Wednesday, November 27

सीमांचल

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर उत्सव मनाने और घर घर दीप जलाने का विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया आह्वान,हुई बैठक!

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर उत्सव मनाने और घर घर दीप जलाने का विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया आह्वान,हुई बैठक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित थाना परिसर में भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने नगर परिषद के अधिकारियों लाइंस क्लब रक्सौल, रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स , इंडो नेपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स, भारत विकास परिषद समेत अन्य सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रक्सौल शहर में साफ सफाई और हर घर दिप जलाने को ले कर बैठक की और इसे उत्सव के रूप में मनाने पर हुई चर्चा के बीच सम्बंधित अधिकारियो को दिशा-निर्देश दिया। मौके पर रक्सौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार समेत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव को साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके पश्चात शहर में जनसंपर्क कर अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा उपरान्त दर्शन -पूजन का निमंत्रण देते हुए मन्दिर के आस-पास की साफ-सफाई के साथ 22 जनवर...
वीरगंज में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर शराब,मांस मछली बिक्री वितरण पर रोक,जानकी मंदिर ने की मधेश प्रदेश में की सार्वजनिक अवकाश की मांग!

वीरगंज में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर शराब,मांस मछली बिक्री वितरण पर रोक,जानकी मंदिर ने की मधेश प्रदेश में की सार्वजनिक अवकाश की मांग!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मेयर ने कहा कि जो अयोध्या नही जा रहे उत्सव मनाने वीरगंज आएं वीरगंज कलैया में भी शराब,मांस पर रोक,जानकी मंदिर के महंत की अपीलरक्सौल।(vor desk)।।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वीरगंज वीरगंज को दुल्हन की तरह सजाया संवारा जा रहा है। महा दीप उत्सव समेत कई कार्यक्रम की तैयारी है।इस बीच वीरगंज महा नगर पालिका प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर 22जनवरी को महा नगर पालिका क्षेत्र में शराब,मांस मछली बिक्री,वितरण ,जीव जंतु का बध को प्रतिबंधित कर दिया है ।इस आशय की जानकारी देते हुए वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह ने बताया की 22जनवरी को वीरगंज महा नगर पालिका में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।उक्त दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा।दीपावली मनाई जाएगी और कार्यक्रम आयोजित होंगे।इसको ले कर वीरगंज को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रोग्राम और महा आरती,प्रसाद वितरण होगा।वीरगंज के घर...
तस्करी का 5हजार 460 बोरा अवैध खाद लदा 13 ट्रक ,बारा पुलिस के नियंत्रण में,जांच और करवाई शुरू

तस्करी का 5हजार 460 बोरा अवैध खाद लदा 13 ट्रक ,बारा पुलिस के नियंत्रण में,जांच और करवाई शुरू

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए 13ट्रक पर लदा 5हजार460 बोरा खाद (पोटास)बरामद किया है।इस बरामदगी से बिहार सीमा पर किल्लत के बीच सीमा पर कायम तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है,वहीं,भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।नेपाल पुलिस ने इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है कि आखिर सीमा पार से इतनी बड़ी खेप कैसे नेपाल पहुंची है।मिली जानकारी के मुताबिक,ट्रक पर भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित खाद लदा होने की पुष्टि हुई है।इससे कारोबारियों और तस्कर सिंडीकेट में खलबली है।जानकारी के अनुसार ,बारा जिला पुलिस ने राजस्व चोरी कर भारत से अवैध रूप से लाए गए 13ट्रक खाद को नियंत्रण में लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक,बारा जिला पुलिस को इनपुट मिला कि वीरगंज से विराट नगर ,वीरता मोड,राज बिराज समेत कई क्षेत्रों के लिए 20ट्रक खाद रवाना हुआ है।इसी आ...
पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह ने किया गढ़ी माई मंदिर में पूजा अर्चना, परसा निकुंज में  सपरिवार सैर भी!

पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह ने किया गढ़ी माई मंदिर में पूजा अर्चना, परसा निकुंज में सपरिवार सैर भी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह इन दिनों मधेश प्रदेश के दौरे पर हैं।इसी क्रम में उन्होंने बारा जिला के बरियारपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध गढ़ी माई मंदिर में दर्शन पूजन किया।इस मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत हुआ। राजा के समर्थन में खूब नारे भी लगे।बता दे कि 27जनवरी को उनका वीरगंज में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम निर्धारित है। पूर्व राजा ने सपरिवार किया परसा निकुंज का सैर पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह ने परिवार के सदस्यों ने परसा राष्ट्रीय निकुंज में जंगल सफारी से वन क्षेत्र की सैर किया।इस दौरान उनके साथ पूर्व रानी कोमल शाह सहित अन्य शामिल थे।जंगल सफारी के लिए जीप सफारी से उन्होंने वन दृश्य अवलोकन किया। ...
हिंदू स्वयं सेवक संघ द्वारा कलैया में सद्भावना बैठक आयोजित,प्राण प्रतिष्ठा पर22जनवरी पर दीप उत्सव समेत कार्यक्रम की रूप रेखा बनी

हिंदू स्वयं सेवक संघ द्वारा कलैया में सद्भावना बैठक आयोजित,प्राण प्रतिष्ठा पर22जनवरी पर दीप उत्सव समेत कार्यक्रम की रूप रेखा बनी

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।vor desk। 22जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर वीरगंज समेत मधेश प्रदेश में दीप उत्सव सहित अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बारा के कलैया मे धार्मिक संगठनों की सद्भावना बैठक आयोजित की गई।हिंदू स्वयंसेवक संघ नेपाल के द्वारा शुक्रवार की शाम आयोजित बैठक में  अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और समस्त सनातनी हिंदू समाज से माघ 8गते  यानी 22 जनवरी को दीपोत्सव और विभिन्न वैदिक कार्यक्रम मनाने का अनुरोध किया।पर्सा जिला धर्म जागरण मंच के शशिकांत मणि त्रिपाठी, मुख्य बक्ता बारा जिल्ला के संघचालक रामबाबु और बिभाग संघचालक ललन दुबेदी, सम्भाग के कार्यवाह रंजित शाह, बिभाग शारीरिक प्रमुख उमेश यादव, जिला कार्यवाह कृष्ण चौरसिया ,नगर संघ चालक प्रेमधर पाण्डे के उपस्थिति मे प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई और इसे उत्स...
वीरगंज के दो उद्योगपति जायेंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में, पूर्व राजा समेत कई साधु संतों को भी राम मंदिर न्यास का आमंत्रण!

वीरगंज के दो उद्योगपति जायेंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में, पूर्व राजा समेत कई साधु संतों को भी राम मंदिर न्यास का आमंत्रण!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।राम जिनका नाम है,अयोध्या जिनका धाम है,ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है,प्राण प्रतिष्ठा में आने का आमंत्रण जन्मों जन्म का सौभाग्य है।' अयोध्या स्थित राम जन्म भूमि पर नव निर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जारी तैयारियों के बीच मिले आमंत्रण को नेपाल में इसी रूप स्वीकार किया गया है और अब साधु संत समेत आमंत्रित अतिथि अयोध्या के लिए कुच करने लगे हैं।मंदिर न्यास के आमंत्रण पा कर प्रभु श्री राम के ससुराल यानी नेपाल वासी वाले आमंत्रित अतिथि गद गद है और राम के नाम पर निहाल हो रहे हैं।मिली जानकारी के मुताबिक,श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से इस समारोह के लिए सीमा क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों को अब तक निमंत्रण मिला है।वहीं,नेपाल में अब तक करीब35 गण मान्य और साधु संत लोगों को निमंत्रण मिला है।नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह भी ...
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शरीक होने सेवक संजय नाथ पहुंचे अयोध्या,प्रस्थान से पूर्व काली मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना!

