अंबेडकर ज्ञान मंच की बैठक में समाज मे शिक्षा,सुरक्षा,सम्मान के लिए संघर्ष का संकल्प
रक्सौल।(vor desk)।नगर के एक आवासीय होटल में अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक मंच के संस्थापक मुनेश राम की निगरानी व पूर्व मुखिया मथुरा राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों व उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया तथा सामाजिक परिवर्तन के लिए समाज में शिक्षा,सुरक्षा व सम्मान के लिए संगठित होकर संवैधानिक संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।सस्वर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही सामाजिक परिवर्तन को धारदार बनाया जा सकता है।इसके लिए बहुजन समाज के पढ़े-लिखे युवावर्ग को आगे आने का आह्वान किया गया।इस बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि समाज के अभिवंचित तबके के विकास के लिए बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है क्योंकि बाबासाहेब के द्वारा समर्पित भारतीय संविधान का मूल उद्देश्य ही समता मूलक भाईचारे पर आधारित सम...