Friday, November 22

नगर परिक्रमा

पूर्वी चंपारण के डीडीसी अखिलेश कुमार द्वारा मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण,किया वृक्षारोपण!

पूर्वी चंपारण के डीडीसी अखिलेश कुमार द्वारा मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण,किया वृक्षारोपण!

नगर परिक्रमा
रक्सौल । (vor desk)।पूर्वी चंपारण के डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह ने अपने रक्सौल दौरे में बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्यान्वित योजनाओं का निरीक्षण किया।साथ ही उन्होंने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को आगे बढाते हुए वृक्षारोपण किया। जानकारी के मुताबिक,प्रखंड के पनटोका पंचायत अंतर्गत एकडेरवा हरैया में जल - जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा से लगाये गए पौधरोपण का डीडीसी ने स्थलगत निरीक्षण किया। वहीं हरदिया पंचायत के गम्हरिया मध्य विद्यालय के समीप बन रहे सोफता का भी स्थलगत निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा पी ओ एवं बीडीओ को 2 अक्टूबर से पूर्व अतिक्रमित सरकारी तालाबों व पोखरों को चिन्हित कर उसे अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पंचायतों में सड़कों के किनारे, स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित तटबंधों पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने का न...
जनता दल (यू०) के प्रखंड अध्यक्ष पद पर सौरव कुमार राव निर्विरोध निर्वाचित,मिल रही बधाई!

जनता दल (यू०) के प्रखंड अध्यक्ष पद पर सौरव कुमार राव निर्विरोध निर्वाचित,मिल रही बधाई!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk )। जनता दल(यूनाइटेड) के रक्सौल प्रखंड इकाई का चुनाव पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक लव किशोर निषाद एवं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार पटेल की उपस्थिति में बुधवार को हुआ। जिसमे रक्सौल प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य पद का चुनाव सम्पन्न हुआ।शहर के गुल मोहर मैरेज हॉल के सभागार में आयोजित यह चुनाव प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड परिषद सदस्य की उपस्थिति में हुआ।जिसमें सौरव कुमार राव को निर्विरोध रूप से जनता दल यू के रक्सौल प्रखंड का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इसकी घोषणा प्रखंड निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई। धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड पर्यवेक्षक ने किया। बैठक में सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं नवनिर्वाचित पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे।जिन्होंने शुभकामनाएं देते हुए जद यू को मजबूत बनाने पर जोर दिया।नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष सौरव कुमार राव ने कहा कि पार्टी ...
राष्ट्रीय जनता दल ने शुरू किया सदस्यता अभियान,125 लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता!

राष्ट्रीय जनता दल ने शुरू किया सदस्यता अभियान,125 लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk )। बुधवार को राजद का सदस्यता अभियान कौड़िहार चौक से शुरू किया गया। तड़के 7 बजे से चालू यह कैम्प दिन के 11 बजे तक चला जिसमे करीब 125 आम लोगों ने राजद परिवार की सदस्यता ली।कार्यक्रम की शुरुवात राजद नेता रवि मस्कारा ने अपने संबोधन से की। श्री मस्कारा ने राजद को सिद्धान्तों वाली पार्टी बताया।उन्होंने कहा कि बड़ी से बड़ी समस्या आयी है ।पूरा लालूपरिवार साजिशो में फसाया हुवा है। परंतु राजद सुप्रीमो लालू यादव या युवा सम्राट तेजस्वी यादव ने कभी भी देश को बांटने वालों के साथ समझौता नहीं किया।उन्होंने नारा दिया" प्रेम भाईचारे के लिए, संविधान की रक्षा के लिए, राजद के सदस्य बने"।कार्यक्रम के संचालक जिला उपाध्यक्ष मंजू साह ने बताया कि अब आम जनता अन्य दलों से ऊब चुकी है, इसलिए कैम्प में बारिश के बावजूद इतनी ज्यादा भीड़ हो रही है।प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव ने भी राजद पार्टी की मजबूती के ...
शिक्षक,लेखक व पत्रकार रहे स्व0 कन्हैया बाबू को सम्भावना संस्था के तत्वाधान में दी गई श्रद्धांजलि

