Friday, November 22

खास खबर

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा व शिक्षाविद राम इकबाल सिंह को दी गई श्रद्धांजली !

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा व शिक्षाविद राम इकबाल सिंह को दी गई श्रद्धांजली !

खास खबर
केसीटीसी कॉलेज में आयोजित की।गई शोक सभा,प्राचार्य ने कहा-पूर्व सीएम रहेंगे याद रक्सौल।( vor desk )।केसीटीसी कालेज में बिहार के मुख्य मंत्री, शिक्षाविद डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा एवं बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व विज्ञान संकाय के इंस्पेक्टर तथा शिक्षाविद डॉ राम इकबाल सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। कालेज में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो0 राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि इस महाविद्यालय के शुरुआती दौर में डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा ने कला का संबंधन दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया था और उनके निधन से पूरा महाविद्यालय परिवार दुखित है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके निधन से बिहार में एक प्रमुख शिक्षाविद को खो दिया है। इग्नू के समन्वयक प्रो0 डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में शिक्षा क्षेत्र में डॉक्टर मिश्र का योगदान स्वर्ण अक्षरों में अंकित है उन्होंने श...
पाक के खिलाफ लड़ाई लड़ चुके पायलट बाबा ने कहा-‘भारत की मर्जी पर है पाक,वरना नामोनिशान मिट जाएगा

पाक के खिलाफ लड़ाई लड़ चुके पायलट बाबा ने कहा-‘भारत की मर्जी पर है पाक,वरना नामोनिशान मिट जाएगा

खास खबर, हाई-फाई
सीमा जागरण मंच द्वारा रक्सौल में हुआ स्वागत,बैठक में भारत नेपाल रिश्ते व सीमा के हालात पर हुई चर्चा! रक्सौल।( vor desk )।भारत-नेपाल समेत दुनियां के देशों में चर्चित पायलट बाबा का रक्सौल बॉर्डर पर खूब स्वागत हुआ।सीमा जागरण मंच व नेपाल हिन्दू महासंघ द्वारा यहां उनकी अगवानी की गई।इस दौरान सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित बैठक में भारत -नेपाल के रिश्तों व सीमा के हालात पर चर्चा हुई। अपने विदेशी शिष्याओं के साथ पहुचे पायलट बाबा करीब दो घण्टे रक्सौल में उक्त बैठक व कार्यक्रमो से निपटने के बाद vor team से बात चीत में कहा कि- 'पाकिस्तान भारत का कुछ भी नही बिगाड़ सकता।कश्मीर पहले भी भारत का था।अब भी है।कल भी रहेगा।जम्मू कश्मीर को ले कर जो मिस्टेक पहले हुई थी।उसे सुधार लिया गया है।भारतीय लोगों को वहां आने-जाने रहने और कुछ करने का अधिकार मिल गया है।भारत सरकार क...
दूसरे दिन भी अनवरत धरना पर जमे रहे स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह

दूसरे दिन भी अनवरत धरना पर जमे रहे स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़
शव यात्रा निकाल कर शुरू हुआ अनवरत धरना,सुध लेने न राजनीतिज्ञ पहुचे, न अधिकारी! रविवार से तीसरी बार अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे रणजीत सिंह रक्सौल।(vor desk )।एक ओर पूरा देश 'जश्न-ए-आजादी' में डूबा था।वहीं,समस्याओं के मकड़ जाल में जकड़े रक्सौल के युवा रणजीत सिंह अपने 14 सूत्री मांग को पूरा कराने के लिए शव यात्रा निकाल कर अनवरत धरना पर बैठ गए।स्वतंत्रता दिवस के रात भर रक्सौल को समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए धरनास्थल पर ही जमे रहे।सुबह हुई।दूसरे दिन भी वैसे ही जमे रहे।फिर रात्रि हो गई।उसी तरह रणजीत अपनी मांग को पुराने कराने के लिए धरना पर यथावत है।उनकी यही तमन्ना है कि शहर स्वच्छ व सुंदर हो।सड़के दुरुस्त हो।बुनियादी सुविधाओं की बहाली हो।उन्होंने पीएमओ तक पत्र भेज कर आमरण अनशन की चेतावनी दी थी।उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन स्वतंत्रता दिवस को आमरण अनशन पर नही बैठने देने के मूड में थी।हम...
भारतीय जनता पार्टी  से जुड़ना प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात :ई0 जितेन्द्र

भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात :ई0 जितेन्द्र

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के शीतलपुर औद्योगिक नगरी में स्थानीय प्रभु सिंह के फैक्ट्री के पास शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। इस मौके पर आगामी विधान चुनाव में पार्टी की ओर से किस्मत आजमाने की तैयारी में जोर शोर से जुटे भाजयुमो के क्षेत्रीय पदाधिकारी इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता का मनबोल काफी ऊंचा है।आज के समय मे भाजपा का सदस्य बनना गर्व की बात है। मौके पर उपस्थित गुड्डू सिंह ने वहां उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए यह कहा कि आप सबों का भाजपा परिवार में तहे दिल से स्वागत है। कार्यक्रम ...
रक्सौल में चैती छठ पर्व की धूम,छठ व्रतियों ने दिया अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य!

रक्सौल में चैती छठ पर्व की धूम,छठ व्रतियों ने दिया अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य!

खास खबर
रक्सौल।( Vor desk )।लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व के आज तीसरे दिन भगवान भास्कर को गुरुवार की संध्या अर्ध्य दिया गया। चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी पर मनाए जाने वाले आस्था के महापर्व छठ के आज तीसरे दिन भगवान भास्कर की पूजा अर्चना के साथ घाटों पर सुमधुर छठ गीत गूँजते रहे।व्रतियों ने नदी व तालाब में खड़े हो कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया । महापर्व पर रक्सौल के आश्रम रोड व सूर्य मंदिर परिसर स्थित छठ घाटों के अलावे विभिन्न घाटों को सजाया गया था।चहल पहल दिख रही थी।सुरक्षा के इंतजाम भी थे। लोक आस्था और सूर्य उपासना का महा पर्व चैती छठ छोटी छठ है, फिर भी पूरी आस्था और शुद्धता के साथ यह त्योहार बड़े छठ की तरह जो कार्तिक मास में मनाया जाता है, बिल्कुल उसी आस्था की तरह यह पर्व भी श्रद्बा और शुद्धता के साथ मनाया जा रहा है।ज्यादतर मन्नते पूरी होने पर यह चैती छठ पर्व मनाया जाता है। भगवान सूर्य द...
लोक आस्था के पर्व चैती छठ के दूसरे दिन मना खरना पर्व,अस्तचल गामी सूर्य को अर्ध्य आज

लोक आस्था के पर्व चैती छठ के दूसरे दिन मना खरना पर्व,अस्तचल गामी सूर्य को अर्ध्य आज

खास खबर
********************** रक्सौल।( Vor desk)। लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व के आज दूसरे दिन खरना का पर्व मनाया गया है।चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी पर मनाए जाने वाले आस्था के महापर्व छठ का आज दूसरे दिन खरना पर्व मनाया गया। इस अवसर पर व्रतियों ने खरना का प्रसाद का भोग लगाया तथा पूजा अर्चना की । लोक आस्था और सूर्य उपासना का महा पर्व चैती छठ छोटी छठ है, फिर भी पूरी आस्था और शुद्धता के साथ यह त्योहार बड़े छठ की तरह जो कार्तिक मास में मनाया जाता है। बिल्कुल उसी आस्था की तरह यह पर्व भी श्रद्बा और शुद्धता के साथ मनाया जा रहा है। भगवान सूर्य देव की आराधना करने से वृत्ति को सुख सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है इस पर्व का आयोजन का उल्लेख प्राचीन ग्रंथों में भी किया गया है, माता सीता ने राम भगवान के कल्याण के लिए चैती छठ का व्रत किया था, चैती छठ का प्रसाद खाने से बच्चों की उन्नति होती है तथा मान...
होम्योपैथी के जनक डॉ0 हनीमैन की जयंती मनी,करीब 75 मरीजो का निःशुल्क उपचार!

होम्योपैथी के जनक डॉ0 हनीमैन की जयंती मनी,करीब 75 मरीजो का निःशुल्क उपचार!

