Friday, November 22

खास खबर

अंबेडकर ज्ञान मंच की बैठक में समाज मे शिक्षा,सुरक्षा,सम्मान के लिए संघर्ष का संकल्प

अंबेडकर ज्ञान मंच की बैठक में समाज मे शिक्षा,सुरक्षा,सम्मान के लिए संघर्ष का संकल्प

खास खबर
रक्सौल।(vor desk)।नगर के एक आवासीय होटल में अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक मंच के संस्थापक मुनेश राम की निगरानी व पूर्व मुखिया मथुरा राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों व उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया तथा सामाजिक परिवर्तन के लिए समाज में शिक्षा,सुरक्षा व सम्मान के लिए संगठित होकर संवैधानिक संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।सस्वर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही सामाजिक परिवर्तन को धारदार बनाया जा सकता है।इसके लिए बहुजन समाज के पढ़े-लिखे युवावर्ग को आगे आने का आह्वान किया गया।इस बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि समाज के अभिवंचित तबके के विकास के लिए बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है क्योंकि बाबासाहेब के द्वारा समर्पित भारतीय संविधान का मूल उद्देश्य ही समता मूलक भाईचारे पर आधारित सम...
हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को घायल कर 1 लाख 1 हजार रुपये लूटा

हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को घायल कर 1 लाख 1 हजार रुपये लूटा

खास खबर
रक्सौल।(vor desk )।एलएनटी फाइनेंस कंपनी का किश्ता वसूल कर जा रहे एक कर्मचारी रमण श्रीवास्तव को मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पलनवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर- खरकटवा रोड में बंद चिमनी के पास बंदूक के बट से माथे पर मार कर लहूलुहान कर दिया।गंभीर रूप से घायल कर्मचारी जब मूर्छित होकर गिर गया तो उसके बैग में रखे 1,01,050 (एक लाख एक हजार पचास) रुपए लूटकर तीनो अपराधी नौ दो ग्यारह हो गए। उक्त घटना की सूचना मिलते पलनवा पुलिस हरकत में आ गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं उक्त घटना की सूचना मिलते रक्सौल डीएसपी संजय झा ने भी घटनास्थल पर आकर स्थिति का मुआयना किया। और उन्होंने बताया कि मामले की तहकीकात तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।समाचार प्रेषण तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।...
पूर्वी चंपारण के सीएस बीके सिंह ने किया रक्सौल पीएचसी का निरीक्षण,कहा-कोताही नही चलेगी

पूर्वी चंपारण के सीएस बीके सिंह ने किया रक्सौल पीएचसी का निरीक्षण,कहा-कोताही नही चलेगी

खास खबर
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण की पहल चल रही है।यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक रक्सौल में इसकी स्थापना नही हुई।जबकि, जिले में कई अनुमंडल में अनुमंडलीय अस्पताल शुरू हो चुका है।इस बाबत रिपोर्ट तलब की गई है।रिपोर्ट मिलते ही स्वयं पहल करूंगा।उक्त बातें पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन बिके सिंह ने शनिवार को रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण के क्रम में पत्रकारों से शनिवार को कही।इस दौरान उन्होंने बॉर्डर डेवलपमेंट स्कीम के फण्ड से बने क्षेत्र 20 बेड के अस्पताल भवन और उसमे चल रहे प्रसूति गृह व टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।तथा यहां मिल रही सुविधा की जानकारी भी ली व सन्तोष जताया। उन्होंने अर्ध निर्मित रेफरल अस्पताल भवन ,जर्जर स्टाफ क्वार्टेर आदि का भी निरीक्षण किया।वहीं,ओपीडी निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उपस्थिति पंजी, दवा भंडारण पुस्तिका समेत अन्...
रक्सौल में याद किये गए सरदार पटेल,भारत का नक्शा बनाकर बच्चो ने दिया एकता-अखंडता का संदेश

रक्सौल में याद किये गए सरदार पटेल,भारत का नक्शा बनाकर बच्चो ने दिया एकता-अखंडता का संदेश

खास खबर
रक्सौल।(vor desk)।राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुधवार को लक्ष्मीपुर के कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के उप प्राचार्य सर्वेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों के द्वारा हाथ से हाथ जोड़कर अखंड भारत की नक्सा प्रस्तुत किया गया. बड़ी बारिकी के साथ बच्चों के द्वारा मैप तैयार किया गया और नक्से के माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया गया. इसके बाद आयोजित विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उप प्राचार्य श्री पाण्डेय ने कहा कि हमारे देश का आज जो स्वरूप है. इसको बनाने में हमारे प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का विशेष योगदान है. उनके दृढ़ निश्चय के कारण ही आज अलग-अलग रियासतो में बंटे सत्ता को एक में शामिल कर सुंदर भारत देश का निर्माण कराया गया. इसके बाद स्कूली बच्चों को देश की एकता और...
कलयुग की दूर्गा अवतार थी पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी तो एकता के सूत्रधार थे सरदार पटेल:युवा कांग्रेस

कलयुग की दूर्गा अवतार थी पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी तो एकता के सूत्रधार थे सरदार पटेल:युवा कांग्रेस

खास खबर
रक्सौल ।(vor desk )।शहर के लक्ष्मीपुर स्थित पारा मेडिकल काँलेज और एस.सी.ईंग्लिश क्लासेज में बुधवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले भारत रत्न प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की 34 वीं पूण्यतिथि व स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री भारतीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जन्मोदिवस मनाया गया। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रो.अखिलेश दयाल रक्सौल युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा.कुमार मनीष ने संयुक्त रुप से तस्वीर पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की ।इसअवसर पर इन्दिरा गांधी एवं सरदार पटेल से जुङे हुए 50 प्रश्नो को क्विज प्रतियोगिता के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकङो बच्चो ने भाग लिया।प्रदेश महासचिव ने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के द्वारा किये गये कार्य आज भी स...
भाजयुमो ने किया रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन,सांसद डॉ0 संजय जायसवाल के नेतृत्व में दौड़ा रक्सौल !

