
रवि मस्करा बने राष्ट्रीय जनता दल के पूर्वी चंपारण के जिला प्रवक्ता !
रक्सौल।( vor desk )।राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने रक्सौल विधानसभा के राजद नेता रवि मस्करा को राजद के जिला प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया है।जिला उपाध्यक्ष मंजू साह ने रवि मस्करा को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। मंजू साह ने कहा कि रवि मस्करा ने राष्ट्रीय जनता दल के सिद्धांतों पर कार्य करते हुवे कई जन समस्याओं पर अच्छा कार्य किया है।उन्होंने रक्सौल मोतिहारी सड़क निर्माण हेतु पैदल अपने साथियों के साथ मोतिहारी जाकर डीएम को ज्ञापन दिया। जिससे यह रोड़ मोटरेबल हुआ।पुनः श्री मस्करा ने रक्सौल के मेन रोड से बड़ी गाड़ी की आवाजाही रोकने हेतु आंदोलन किया और अब सभी गाड़ियां बाईपास होकर जा रही है।इससे अलग उन्होंने बराबर पार्टी की सेवा जन नायक कर्पूरी ठाकुर , डॉ0 अम्बेडकर ,जे पी, लोहिया,एवं लालू यादव के सिद्धांतों के साथ की है।अब श्री मस्करा को चंपारण के 12 विधानसभा का प्रवक्ता बन...