं,जिसे नेपाल और भारत के कतिपय स्वर्ण कारोबारियों के साथ सफेदपोशों का संरक्षण है।इस तस्करी के कारण मोटे तौर पर भारतीय रुपया हुंडी के जरिए नेपाल पहुंच रहा है,जिस कारण काले धन की बहुतायत की वजह से नेपाल में कथित तौर पर भारतीय रूपये का अघोषित अवमूल्यन हो चला है। इस बीच, बड़े पैमाने पर हो रही सोना की तस्करी की सूचना पर नेपाल पुलिस सक्रिय हो गई है।गुप्त सूचना पर चलाए गए जांच अभियान के क्रम में नेपाल पुलिस ने रातो माटी चेक पोस्ट एरिया में एक बस से तस्करी के सोना से बने आभूषण की खेप बरामद की है।मकवानपुर पुलिस टीम ने काठमांडू से वीरगंज आ रही एक नेपाली नंबर के बस से बारा जिला के जीतपुर सिमरा उप महानगर पालिका वार्ड7 निवासी संतोष साह स...
पेय जल संकट,:वीरगंज में वार्ड अध्यक्ष सुशील साह द्वारा बोरिंग लगाये जाने से वार्डवासियों में हर्ष

पेय जल संकट,:वीरगंज में वार्ड अध्यक्ष सुशील साह द्वारा बोरिंग लगाये जाने से वार्डवासियों में हर्ष

नेपाल, सीमांचल
*पेय जल संकट के बीच वीरगंज के कई वार्डो में फायर बिग्रेड वाहन से हो रही पेय जल आपूर्ति की व्यवस्था वीरगंज।(vor desk)। बारिश नही होने से बिहार ही नहीं नेपाल का मधेश प्रदेश भी परेशान है।एक ओर कृषि कार्य को ले कर संकट है,तो,दूसरी ओर पेय जल के लिए त्राहि त्राहि मची है।नेपाल के पर्सा जिला मे विगत कई माह पेय जल के लिए हाहाकार मचा है, ऐसे में लोग खाद्यान्न और विकास की जगह पानी मांग रहे हैं ।इस बीच,बीरगंज महानगर पालिका के वार्ड नंबर 10 में पेयजल बोर का निर्माण होने के बाद वहां के निवासियों में खुशी है।वार्ड नंबर 10 के वार्ड अध्यक्ष सुशील साह कानू के विकास बजट से यह कार्य कराया गया। बताया गया है कि बारिश की कमी और बढ़ती गर्मी के कारण जब जमीन की सतह पर पानी सूख गया और नल ,कल से पानी आना बंद हो गया है, जिससे उस वार्ड के निवासियों को काफी परेशानी हो रही थी। करीब 100 घरों के ल...
4लाख रुपए नेपाली मुद्रा के साथ भारतीय युवक वीरगंज में गिरफ्तार

4लाख रुपए नेपाली मुद्रा के साथ भारतीय युवक वीरगंज में गिरफ्तार

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रकसौल।(vor desk)।वीरगंज बॉर्डर पर 4लाख रुपए नेपाली मुद्रा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने स्कूटर पर सवार युवक को रोक कर जांच की,जिसमे उक्त बरामदगी हुई। मिली जानकारी के मुताबिक,वीरगंज बॉर्डर के कस्टम चेक पोस्ट एरिया में विभिन्न जांच चौकी बनाई गई है। जहां जांच के क्रम में एक नेपाली नंबर के स्कूटर को नियंत्रण में लिया गया।जब स्कूटर की डिकी जांच की गई तो उसमे छुपा कर रखे गया 4लाख रुपए बरामद हुआ।स्कूटर रकसौल की ओर से वीरगंज आ रही थी। इस मामले में स्कूटर सवार राकेश जायसवाल(37) को गिरफ्तार किया गया है,जो पूर्वी चंपारण के वाजितपुर का निवासी बताया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए आर्म्ड पुलिस फोर्स के डीएसपी राम जंग पांडे ने बताया कि रकम का वैध स्तोत्र नही बताने के बाद इसे हुंडी की रकम मानते हुए जब्त कर लिया गया है।वहीं, अग्रतर कर...
नेपाल पुलिस ने 1किवंटल 90किलो गांजा के साथ दिल्ली निवासी ट्रक चालक समेत 12 लोगों को पकड़ा!

