Friday, November 22

खास खबर

विधायक डॉ0 अजय सिंह ने मुख्य मंत्री कोष में दिए वेतन से ₹ 40 हजार,डॉ शमीम अहमद ने जारी किया ₹ 24 लाख!

विधायक डॉ0 अजय सिंह ने मुख्य मंत्री कोष में दिए वेतन से ₹ 40 हजार,डॉ शमीम अहमद ने जारी किया ₹ 24 लाख!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में पूर्व मंत्री राधामोहन सिंह व रक्सौल विधायक डॉ0 अजय ने दिए ₹50 लाख ! रक्सौल।(vor desk)।कोरोना वायरस संक्रमण को ले कर एक ओर देश मे लॉक डाउन है।स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी के लिए प्रयास चल रहा है।तो वहीं,कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के बचाव एवं इलाज की चल रही जद्दोजहद के बीच आड़े आ रही इलाज व जांच उपरणों की कमी को देख पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह चिंतित हो एक बेहतर पहल किए हैं। उन्होंने अपने सांसद कोष से पचास लाख की राशि जिला स्वास्थ्य विभाग को इलाज, जांच एवं बचाव उपकरणों की खरीद करने के लिए अनुशंसा कर दी। साथ ही बगैर विलंब किए डीएम से विमर्श कर जिला योजना पदाधिकारी से उक्त पचास लाख की राशि का चेक भी स्वास्थ विभाग को निर्गत करा सीएस को उपरणों को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि का कोष ...
देश भर में 14 अप्रैल तक ‘लॉक डाउन’,पीएम मोदी ने कहा-संयम बरतें,घर से नही निकलें!

देश भर में 14 अप्रैल तक ‘लॉक डाउन’,पीएम मोदी ने कहा-संयम बरतें,घर से नही निकलें!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़
नई दिल्ली।( vor desk )।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर देश को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने 21 दिनों के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन की घोषणा की। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो जहां हैं, वहीं रहें। यह लॉकडाउन आपके भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से किसी भी कीमत पर घर के बाहर नहीं आने की सलाह दी है।  अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का संकल्प जो हमने लिया था उसकी सिद्धी के लिए भारत के लोगों ने योगदान दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान जरूरी की सेवाएं जारी रहेंगी। जैसे अस्पताल, दूध, सब्जी और दवाई दुकान। उन्होंने लोगों से किसी भी कीमत पर घर के बाहर नहीं निकलने की सलाह दी। साथ प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को...
बिहार में ‘लॉक डाउन’ के दौरान ये रहेगा चालू, ये सेवाएं रहेंगी बंद, यहां देखिए पूरी लिस्ट!

बिहार में ‘लॉक डाउन’ के दौरान ये रहेगा चालू, ये सेवाएं रहेंगी बंद, यहां देखिए पूरी लिस्ट!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
* पटना।( vor desk )। बिहार में कोरोना को लेकर जिला से लेकर अनुमंडल, ब्लॉक तक लॉक डाउन कर दिया गया है. रक्सौल अनुमंडल भी लॉक डाउन रहेगा. लेकिन इस दौरान बिहार के लोगों के बीच कई तरह की भ्रम की स्थिति हुई है कि आखिर लॉक डाउन के दौरान क्या होगा. इस स्थिति को स्पष्ट किया जा रहा है. *ये रहेगा बंद: लॉक डाउन के दौरान निजी प्रतिष्ठान, निजी ऑफिस, सरकारी ऑफिस, सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया गया है. इन विभाग में काम करने वाले लोग ऑफिस नहीं आएंगे. *ये रहेगी खुली : बिहार में लॉक डाउन के दौरान जरूरी सेवा जारी रहेगी. किराना दुकान, मेडिकल दुकान, एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, डेयरी, डेयरी से संबंधित संस्थान, पेट्रोल पंप, सीएनजी, बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस, अखबार का ऑफिस, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संस्थान खुला रहेगा. इन संस्थानों में चलने वाले वाहनों को रोका नहीं जाएगा. फल सब्जियों की दुकानें खुली ...
ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में कुर्सियां रह गई खाली,एसडीओ अमित दिखे सख्त!

ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में कुर्सियां रह गई खाली,एसडीओ अमित दिखे सख्त!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
एसडीओ अमित ने कहा :कोरोना को ले कर मदद को तैयार रहें प्राइवेट हॉस्पिटल व डॉक्टर! रक्सौल।(vor desk )।कोरोना वायरस को महामारी घोषित किये जाने के बाद रक्सौल बॉर्डर पर सतर्कता व जांच में तेजी आई है।तो,प्रशासनिक अधिकारी भी मुस्तैद नजर आ रहे हैं। इस रोग को तीसरे स्टेज में पहुचने से रोकने के लिए गुरुवार को रक्सौल एसडीओ अमित कुमार ने ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के रक्सौल शाखा से जुड़े चिकित्सको के साथ एक बैठक की। बीडीओ कुमार प्रशांत, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरत चंद्र शर्मा की मौजुदगी में आने वाले समय मे आपातकालीन हालत से निपटने को ले कर चर्चा हुई।साथ ही चिकित्सको से सहयोग मांगा गया कि वे राष्ट्र हित मे अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। इस क्रम में रक्सौल के प्राइवेट हॉस्पिटल,नर्सिंग होम,क्लिनिक से जन जागरूकता फैलाने,सन्दिग्ध मरीज...
पीएम मोदी ने किया देश को सम्बोधित:22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’का एलान करते हुए मांगा जन समर्थन!

पीएम मोदी ने किया देश को सम्बोधित:22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’का एलान करते हुए मांगा जन समर्थन!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़
नई दिल्ली।(vor desk )। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है - ‘संकल्प’ और ‘संयम’ पर ध्यान दें लोग: पीएम ने आगे कहा कि जिन देशों में ज्यादा असर है, वहां शुरुआती कुछ दिनों के बाद अचानक बीमारी का विस्फोट हुआ. संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़ी. बड़े-बड़े और विकसित देशों में महामारी का बड़ा असर है. भारत पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा, ये मानना गलत है. इसलिए इसका मुकाबला करने के लिए दो चीजें करनी होंगी. पहला- 'संकल्प' और दूसरा - 'संयम'. -पीएम मोदी ने बुजुर्गों को सलाह देते हुए कहा कि:- “60-65 से ऊपर की उम्र वाले बुजुर्ग आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर न निकलें. पहले जब युद्ध की स्थिति होती थी तो ग...
मोतिहारी जेल में बंद चार नाइजीरियाई नागरिकों को है अपने निर्वासन का इंतजार

मोतिहारी जेल में बंद चार नाइजीरियाई नागरिकों को है अपने निर्वासन का इंतजार

खास खबर, जरा हटके
रक्सौल/मोतिहारी।( vor desk )।एनासो सैमसन दार्डी - एक 35 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक और उसके तीन दोस्त अब भारत सरकार के एक कैदी या अपराधी नहीं हैं, फिर भी वे मोतिहारी प्रशासन द्वारा पिछले दो महीनों से नजरबंद हैं। मोतिहारी बिहार में पूर्वी चंपारण का जिला मुख्यालय है। सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सभी चार नाइजीरियाई नागरिकों की पहचान सत्यापित करने के लिए नाइजीरियाई सरकार को पासपोर्ट भेजने के लिए अभी तक आवेदन व दस्तवेज प्राप्त नहीं किया है।यही उनके निर्वासन में देरी का कारण है।जिला प्रशासन सूत्रों ने बताया कि इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया व प्रयास जारी है। बता दे कि पिछले 1 फरवरी को एनासो सैमसन दार्डी, ओकेके डेसमंड केली, उदेलर सैमुअल उचे और इग्वे मोशे फेवर सहित सभी चार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित भारत के प्रवेश द्वार - रक्सौल में इमिग्रेशन अधिकारियो द्वारा...
बीरगंज की एसिड पीड़िता को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी सांत्वना,कहा-‘ आप ‘स्ट्रांग गर्ल’ हो मुस्कान’!

बीरगंज की एसिड पीड़िता को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी सांत्वना,कहा-‘ आप ‘स्ट्रांग गर्ल’ हो मुस्कान’!

खास खबर, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
मुस्कान के साथ खड़े हुए अमिताभ ने उम्मीद जताया है कि नेपाल सरकार कानूनी कार्रवाई कर दोषियों को कड़ी सजा देगी अमिताभ के नेपाली मित्र ने विडिओ कॉलिंग के जरिये हॉस्पिटल में भर्ती मुस्कान से कराई बात चित गांधी जयंती पर एसिड अटैक के विरुद्ध आवाज उठाने पर नेपाल में मिली अमिताभ को प्रशंसा रक्सौल।(vor desk)।नेपाल की एसिड पीड़िता के चेहरे पर एक लंबे अरसे बाद उस समय मुस्कान दौड़ गयी,जब एक मित्र के कहने पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उससे वीडियो कॉलिंग कर दर्द पर शब्द रूपी सुमन का मरहम लगाया।हुआ यूं कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने नेपाली मित्र से बीरगंज की एसिड अटैक पीड़िता के बारे में जानकारी साझा किया तो उनसे रहा नही गया और वे पीड़िता मुस्कान से मुखातिब होते हुए वीडियो कॉलिंग के दौरान कहा कि आप स्ट्रांग गर्ल हो।आपके साथ हुई घ...
पीएम मोदी की पहल पर भी गांधी सर्किट से नही जुड़ सका रक्सौल, शिलान्यास के बाद भी नही बना गांधी द्वार!