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शरीक होने सेवक संजय नाथ पहुंचे अयोध्या,प्रस्थान से पूर्व काली मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
वीरगंज के दो उद्यमी शनिवार को करेंगे कुच,ले जायेंगे सौगातवाहन पास भी मिलारक्सौल।(vor desk)।सीमा क्षेत्र में भी अयोध्या स्थित नव निर्मित राम मंदिर के उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता राम मंदिर न्यास से मिला है ।निमंत्रण कार्ड के साथ वाहन पास भी मिल चुका है।अब वे इस ऐतिहासिक मौके पर सहभागी होने के लिए सनेश सौगात के साथ कुच करने लगे हैं।अपने को धन्य बताते हुए निमंत्रण को प्रभु श्री राम की कृपा मान रहे हैं।रक्सौल स्थित काली मंदिर के पीठाधीश्वर सह जगत गुरु वामा चार्य सेवक संजय नाथ जी महराज को भी निमंत्रण प्राप्त हुआ है।वे विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय मार्ग दर्शक मंडल सदस्य भी हैं और इसी रूप में उन्हे निमंत्रण मिला है।वे शुक्रवार की सुबह अयोध्या के लिए निकले और वहां पहुंच कर कैंप कर गए हैं।उनके साथ मंदिर से जुड़े गुरु नाथ अखाड़ा के प्रमुख मुक्ति नाथ उर्फ अल्ट...
बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को भी संकल्पित:विधि मंत्री शमीम अहमद

बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को भी संकल्पित:विधि मंत्री शमीम अहमद

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk)।उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कथन है कि कमाई, दवाई एवं पढ़ाई ये बिल्कुल जरूरी है, और इसे पूरा करने के प्रति वर्तमान बिहार सरकार प्रतिबद्ध है।बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को भी संकल्पित है। बच्चों को खेल के साथ साथ पढ़ाई के प्रति पूरी ईमानदारी से मेहनत करना अनिवार्य है। किसी भी काम के लिए जोश और जज्बा होनी चाहिए, और ये नौजवानों में कूट कूटकर भरा होना चाहिए। ये बातें गुरुवार को स्थानीय बंशीधर हाई स्कूल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद ने कहा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अंदर समर्पण की भावना रखनी होगी।राजद जिला अध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव नेवर्तमान समय में किताब को छोड़कर मोबाइल को अपना जीवन का अहम हिस्सा बनाने से परहेज करने की सलाह देते हुए कहा कि खेल से स्वास्थ्य ,प्रतियोगी भ...
रक्सौल और वीरगंज को रामायण सर्किट से जोड़कर विश्वस्तरीय धार्मिक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किये जाने की मांग

रक्सौल और वीरगंज को रामायण सर्किट से जोड़कर विश्वस्तरीय धार्मिक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किये जाने की मांग

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
● डॉ. शलभ ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री को लिखा पत्र● अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर बनाये जाने की जन आकांक्षा से कराया अवगत रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल और वीरगंज को रामायण सर्किट से जोड़कर विश्वस्तरीय धार्मिक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किये जाने की मांग शिक्षाविद डॉ. स्वयंभू शलभ ने की है। इस संदर्भ में डॉ. शलभ ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र भेजा है जिसमें अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद भगवान राम और माता सीता से जुड़े अन्य स्थलों को भी विकसित किये जाने की बात कही गई है। सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर बनाये जाने की जन आकांक्षा से भी अवगत कराया गया है। अपने पत्र में डॉ. शलभ ने बताया है कि माता सीता की जन्म स्थली पुनौरा धाम, सीतामढ़ी (बिहार) रक्सौल से मात्र 80 किमी की दूरी पर...
सूर्य मंदिर समिति द्वारा 22 जनवरी को होगा भव्य दीपोत्सव,विधायक ने लिया तैयारी का जायजा

सूर्य मंदिर समिति द्वारा 22 जनवरी को होगा भव्य दीपोत्सव,विधायक ने लिया तैयारी का जायजा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम मे बन रहे विशाल नवनिर्मित मंदिर मे राम लल्ला की प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा होने के उत्सव को पूरे देश मे दीप महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर सूर्य मंदिर समिति के पदेन अध्यक्ष सह माननीय विधायक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा ने सूर्य मंदिर व परिसर का अवलोकन करते हुए सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि 22 जनवरी को सूर्य मंदिर व परिसर मे भव्य साज-सज्जा के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें भजन-कीर्तन के साथ साथ सुबह से ही स्थानीय लोगों के लिए भव्य स्क्रीन पर अयोध्या नगरी मे प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। साथ ही महाप्रसाद भी भक्तजनों के लिए उपलब्ध होगा। विधायक श्री सिन्हा ने सूर्य मंदिर परिसर व ताला...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!