आउट ऑफ स्टॉक हो गए झंडे,मुंह मांगे कीमत पर हुई बिक्री,कारोबार में रहा उछाल!
रक्सौल।(vor desk)। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले कर श्री राम लिखे झंडा के साथ राम नामी गमछा,स्टीकर एवं पूजन सामग्री की जबर्दस्त मांग के कारण किमतो में उछाल आया और कई सामग्री आउट ऑफ स्टॉक होने से किल्लत हो गई है।उक्त सामग्री मुंहमांगे दर पर बिक्री हुई।बताते हैं कि रक्सौल समेत सीमा क्षेत्र में एकाएक मांग बढ़ गई है,जिससे भाव में तेजी आई ।यहां बड़े छोटे राम झंडे,दिया ,पूजा सामग्री,पटाखा का नेपाल में काफी डिमांड रहा।इसकी खरीद के लिए नेपाली ग्राहकों की आवक बढ़ी है,जिस कारण मांग ज्यादा होने से किल्लत बढ़ गई है।राम और राम जानकी, हनुमान के नाम और चित्र वाला 2रुपए में बिकने वाला स्टीकर10रुपए में बिक रहा है।बाइक पर लगाने वाला झंडा भी दो गुना से ज्यादा कीमत पर बिक रही है।वहीं,30रुपए वाला झंडा 100रुपया ,120रुपए वाला झंडा400रुपए, 150 रुपए वाला 600रुपए में बिक रहा है।प्लास्टिक नट वा...