पीएम मोदी की पहल पर भी गांधी सर्किट से नही जुड़ सका रक्सौल, शिलान्यास के बाद भी नही बना गांधी द्वार!

खास खबर
गांधी स्कूल से गायब हो गई शिलापट्ट,ऐतिहासिक रजिस्टर व सन्दूक,भूमि भी हो गई अतिक्रमित सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के बाद 150वीं गांधी जयंती पर भी उपेक्षा जारी, गांधी प्रतिमा के लिए भी तरस रहा रक्सौल रक्सौल।(vor desk )।सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के बाद अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर भी रक्सौल की उपेक्षा का दर्द रक्सौलवासियों को साल रहा है।रक्सौल को आज तक गांधी सर्किट से नही जोड़ा जा सका।जबकि,इसको ले कर लगातार पहल होती रही है। जिला प्रशासन ने बनाई थी योजना:वर्ष 1997-1998 में पूर्वी चंपारण के तत्कालीन डीएम दीपक कुमार ने रक्सौल को गांधी सर्किट से जोड़ने की योजना बनाई थी।साथ ही यहाँ गांधी द्वार निर्माण की भी योजना थी।और इसके लिए अग्रतर पहल भी की।लेकिन,उनके जाते ही यह योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई।इसके बाद जिला प्रशासन ने कोई गम्भीर पहल नही की।बल्कि,इस मामले में लग...
गौ हत्या,तस्करी के विरुद्ध सेवक संजय नाथ के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद की रैली 14 सितबंर को !

गौ हत्या,तस्करी के विरुद्ध सेवक संजय नाथ के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद की रैली 14 सितबंर को !

खास खबर
रक्सौल ।(vor desk)।विश्व हिन्दू परिषद द्वारा 14 सितम्बर को बूचडखाना, गौ हत्या ,गौ मांस तस्करी के विरोध मे निकाले जाने वाले जुलूस मे काली पीठाधीश्वर और विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्ग दर्शक मंडल के सदस्य सेवक संजय नाथ के नेतृत्व में दर्जनो साधु-सन्त भाग लेंगें । उक्त बातें विश्व हिन्दू परिषद के बिहार झारखंड के विशेष सम्पर्क प्रमुख अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने काली मंदिर मे विहिप के एक बैठक के बाद प्रेस वार्ता में कही ।उन्होने बताया कि जिले मे धड़ल्ले से गौ हत्या गौ मांस तस्करी और गौ धन तस्करी हो रहा है ।अवैध बूचड़खाने चल रहे है ।विहिप ने कई बार धरना प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन प्रशासन अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया । विहिप ने एलान किया है कि यदि प्रशासन अविलम्ब कारवाई नही करती है तो विहिप सशक्त आन्दोलन चलाएगी तथा आमरण अनशन करने को मजबूर होगा ।बैठक की अध्यक्षत...
बीरगंज भन्सार में कन्टेंनर इंट्री के इंतजार में कतार बद्ध यूपी के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत

बीरगंज भन्सार में कन्टेंनर इंट्री के इंतजार में कतार बद्ध यूपी के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत

खास खबर, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।सीमा से लगे नेपाल के वीरगंज भन्सार में भारतीय नम्बर का कन्टेनर इंट्री कराने के लिए कतारबद्ध हो कर इंतजार कर रहे एक भारतीय ड्राईभर की तबियत बिगड़ गई।वह बेहोश हो गया। बाद में उपचार के क्रम में मौत हो गई। बताया गया कि घटना रविवार को हुई। साढे दस बजे रक्सौल से एचआर 38 भि 5606 नम्बर का मालबाहक भारतीय कन्टेर ले कर नेपाल जा रहे क्रम में इंट्री के लिए भन्सार कार्यालय में इन्ट्रि कराने हेतु लाईन में शामिल हुआ।इसी क्रम में यह घटना हुई।मृतक का पहचान भारत के उत्तर प्रदेश इटहवा जिल्ला भरतपुर निवासी 45 वर्षीय अबधेश सिंह के रूप में हुई।डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई। सूत्रों ने बताया कि बेहोश होने के बाद इलाज के लिए बीरगंज स्थित नारायणी अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। पर्सा कें एसपी सोमेन्द्र सिंह राठौरे ने इसकी पुष्टि की।बताया कि मृतक का शव पोष्ट मार्...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!