
वीरगंज में बनेगा विश्व प्रसिद्ध अक्षर धाम मंदिर,मंदिर ट्रस्ट के संत स्वामी पुरुषोत्तम महाराज और स्वामी वत्स नारायण ने किया भूमि अवलोकन
रक्सौल।(vor desk)। विश्व प्रसिद्ध मंदिर अक्षर धाम ट्रस्ट के संत स्वामी पुरुषोत्तम महाराज और स्वामी वत्स नारायण के नेतृत्व में संतो की टीम वीरगंज पहुंची।इस अवसर पर वीरगंज के शंकराचार्य गेट पर वीरगंज महानगर पालिका के मेयर राजेश मान सिंह और नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक वैध आदि के नेतृत्व में भव्य स्वागत सम्मान हुआ।साथ ही वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह के नेतृत्व में उन्हे वीरगंज के शंकराचार्य गेट के पास हजारी मल धर्मशाला की करीब 3 बीघा भूमि पर प्रस्तावित भव्य अक्षर धाम मंदिर निर्माण के स्थल का निरीक्षण कराया गया।
इस कार्य के लिए भारत से दूसरी बार नेपाल पहुंचे संतो के दल के साथ इंजिनियरों की टीम भी शामिल थी। प्रस्तावित स्थल के अवलोकन के बाद महानगर पालिका कार्यालय में एक बैठक हुई,जिसमे मंदिर निर्माण को ले कर सकरात्मक चर्चा हुई ।मेयर श्री सिंह ने बताया कि जल...