Monday, November 25

नेपाल

चाइनीज ड्रोन कैमरा के साथ इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

चाइनीज ड्रोन कैमरा के साथ इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।जम्मू कश्मीर में ड्रोन से हुए आतंकी हमला के बाद से ही बिहार- नेपाल सीमा के सीमाई इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।इसी बीच नेपाल बॉर्डर से लगे पूर्वी चंपारण जिला की सुरक्षा में लगे एस एस बी के 20 वी बटालियन को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ।सोमवार की शाम में नेपाल से एक चार चक्का गाड़ी से आ रहे तीन लोगों को एसएसबी ने रोका और जाच के क्रम में उनके गाड़ी के डिक्की से 8 पैकेट में 8 पीस चाइनीज ड्रोन कैमरा को जपत किया गया ।पर एसएसबी के पूछताछ में उनके द्वारा कुछ भी नही बताया गया। तस्करी का मामला मानते हुए गाड़ी, ड्रोन समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही के लिए कुडवा चैनपुर थानां को सौप दिया गया है।इस संबंध में कुडवा चैनपुर के दयानंद कुशवाहा ने थाना में दर्ज केश में बताया कि 26 जून को उन्हें सूचना मिली कि भारतीय सीमा के पिलर संख्या 848 के पास से एक भारतीय नम्बर क...
नेपाल के जगदम्बा स्टील फैक्ट्री में आगलगी व भट्टी विस्फोट में 2 भारतीय की मौत,1 भारतीय समेत 4 जख्मी!

नेपाल के जगदम्बा स्टील फैक्ट्री में आगलगी व भट्टी विस्फोट में 2 भारतीय की मौत,1 भारतीय समेत 4 जख्मी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।बारा जिला के सिमरा में स्थित जगदम्बा स्टील प्राइवेट लिमिटेड में शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे हुई आगलगी में दो भारतीय कामगार की मौत हो गई।जबकि, एक भारतीय समेत चार कामगार गम्भीर जख्मी हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी दीपक श्रेष्ठ के नेतृत्व में 15 सदस्यीय पुलिस टोली मौके पर पहुंच गई। वहीं, जीतपुर -सिमरा उप महानगर पालिका व अमलेखगंज डिपो की दो फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच गई । आगलगी पर करीब डेढ़- दो घण्टे की मेहनत व काफी मशक्कत से काबू पाया गया।बताया गया कि फैक्ट्री के फर्निस ऑयल की दो टँकी में बेल्डिंग की जा रही थी।इसी बीच घटना घटी ।इसके बाद आगलगी की तेज लपटों के बीच लोहा गलाने की भट्टी विस्फोट कर गई।इस हादसे में फैक्ट्री में फायर मैंन के पद पर कार्यरत भारतीय कामगार प्रदीप गोड ( 40) व बेल्डर राम नाथ महतो ( 45 )की घटनस्थल पर ही मौत हो गई। ...
नेपाल पुलिस द्वारा भारतीय बाइक को लगातार जब्त कर नीलाम करने से आक्रोश,जुर्माना ले कर छोड़ने की मांग!