नेपाल पुलिस ने 1किवंटल 90किलो गांजा के साथ दिल्ली निवासी ट्रक चालक समेत 12 लोगों को पकड़ा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
चितवन से वीरगंज आ रही थी भारतीय ट्रक और एस कार्पियों रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के पूर्व पश्चिम राज मार्ग अंतर्गत रातों माटी चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में नेपाल पुलिस ने 1किवंटल 90किलो गांजा के साथ 12लोगों को गिरफ्तार किया है।इसमें भारतीय ट्रक संख्या डी एल 1जीसी 3035 से 14पैकेट में रखे गए 143किलो गांजा समेत चालक को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए चालक की पहचान नई दिल्ली के रोहिणी,राजापुर कौलनी, नाजहर विलेज निवासी लाल बहादुर सहनी( 65 ) के रूप में हुई।इसके बयान पर एक भारतीय नंबर प्लेट  संख्या डी एल 12सीए 0578 को नियंत्रण में लिया गया।साथ ही चालक वीरगंज निवासी संतोष गुप्ता,समेत बारा जिला के विश्रामपुर निवासी सूरज साह,गौतम साह,परसा के छीपहर माई गांव पालिका निवासी मोहम्मद नौशाद हुसैन ,रमेश यादव को पकड़ा गया। आरोप है कि ये ट्रक पर लदे गांजा की उक्त खेप को एस्कार्पियो से ले कर भारतीय स...
वीरगंज बॉर्डर पर दोस्ती का हाथ दे रहा नेपाल भारत के अटूट मैत्री का संदेश

वीरगंज बॉर्डर पर दोस्ती का हाथ दे रहा नेपाल भारत के अटूट मैत्री का संदेश

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..!वीरगंज स्थित महा नगर पालिका ने नेपाल गेट यानी शंकराचार्य गेट के आगे इस संदेश को देते हुए अटूट दोस्ती के हाथ का प्रतीक चिन्ह लगाया है,जिस पर भारत और नेपाल का झंडा भी लगा है।यह दोस्ती का हाथ काफी चर्चा में है और सीमा क्षेत्र के लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं और सराहना भी कर रहे हैं।वीरगंज महा नगर पालिका के मेयर राजेश मान सिंह ने बताया की नेपाल भारत के बीच मैत्री और सौहार्दपूर्ण संबंध है।इसी संदेश को देने के लिए दोस्ती का हाथ स्थापित किया गया है।ताकि,नेपाल और भारत के लोग सीमा क्षेत्र से गुजरते वक्त इसे देखे और इससे प्रेरित हो।उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि पर्यटन प्रवर्द्धन योजना के तहत मैत्री पुल से ले कर शंकराचार्य गेट तक सौंदर्यीकरण किया जाए और  इसे आकर्षक और दर्शनीय बनाया जाए,ताकि,दोनो देशों के अलावें विदेशी पर्यटक भी इस खुली सीमा को...
फ्लाइंग ईगल नीतू चोपड़ा नेपाल के दौरे पर हुई रवाना, महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी गई विदाई!

फ्लाइंग ईगल नीतू चोपड़ा नेपाल के दौरे पर हुई रवाना, महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी गई विदाई!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।फ्लाइंग ईगल नीतू चोपड़ा नेपाल के दौरे पर रवाना हुई।वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के कार्यवाहक महावाणिज्य दूत तरुण कुमार एवं नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैद ने संयुक्त रूप से महावाणिज्य दूतावास वीरगंज के प्रांगण से प्रातः काल हरी झंडी दिखाकर उन्हे रवाना किया। मूल रूप से भारत के राजस्थान की रहने वाली नीतू पांच देशों के भ्रमण पर निकली हैं,जिसके तहत राजधानी काठमांडू होते नेपाल के अन्य हिस्से से गुजरते हुए भूटान को जाएंगी। सुश्री नीतू चोपड़ा वीरगंज से अपनी नेपाल की यात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि परवाज को डर को डराओ, डेरिंग बन जाओ अभियान महिला सशक्तिकरण का हिस्सा है,वो चाहती हैं कि महिला अपने अंदर से डर को निकालें और खुल कर जीएं। विदाई समारोह के इस कार्यक्रम में भारतीय महावाणिज्य दूतावास वीरगंज के कार्यवाहक दूत तरुण कुमार ,...
परवाज डर को डराओ, डेरिंग बन जाओ’ मिशन पर नेपाल पहुंची भारत की बेटी नीतू चोपड़ा को वीरगंज में किया गया सम्मानित

