Sunday, April 20

सीमांचल

पुलिस व एसएसबी की छापेमारी में हार्डकोर नक्सली भुना मियां गिरफ्तार!

पुलिस व एसएसबी की छापेमारी में हार्डकोर नक्सली भुना मियां गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
पुलिस व एसएसबी के छापेमारी में धराया हार्डकोर नक्सली छौड़ादानो।(vor desk )।अनुमण्डल के दरपा पुलिस और एसएसबी के सँयुक्त अभियान के क्रम में सोमवार को दरपा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पिपरा गांव में छापेमारी कर कुख्यात नक्सली भुना मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भून्ना मिया दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अदालत मियां का बेटा है। जो हार्डकोर नक्सली है। पुलिस के मुताबिक, भुना मियां के विरूद्ध पूर्वी चंपारण के विभिन्न थाने में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। सोमवार को अहले सुबह उसकी गिरफ्तारी वर्ष 2014 के चकिया रेलखंड पर मालगाड़ी उड़ाने के कांड के कारण हुई।जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस द्वारा उसे चकिया पुलिस को सौंपा दिया गया है। ...
मदर्स डे के अवसर पर बीडीओ अनुपम कुमारी ने क्वारन्टाइन सेंटर में माताओं के बीच साड़ी और मिठाई का किया वितरण!

मदर्स डे के अवसर पर बीडीओ अनुपम कुमारी ने क्वारन्टाइन सेंटर में माताओं के बीच साड़ी और मिठाई का किया वितरण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।:  रक्सौल अनुमण्डल के छौड़ादानो प्रखंड मुख्यालय स्थित हेमराजदास उच्च विद्यालय परिसर स्थित क्वारेन्टीन सेंटर में आई महिलाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी मदर्स डे के उपलक्ष्य पर माताओं को साड़ी, मिठाई एवं उनके बच्चों को खिलौना देकर उन्हें सम्मानित किया गया. अनुपम कुमारी ने कहा कि जिस समाज में माताएं स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगी वही समाज आगे बढ़ेगा. हमारी संस्कृति में माता का विशिष्ट महत्व है. अगर माता नहीं होती तो यह सृष्टि नहीं होती. माता ही सृष्टि की जननी है. अपनी संतान के प्रति प्राकृतिक गुण के ऋण से कोई मुक्त नहीं हो सकता. माता के प्रति हमे अपने कर्त्तव्य को कभी नहीं भूलना चाहिए. बीआरपी राजेश कुमार, प्रधान शिक्षक शंभू ठाकुर आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए. सम्मानित होने वाली माताओं में चित्रलेखा देव...
बिहार के मजदूरों को राज्य में उधोग लगा कर रोजगार दे सरकार:डॉ0 अजय कुमार सिंह

बिहार के मजदूरों को राज्य में उधोग लगा कर रोजगार दे सरकार:डॉ0 अजय कुमार सिंह

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
विधायक डॉ अजय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम से की क्षेत्र के समस्या समाधान की मांग रक्सौल ।( vor desk )।क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह ने विडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री नितिश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ,पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से रक्सौल विधान सभा क्षेत्र समेत सूबे की गम्भीर समस्याओं को उठाया और समाधान की मांग की है। विधायक डॉ0 अजय ने कोरोना के इलाज पर विशेष ध्यान देने एवं हर क्वारन्टाइन सेंटर की व्यवस्था पर विशेष रूप से निगरानी व बेहतरी की मांग की है । वहीं,उन्होंने बिहार के जो प्रवासी मजदूर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और जिनका स्टेसस पेंडिंग बता रहा है ,उनको अबिलम्ब उनके घर वापसी पर भी बल दिया। उन्होंने प्रवासी बिहारी मजदूरों के लिए बिहार में ही उद्योग लगाकर उनके लिए रोजगार मुहैया कराने ...
साइकल पर सवार हो कर हरियाणा से चल कर बिहार के रक्सौल पहुंच गए तीन युवक,नही रोक सकी कोई सुरक्षा दीवार!