भाजयुमो ने किया रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन,सांसद डॉ0 संजय जायसवाल के नेतृत्व में दौड़ा रक्सौल !

खास खबर
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में “रन फॉर यूनिटी “ का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने किया।यह आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के संगठनीम जिला रक्सौल इकाई के तत्वाधान में हुआ। इस अवसर सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने कहा कि -'देश के एकता एवं अखंडता के प्रतीक है सरदार वल्लभ भाई पटेल ।जिन्होंने विश्व में वो कर दिखाया जो कोई सत्तासीन राजनीतिज्ञ नहीं कर पाया ।उक्त बातें डा० जायसवाल ने रक्सौल के पोस्ट आफिस चौक पर रन फॉर यूनिटी के समापन के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा। डा० जायसवाल ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद देश के महान हस्तियों को इतिहास के पन्ने से गायब करने का प्रयास किया गया जिसके ज्वलंत उदहारण पटेल है। आज़ादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केन्द्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का बिस्मार्क और...

मनचलों के बुरी नजर से बचने और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर लड़कियों के लिए कराटे जरूरी!

खास खबर
रक्सौल।(vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लड़कियों को आत्मरक्षार्थ कराटे सिखाने के लिए आयोजित दस दिवसीय शिविर में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाने के लिए शहर की महिला समाजिक कार्यकर्ता आगे आ रही हैं।शनिवार को स्थानीय हजारीमल हाई स्कूल प्रांगण में छात्राओं को "मिशन साहसी" कार्यक्रम के तहत आत्मसुरक्षा हेतु दिए जा रहे सात दिवसीय ट्रेनिंग का आज पाचवा दिन था।जिसमें कपड़ा बैंक की निदेशिका ज्योति राज एवं शारदा कला केंद्र की संचालिका सह बीरगंज लायन्स क्लब की सचिव शिखा रंजन तथा कार्यक्रम प्रमुख अनुष्का कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर ज्योति राज व शिखा रंजन ने एक स्वर में कहा कि बेटियां किसी से कम नही हैं।चाहे घर चलाना हो या सीमा पर जंग लड़नी हो।वे किसी से कम नही।उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में लड़कियों ने सफलता का परचम लहराया है।लेकिन,उ...

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित होगी रन फ़ॉर यूनिटी,तैयारी को ले कर हुई बैठक!

खास खबर
रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई द्वारा 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर ‘’रन फॉर यूनिटी’’ का आयोजन किया जाएगा।जिसमे रक्सौल के हजारो युवक भाग लेंगे उक्त निर्णय नागा रोड में जिला अध्यक्ष प्रो० मनिष कुमार दूबे की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में लिया गया। प्रो दूबे ने कहा की भाजपा की सदस्यता अभियान आज 27 अक्टूबर में प्रारम्भ कर दिया गया है जो 30 अक्टूबर तक चलेगा। प्रो० दूबे ने बताया कि देश के चहुँमुखी विकाश समृद्धि एवं विश्व गुरु के स्थान पर पहुँचने के लिए भाजपा का सदस्य बनाना है।भाजपा पुरे विश्व का सबसे बड़ा राजनितिक संगठन बन चुका है। बैठक में भाजपा के संगठनिक जिला रक्सौल इकाई के उपाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार सिन्हा, जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह, भाजयुमो के क्षेत्रीय पदाधिकारी ई० जीतेन्द्र कुमार, जिला महामंत्री ई० प्रवीर रंजन, राकेश र...
पथ निर्माण विभाग एक करोड की लागत से बनाएगा घोड़ासहन नहर पथ,शीघ्र होगा टेंडर:डॉ0 अजय सिंह

पथ निर्माण विभाग एक करोड की लागत से बनाएगा घोड़ासहन नहर पथ,शीघ्र होगा टेंडर:डॉ0 अजय सिंह

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk)।भाजपा विधायक सह बिहार के पर्यटन उद्योग सम्बन्धी समिति के सभापति डॉ0 अजय कुमार सिंह ने कहा है कि घोडासहन नहर सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू होगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव से की गई पहल के बाद विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।यह सड़क पथ निर्माण विभाग के द्वारा निर्मित होगा।यह सड़क फिलहाल रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र से छौड़ादानो तक निर्मित होगा।एक बार यह सड़क बन जाने के बाद दुबारा इस सड़क की मरम्मति और पुनर्निर्माण की चिंता नही करनी होगी।क्योंकि, पथ निर्माण विभाग स्वयं निगरानी व मरम्मति का भार उठाती है। उन्होने कहा कि इस सड़क पर एक करोड़ की लागत आएगी ।विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।यह सड़क फिलहाल वैसे ही बनेगी जैसा मूल स्वरूप है।अगले वितीय वर्ष में यह सड़क भेलाही तक निर्मित कर ली जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि इस सड़क की चौड़ाई बढाने के लिए प...
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!