खास खबर
रक्सौल।(vor desk)।सीमा जागरण मंच द्वारा रामा बाबू की स्मृति में संचालित होम्योपैथी दातव्य औषधालय में बुधवार को होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डॉ सैमुअल हनीमैन की जयंती मनाई गई।उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।साथ ही आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में उपचार के साथ दवा वितरण किया गया।इस अवसर पर संबोधन मे सुप्रसिद्ध होम्यो चिकित्सक डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि डा. हैनिमैन ने होमिपैथ के आविष्कारक के साथ-साथ प्रचारक भी थे। उन्होंने कहा कि डा. हैनिमैन के कारण ही आज होमियोपैथ विश्व के कई देश होमियोपैथ अपनाने लगे हैं। वहीं,सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा सबसे सुरक्षित व बेहतरीन चिकित्सा पद्दति है।उन्होंने कहा कि मंच के द्वारा उपचार के साथ शोध कार्य जारी है।शीघ्र ही सभी पंचायत में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शुरू होगा।।वहीं कृषि मं...
गणगौर पर्व व चैत्र अमावस्या पर मंगल पाठ,गीत नृत्य कार्यक्रम

गणगौर पर्व व चैत्र अमावस्या पर मंगल पाठ,गीत नृत्य कार्यक्रम

खास खबर
गणगौर पर्व व चैत्र अमावस्या पर मंगल पाठ,गीत नृत्य कार्यक्रम रक्सौल।( Vor desk)।शहर स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में शुक्रवार को मारवाड़ी समाज द्वारा गण गौर पर्व पर श्रृंगारा उत्सव का आयोजन किया गया।जिसमे चैत्र अमावस्या पर महिलाओं द्वारा दादी का मंगल पाठ किया गया।साथ ही गीत नृत्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।जिसमे महिलाओं व युवतियों ने सज धज कर गीत नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।मौके पर वीणा गोयल,सोनू काबरा,मधु केसान,रेणु मस्करा,शरिता मस्करा,प्रीति अग्रवाल,निशा मस्करा आदि मौजूद थे। ...
इस बार दिलचस्प होगा पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र का चुनावी परिदृश्य, संजय,राजन व ब्रजेश में भिड़ंत!

इस बार दिलचस्प होगा पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र का चुनावी परिदृश्य, संजय,राजन व ब्रजेश में भिड़ंत!

खास खबर
रक्सौल।( Vor desk )।देश के चर्चित पश्चिमी चम्पारण(बेतिया) लोकसभा क्षेत्र में होनेवाले आम चुनाव काफी दिलचस्प होने के आसार बन गए है।इस क्षेत्र से अब तक सामने आए प्रत्याशी की स्पष्ट तस्वीर ने त्रिकोणात्मक चुनाव होने की संभावना को हवा देने लगा है।इस क्षेत्र से पूर्व सांसद रहे डॉ. मदन जयसवल के पुत्र डॉ. संजय जायसवाल बीजेपी के निवर्तमान सांसद है।जो खम ठोककर तीसरी बार बीजेपी के प्रत्याशी है,जबकि इससे पहले भी निर्दलीय भाग्य आजमा चुके पूर्व विधायक राजन तिवारी ने बसपा उम्मीदवॉर के रूप में अपनी पुख्ता दावेदारी थोक दिया है।वे दलित-ब्राह्मण,यादव ,मुस्लिम वोटों को एकजुट करने शुरू कर दिए है।इधर,काफी जद्दोजहद के बाद रालोसपा ने सड़क ठेकेदार ब्रजेश कुशवाहा को चुनाव मैदान में उतार दिया है।इस तरह वे महागठबंधन के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए है। ...
पश्चिम चम्पारण से महागठबंधन उम्मीदवार होंगे डॉ0 बृजेश कुशवाहा, रालोसपा ने जारी की सूची!

पश्चिम चम्पारण से महागठबंधन उम्मीदवार होंगे डॉ0 बृजेश कुशवाहा, रालोसपा ने जारी की सूची!

खास खबर
रक्सौल।( Vor desk )।उपेन्द्र कुशवाहा ने दो जगहों से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।इस घोषणा के साथ हीं रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने अभी-अभी अपने प्रत्य़ाशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें जहां आकाश सिंह को मोतिहारी से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं उपेन्द्र कुशवाहा ने खुद दो जगहों उजियारपुर और काराकाट से चुनाव लड़ने का एलान किया है। वहीं रालोसपा ने जमुई के आलावे बाकी बचे अपने चार सीटों पर अपने प्रत्य़ाशियों के नाम का एलान किया है उसमें मोतिहारी से आकाश सिंह, बेतिया से डॉ0 बृजेश कुशवाहा और काराकाट और उजियारपुर से स्वंय उपेन्द्र कुशवाहा का नाम शामिल है। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!