साइकल पर सवार हो कर हरियाणा से चल कर बिहार के रक्सौल पहुंच गए तीन युवक,नही रोक सकी कोई सुरक्षा दीवार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
साइकिल बना मजदूरों के सफर का सहारा रक्सौल।(vor desk )।कोरोना के कहर में बाहर रहने वाले लोगो को परेशानी इतना बढ़ गई कि गाँव घर की याद आ गई। बाहर में सभी मजदूर अपने ही देश मे अपने गाँव आने के लिए हर बाधा तोड़ कर आने को बेताब हो गए। रेलवे ट्रैक और ग्रामीण रास्ते होकर हरियाणा से रक्सौल के गाँव पहुंचे। कुछ इसी तरह की नजारा रामगढ़वा प्रखण्ड के रघुनाथपुर गाँव मे दिखने को मिला। जहाँ हरियाणा के बलब्भगढ़ से करीब 1200 किलो मीटर की सफर साइकल से तय कर अहले सुबह तीन युवक गाँव पहुँचे। गांव पहुंचने की सूचना मिलते ही सभी को गाँव के बगल में बगीचा में घर वाले ने रोक दिया। युवकों को देखने के लिए गाँव से बहुत लोगो इकट्ठा हो गए। सभी गाँव वाले तीनो युवक से साइकल यात्रा की परेशानी पूछ रहे थे । तो कई गांव वाले इतनी लंबी यात्रा साइकल से तय करने पर तीनो युवकों को शाबासी दे रहे थे।तीनो युवक ने बताया की हरिया...
कृषि सामग्री व बाइक,टेम्पू,ट्रेक्टर की बिक्री -मरम्मती की मिली अनुमति,जानिए और कौन प्रतिष्ठान खुलेगी!

कृषि सामग्री व बाइक,टेम्पू,ट्रेक्टर की बिक्री -मरम्मती की मिली अनुमति,जानिए और कौन प्रतिष्ठान खुलेगी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।( vor desk )। प्रधान सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग बिहार (पटना )के आदेश पत्रांक 1731 तथा गृह विभाग बिहार सरकार के पत्रांक 277 द्वारा विस्तारित लॉक डाउन के अवधि में राज्य में आरा मिलों- विनियर मिल /प्लाईवुड इंडस्ट्रीज के संचालन की अनुमति दी गई है। इस प्रासंगिक पत्र द्वारा निर्गत दिशा निर्देश आधार पर पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पूर्वी चंपारण जिले में नगर निकाय की सीमा से बाहर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित आरा मिलों/ विनियर मिल /प्लाईवुड इंडस्ट्रीज तथा सभी अधौगिक इकाईयाँ एवं पैकेजिंग सामग्री बनाने वाली इकाईयाँ को संचालित करने को निर्देश दिया गया हैं ।साथ ही इन सभी अधौगिक इकाइयों और पैकेजिंग सामग्री बनाने वाली इकाईयाँ को सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया है। तीन दिन खुलेगी इलेट्रॉनिक्स,कम्प्यूटर व मोबाइल दुकान: ...
टेक्सटाइल चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने बिहार सरकार को पत्र लिख कर किया कपड़ा दुकानों को खोलने की मांग !

टेक्सटाइल चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने बिहार सरकार को पत्र लिख कर किया कपड़ा दुकानों को खोलने की मांग !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
टीसीसी के अधिकारी जागरूक करते( फाइल फोटो ) रक्सौल।(vor desk) कोविड-19 को के कर जारी लॉक डाउन में ढील देते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है।लेकिन,कपड़ा और रेडीमेड दुकानों को इससे वंचित रखा गया है।जबकि, इससे पूर्व के जारी आदेश में जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी थी।बाद में आदेश सूची से इसे निकाल दिया गया।जिससे कपड़ा व रेडीमेड व्यवसायी निराश हैं। इस बीच टेक्सटाइल चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने बिहार के मुख्य सचिव को एक आवेदन पत्र लिखकर इसकी प्रतिलिपि सीएमओ, डीएम व टेक्सटाइल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज को दिया है। इस पत्र के बारे में विज्ञप्ति के माध्यम से टेक्सटाइल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापार आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण व्यवसाय है, जिसके फलस्वरूप लाखों लोगों का भरण पोषण चलता है। लॉकडाउन के लगातार जारी रहने के कारण कपड़...
भारतीय रेलवे द्वारा 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू,क्रमिक तौर पर बहाल होगी चयनित यात्री सेवाएं !

भारतीय रेलवे द्वारा 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू,क्रमिक तौर पर बहाल होगी चयनित यात्री सेवाएं !

ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय रेलवे की योजना है कि 12 मई, 2020 से यात्री ट्रेन संचालन को धीरे-धीरे फिर से शुरू किया जाए। शुरुआत में 15जोड़ी ट्रेनों (30 वापसी यात्रा) के साथ। ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी। इसके बाद, भारतीय रेलवे कोविड 19 देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर नए मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगा और पर्याप्त संख्या में कोचों को "श्रम स्पेशल" के रूप में प्रतिदिन 300 ट्रेनों के संचालन को सक्षम करने के लिए आरक्षित किया जाएगा। फंसे हुए प्रवासी। इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे शुरू होगी और क...
कोरोना आपदा राहत केंद्र पर रहे लोगों के बीच मास्क व साबुन का वितरण!

कोरोना आपदा राहत केंद्र पर रहे लोगों के बीच मास्क व साबुन का वितरण!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।कपड़ा बैंक द्वारा मास्क वितरण कार्यक्रम के अंर्तगत शनिवार को कपड़ा बैंक के सचिव कमलेश कुमार की अगुवाई में रक्सौल के हाई स्कूल में बने कोरोना आपदा राहत केंद्र रह रहे लोगों के बीच मास्क और साबुन वितरण किया गया।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ ने कोरोना महामारी से लड़ने में हम सभी को सरकार का साथ देना है। प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार जो जहां है, वहीं पर रहे और हर सामर्थ्यवान व्यक्ति एक गरीब की मदद करें। जिससे हम कोरोना की जंग भी जीत लेगें और किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी। इसीलिए राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। युवा मोर्चा के महामंत्री प्रवीण रंजन ने कहा की कपड़ा बैंक के द्वारा उन सभी लोगो को मास्क दी जाएगी, जो महामारी के कारण फंसे हुए हैं । जिनके सामने खाने की समस्या है। साथ ही, उन्होने बताया कि इसके साथ ही अन्य जो भी समस्या...
छौड़ादानों के युवा पत्रकार विकास कुमार को अपराधियों ने गोली मारी,मोतिहारी रेफर!

छौड़ादानों के युवा पत्रकार विकास कुमार को अपराधियों ने गोली मारी,मोतिहारी रेफर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
घटनास्थल पर पहुंच कर जांच करती पुलिस टीम रक्सौल।( vor desk )।अज्ञात अपराधियों ने एक युवा पत्रकार को शनिवार की देर सन्ध्या गोली मार दी।गंभीर स्थिति में जख्मी पत्रकार विकास को इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया।जहां निजी नर्सिंग होम भर्ती किया गया है।स्थिति गम्भीर बनी हुई है। बताया गया है कि विकास दो गोली लगी है।एक गोली माथे पर लगी है। बताया गया कि छौड़ादानों के भेलवा गावँ स्थित अपने घर से 200 मीटर की दूरी पर कुछ लोगों से बात चीत करने के क्रम में दो बाईक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।घटना के कारणों का नहीं पता नही चल सका है। बताया गया कि घायल विकास एक टीवी चैनल व न्यूज पोर्टल के लिए कार्यरत हैं।वे भेलवा निवासी रामाकांत प्रसाद के पुत्र है।वे छौड़ादानों जनता चौक से अपने भाई मनीष के प्रतिष्ठान से वापस लौट रहे थे।इसी बीच यह घटना घटी।विकास खुद रेड...
दिमागी बुखार के रोक थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन!

दिमागी बुखार के रोक थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर , स्वास्थ्य कर्मी यूनिसेफ ,केयर इंडिया की टीम द्वारा जापानी इंसेफ्लाइटिस दिमागी बुखार औऱ चमकी बुखार को लेकर लगातार चौपाल लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है ।इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड के लक्ष्मीपुर लछुमनवा पंचायत के वार्ड 07 व 10 के और रक्सौल के लक्ष्मीपुर में महादलित बस्ती में भी अनुसूचित जाति टोला में मस्तिष्क ज्वर एवं चमकी बुखार के प्रति ग्रामीण जनता को जागरूकता किया गया। लोगो के बीच बताया गया कि यह एक गम्भीर बीमारी है ।जो अत्यधिक गर्मी एवं नमी के मौसम में यह बीमारी फैलती है। इससे 0 से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चे प्रभावित होते है। जिसका लक्षण सरदर्द ,तेज बुखार आना ,अर्ध चेतना भ्रंम की स्थिति में होना, बच्चे का बेहोश होना, शरीर मे चमकी होना ,हाथ पैर में थरथराहट, बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!