परवाज डर को डराओ, डेरिंग बन जाओ’ मिशन पर नेपाल पहुंची भारत की बेटी नीतू चोपड़ा को वीरगंज में किया गया सम्मानित

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारत के आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर  'परवाज डर को डराओ, डेरिंग बन जाओ' नामक साहसिक मिशन पर निकली नीतू चोपडा का नेपाल के वीरगंज बॉर्डर  पहुंचने पर नेपाल भारत सहयोग मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक वैध के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान उन्होंने वीरगंज में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित योग शिविर में शिरकत किया और लोगों को योग के प्रति जागरूक किया।कार्यवाहक भारतीय महा वाणिज्य दूत तरुण कुमार ने नीतू चोपडा का मनोबल बढ़ाते हुए सम्मानित किया।वहीं,वीरगंज महानगर पालिका के मेयर राजेश मान सिंह ने नीतू को नेपाल गेट और घंटाघर का प्रतीक चिन्ह दे  कर सम्मानित किया और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए मनोबल बढ़ाया ।इस बीच आगे की काठमांडू यात्रा पर निकल पड़ी सुश्री नीतू ने कहा की जिंदगी में लक्ष्य हासिल करने के लिए पैसा नहीं,बल्कि,जुनून जरूरी है।उन्होंने कहा की मैं हर उस...
जाली नोट के मामले में वीरगंज निवासी असलम अंसारी उर्फ गुलटेन पर 1लाख का इनाम घोषित, एन आई ए कर रही तलाश

जाली नोट के मामले में वीरगंज निवासी असलम अंसारी उर्फ गुलटेन पर 1लाख का इनाम घोषित, एन आई ए कर रही तलाश

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। एन आई ए ने नेपाल से भारत में नकली मुद्रा की तस्करी में वांछित असलम अंसारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।इसको ले कर पोस्टर लगा कर सूचना भी सार्वजनिक की गई है।जिसको ले कर चर्चा परिचर्चा तेज है,वहीं,नेपाल के इनरवा गांव में हड़कंप हैं। इस बीच , एन आई ए की टीम रक्सौल बॉर्डर पर कैंप कर गई है। एन आई ए इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने बताया है कि विभागीय केश संख्या 22/2019दिल्ली के तहत असलम अंसारी फरार चल रहा है। वह मूल रूप से नेपाल के परसा जिला के वीरगंज के इनरवा पुलिस चौकी अंतर्गत इनरवा गांव निवासी वाहिद अंसारी का पुत्र है,जिसका नाम असलम अंसारी उर्फ गुलटेन है। उन्होंने बताया कि 2019 में दिल्ली पुलिस ने हाई क्वालिटी के साढ़े पांच लाख के भारतीय जाली नोट बरामद करने के साथ ही गुलटेन को गिरफ्तार किया था।जो नोट बरामद हुआ था,वैसा नोट पाकिस्तान में ही छप सकता है।मामले को ...
गहवा माई मंदिर का 11वां वार्षिकोत्सव विभिन्न कार्यक्रम के बीच संपन्न

गहवा माई मंदिर का 11वां वार्षिकोत्सव विभिन्न कार्यक्रम के बीच संपन्न

नेपाल, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल का शक्ति पीठ माने जाने वाले वीरगंज स्थित सुप्रसिद्ध गहवा माई मंदिर का जीर्णोद्वार कर बनाए गए आधुनिक मंदिर के 11वें वार्षिकोत्सव विभिन्न कार्यक्रमो के बीच मनाया गया।एक और जहां पहली बार भव्य रथ यात्रा आयोजित की गई,वहीं,दूसरी ओर मंगलवार की संध्या भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।इस अवसर पर जाने माने कलाकार गोपाल शर्मा ,अनिल वर्मा समेत अन्य गीतकारों और कलाकारों ने भक्ति गीतों पर शमा बांध दिया। चलो  बुलावा आया है,माता ने बुलाया है , सजा है गहवा माई का दरबार  न्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी, भक्तो की लगी है कतार भवानी जैसे गीत और भजन पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।इस दौरान भव्य आरती के साथ ही शिव पार्वती,दुर्गा,हनुमान आदि की झांकी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन भी हुआ। *भंडारा आयोजित बुधवार की सुबह56भोग और व...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!