नेपाल पुलिस द्वारा भारतीय बाइक को लगातार जब्त कर नीलाम करने से आक्रोश,जुर्माना ले कर छोड़ने की मांग!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk  )।नेपाल पुलिस द्वारा भारतीय बाइक की लगातार जब्ती से सीमा क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।आरोप है कि भारतीय वाहनों की जब्ती होने के बाद वीरगंज कस्टम द्वारा नीलाम कर दिया जाता है।जो औने पौने दामो पर अपने रिश्तेदारों व स्वजनों को नीलामी दे दी जाती है।पुलिस नए व कीमती बाइक या अन्य भारतीय वाहनों को ज्यादा निशाना बनाते हैं।इसमे कीमती बाइक जैसे प्लसर,अपाची,डिस्कवर,ग्लैमर,सिबिजेड,हीरो स्प्लेंडर जैसी बाइक को जब्त किया जाता है। जब वाहन जब्त किया जाता है,तब ,पुलिस यह दर्शाती है कि बाइक का कागज उपलब्ध नही है या फिर उसका कोई स्वामी सामने नही आया।जबकि, वाहनों का प्रपत्र और स्वामी दोनो ही मौजूद होते हैं,लेकिन, उनकी बात अनसुनी कर दी जाती है।इस बीच हाल के करीब डेढ़ माह के अंदर वीरगंज में 44 भारतीय बाइक जब्त किया गया है,जिसकी कीमत पर्सा पुलिस द्वारा 38 लाख 20 हजार रुपये नेपाली मुद्रा मे...
रक्सौल कस्टम ने आईसीपी एरिया से नेपाल जाने की तैयारी में खड़े ट्रक से 1 करोड़ 80 लाख का कफ सिरप किया बरामद!

रक्सौल कस्टम ने आईसीपी एरिया से नेपाल जाने की तैयारी में खड़े ट्रक से 1 करोड़ 80 लाख का कफ सिरप किया बरामद!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल कस्टम ने आईसीपी हो कर नेपाल जाने के इंतजार में खड़े एक ट्रक को नियंत्रण में लेने के साथ ही नशीली दवाओं के तस्करी का भंडाफोड़ किया है।इस दौरान नशा के रूप में उपयोग किये जाने के लिए ले जाये जा रहे कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक,गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह के निर्देशों के अनुसार रक्सौल कस्टम की एंटी स्मगलिंग यूनिट ने आईसीपी के बाहर खड़े ट्रक संख्या NL 01AB 3612 से 1170 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है।बताया गया है कि उक्त प्रतिबंधित कफ सिरप को ट्रक के नीचे बने केबिन में छुपा कर रखा गया था ।ट्रक सहित समान का मूल्य 1 करोड़ 80 लाख रुपए आंका गया है। इस मामले में नारकोटिक्स एंड ड्रग्स कंट्रोल (एनडीपीएस एक्ट ) की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।टीम में सीमा शुल्क रक्सौल के अधीक...
3 लाख रुपये नेपाली मुद्रा व बाइक के साथ हुंडी कारोबार के आरोप में वीरगंज पुलिस ने युवक को पकड़ा

3 लाख रुपये नेपाली मुद्रा व बाइक के साथ हुंडी कारोबार के आरोप में वीरगंज पुलिस ने युवक को पकड़ा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(  vor desk )। नेपाल के वीरगंज पुलिस ने एक युवक को हुंडी कारोबार में के आरोप में गिरफ्तार किया है।पुलिस टीम द्वारा रक्सौल से वीरगंज जाते वक्त बाइक व तीन लाख रुपये नेपाली मुद्रा के साथ उसे पकड़ा गया है।इसकी पुष्टि करते हुए पर्सा जिला के एसपी बेल बहादुर पांडे ने बताया कि अवैध वित्तिय कारोबार (हुंडी) में शामिल होने की गुप्त सूचना पर उक्त सफलता मिली।बताया कि उक्त युवक के रक्सौल से ग्लैमर बाइक से वीरगंज आने की सूचना मिली।पुलिस ने उसे इनरवा चौक पर नियंत्रण में ले कर जांच की।जिसमें कपड़ो के नीचे छुपा कर रखे गए कुल तीन लाख रुपये नेपाली मुद्रा को बरामद किया गया।सभी नोट नेपाली एक हजार रुपये के हैं।पकड़े गए युवक की पहचान वीरगंज के वार्ड 6 निवासी अमित कुमार गुप्ता(39 वर्ष  ) के रूप में की गई।पूछ ताछ में वैध स्तोत्र नही बताने पर उसे हिरासत में ले कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई। ...
जसपा हुई ओली मन्त्रिमण्डल में शामिल ,पर्सा जिला से लक्ष्मण लाल कर्ण व विमल श्रीवास्तव बने मंत्री,वीरगंज में हर्ष!

जसपा हुई ओली मन्त्रिमण्डल में शामिल ,पर्सा जिला से लक्ष्मण लाल कर्ण व विमल श्रीवास्तव बने मंत्री,वीरगंज में हर्ष!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नवम्बर में चुनाव की घोषणा के बीच अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है।इस 17 सदस्यीय मन्त्रिमण्डल विस्तार में मधेशियों के जनता समाजवादी पार्टी( जसपा ) को भी शामिल किया है।जसपा ( महन्थ ठाकुर गुट )के कुल 8 कैबिनेट मंत्री पद और 2 राज्यमंत्री पद दिये गए हैं। तीन उप प्रधानमंत्री बनाये गए हैं।जिसमे जसपा के शीर्ष नेता राजेंद्र महतो को भी उप प्रधानमंत्री तथा शहरी विकास मंत्री बनाया गया है।वे इससे पहले भी अलग अलग समय मे वाणिज्य व आपूर्ति मंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री जैसे पद को सुशोभित कर चुके हैं ।लेकिन,उप प्रधानमंत्री पद पर पहली बार आरूढ़ हुए हैं।वहीं,इसमे पर्सा जिला के सांसद द्वय लक्ष्मण लाल कर्ण व विमल प्रसाद श्रीवास्तव को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।दोनो पहली बार मंत्री बने हैं।सम्विधान सभा मे ...
नेपाल के वीरगंज में ब्लैक फंगस की दस्तक से चिकित्सक चिंतित,2 की मौत,8 संक्रमित!

नेपाल के वीरगंज में ब्लैक फंगस की दस्तक से चिकित्सक चिंतित,2 की मौत,8 संक्रमित!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।सीमा से लगे नेपाल के वीरगंज में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है।कोरोना संक्रमण का सामना कर रहे मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि से चिकित्सकों के लिए भी इलाज की चुनौती खड़ी हो गई है।वे भारतीय चिकित्सा संस्थानों व विशेषज्ञ चिकित्सको के सम्पर्क में है,ताकि,इस रोग पर मिल जुल कर नियंत्रण पाया जा सके।इन तथ्यों का खुलासा वीरगंज में एक वर्चुअल सेमिनार के क्रम में चिकित्सकों ने किया है।खुलासा हुआ है कि दो मरीजो की अब तक मौत हो गई है,करीब आठ लोग संक्रमित हैं।इसमे अहम यह है कि दो की मौत पहले ही हो गई,रिपोर्ट बाद में आ सका। इस बीच , वीरगंज के मंगलम डायग्नोस्टिक सेंटर में हुई जांच में दो मरीजों में म्यूकोमाईकोशिस यानी ब्लैक फंगस की पुष्टि की गई।डायग्नोस्टिक के संचालक व सीनियर कंसल्टेंट पैथलॉजीस्ट प्रोफेसर डॉ अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि वीरगंज के 25,45 व 50 वर्ष के उम्र के कोविड मर...
बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने  वीरगंज  के नारायणी हॉस्पिटल को प्रदान किया 4 भेंटीलेटर व स्वास्थ्य सामग्री

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने वीरगंज के नारायणी हॉस्पिटल को प्रदान किया 4 भेंटीलेटर व स्वास्थ्य सामग्री

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।इलू इलू गर्ल व बॉलीवुड अभिनेत्री  मनीषा कोइराला ने कैंसर से जंग जितने के बाद कोरोना काल मे अपने देश नेपाल के संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए मदद के हाथ बढ़ाएं हैं।इस क्रम में उन्होंने नेपाल के वीरगंज स्थित नारायणी अस्पताल को कोविड मरीज़ो के उपचार सहयोगार्थ चार  भेन्टिलेटर सेट सहित स्वास्थ्य सामग्री प्रदान किया है । उनकी ओर से उक्त सामग्री ने वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र किशोर व नेपाली कांग्रेस के नेता रामनारायण कुर्मी के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओ की टीम ने अस्पताल विकास समिति के अध्यक्ष पुरेन्द्रकिशोर लाभ व  प्रभारी मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा0 उदयनारायण सिंह को  हस्तान्तरित किया। वेंटिलेटर के अलावे सौ सौ पीस फेस शील्ड व पीपीई किट तथा 3 पीस फूल फेस मास्क भी प्रदान किया गया है। नेपाल की रहने वाली व पूर्व प्रधानमंत्री  स्व0 गिरजा प्रसाद कोइराला की पौत्री मनीषा कोइर...
53 लाख 80 हजार नेपाली मुद्रा के साथ वीरगंज पुलिस ने दो युवक को दबोचा,हुंडी कारोबार के आरोप में कारवाई शुरू

53 लाख 80 हजार नेपाली मुद्रा के साथ वीरगंज पुलिस ने दो युवक को दबोचा,हुंडी कारोबार के आरोप में कारवाई शुरू

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk  )।नेपाल के वीरगंज पुलिस ने 53 लाख 80 हजार नेपाली मुद्रा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।दोनो युवकों की पहचान बारा जिला के परसौनी निवासी शिव आनन्द गुप्ता( 26    ) व वीरगंज के श्री पुर निवासी प्रकाश जायसवाल( 19  )के रूप में की गई है।इन्हें शुक्रवार को हुंडी कारोबार के आरोप में हिरासत में लिया गया है।इसकी पुष्टि करते हुए पर्सा जिला के एसपी बेल बहादुर पांडे ने बताया कि सूचना थी कि वीरगंज स्थित बीपीसी कैम्पस  के पास  रहने वाला शिव आनन्द गुप्ता हुंडी कारोबार से जुड़ा है।जिस पर नजर रखी जा रही थी।इसी बीच पुलिस टीम ने वीरगंज निवासी प्रकाश जायसवाल को 24 लाख रुपये के साथ नियंत्रण में लिया।पूछ ताछ व निशानदेही पर शिव आनन्द गुप्ता के डेरा की तलाशी ली गई।जिसमें29 लाख 80 हजार रुपये बरामद हुआ।दोनो के द्वारा मोटी रकम का वैध स्तोत्र नही बताया गया।उन्होंने बताया कि दोनों के खि...
नेपाल ऑयल निगम के तेल टैंकर में बने तहखाने से 218 किलो गांजा के साथ दो गिरफ़्तार

नेपाल ऑयल निगम के तेल टैंकर में बने तहखाने से 218 किलो गांजा के साथ दो गिरफ़्तार

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।कोरोना महामारी के बीच जहां इंडो नेपाल बॉर्डर बन्द है,वहीं,ट्रेड चालू है। आवश्यक मालवाहक गाड़ियों को नेपाल आने जाने की छूट है ।लेकिन,इस बीच संगठित गिरोह ट्रक -टैंकर ड्राइवर की मिलीभगत से तस्करी के धन्धे में जुटा है।इसी क्रम में नेपाल पुलिस की टीम ने एक ऑयल टैंकर से गाँजा की खेप बरामद किया गया है।जिससे सनसनी है।बता दे कि बरौनी (बिहार ) के तेल डिपो से पेट्रोलियम पदार्थ की सप्लाई नेपाल को की जाती है ,जिसका लाभ तस्कर उठा रहे है और बड़े ही आसानी से नेपाल से बिहार सहित अन्य प्रदेशों में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे है। अतिआवश्यक श्रेणी में पेट्रोलियम पदार्थ के आने से कोई पुलिस- प्रशासन इन्हें कही भी नही रोकती है। जिसका लाभ लेकर तस्कर अपने मंसूबो को पूरा करने में में कामयाब हो जाते है । ऐसे ही नेपाल ऑयल निगम की ना 4ख2979 नम्बर की खाली टैंकर से बुधवार को 218...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!