शिक्षक,लेखक व पत्रकार रहे स्व0 कन्हैया बाबू को सम्भावना संस्था के तत्वाधान में दी गई श्रद्धांजलि

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के हजारी मल उच्च विद्यालय के सेवा निवृत्त शिक्षक कन्हैया प्रसाद को शिद्दत से याद किया गया। शहर के बुद्धिजीवी,साहित्यकार, पत्रकार समाजसेवी,शिक्षक सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्सौल ने शिक्षा,साहित्य व पत्रकारिता जगत का एक सितारा खो दिया।उनका निधन बड़ी क्षति है।जिसकी भरपाई सम्भव नहीं। उक्त उद्गार साहित्यिक व सामाजिक संस्था संभावना के तत्वाधान में रक्सौल के वयोवृद्ध शिक्षक,लेखक व पत्रकार कन्हैया प्रसाद के निधन पर बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किया गया।शहर के श्रीराम-जानकी मंदिर परिसर में आयोजित श्रद्धांजली सभा में गण्य मान्य लोगों ने एक स्वर से उनके निधन पर दुःख प्रकट किया। संभावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता ने कन्हैया बाबू के निधन को रक्सौल के पत्रकारिता ,शिक्षण व लेखन कार्य के एक युग का अंत करार दिया ।और कहा कि ...
कलवार कल्याण समिति द्वारा 13 सितम्बर को आयोजित होगी बलभद्र पूजन महोत्सव!

कलवार कल्याण समिति द्वारा 13 सितम्बर को आयोजित होगी बलभद्र पूजन महोत्सव!

Times of raxaul, नगर परिक्रमा, रक्सौल आसपास
समिति के अध्यक्ष प्रो0 डॉ0 हजारी प्र0 गुप्ता के नेतृत्व में तैयारी शुरू,पुराने पोखरा पर होगी पूजा रक्सौल।(vor desk )। कलवार कल्याण समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई।जिसमें आगामी 13 सितम्बर को बलभद्र पूजन महोत्सव मनाने का निर्णय हुआ।समिति के अध्यक्ष प्रो0 डॉ0 हजारी प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में महोत्सव का कार्यक्रम निर्धारित किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 सितम्बर को प्रातः 8 बजे पूजनोत्सव आयोजित होगा।जबकि,10 बजे शोभा यात्रा निकलेगी।वहीं,12.30 बजे प्रसाद व दोपहर के दो बजे महा प्रसाद आयोजित होगा।जबकि विसर्जन 14 सितम्बर को किया जाएगा।समिति के महा सचिव चंदन कुमार ने बताया कि महोत्सव शहर के रामजानकी मंदिर के सामने पुरानी पोखरा परिसर में धूम से मनाया जाएगा।जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।।इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ बाबल जी,सचिव धुरुव प्रसाद, उप सच...
स्वच्छ रक्सौल के रणजीत सिंह ने कहा-‘समस्याओं का शव जले’,’नही तो हमें जला दे प्रशासन’

स्वच्छ रक्सौल के रणजीत सिंह ने कहा-‘समस्याओं का शव जले’,’नही तो हमें जला दे प्रशासन’

नगर परिक्रमा, ब्रेकिंग न्यूज़
अनवरत धरने के तीसरे दिन रेलवे अधिकारी करते रहे मान- मनौव्वल,नही डिगे रणजीत सिंह एबीभीपी व रालोसपा समेत विभिन्न दल व संस्था के प्रतिनिधियों ने किया आंदोलन का समर्थन रक्सौल।(vor desk)।स्वतन्त्रता दिवस यानी 15 अगस्त से जारी स्वच्छ रक्सौल के आंदोलन के तहत अनवरत धरना के तीसरे दिन भी संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में आंदोलनकारी धरना स्थल पर जमे रहे।प्रशासन को दिए गए अल्टीमेटम का शनिवार अंतिम दिन था।घोषणा के तहत रविवार से युवा आंदोलनकारी रणजीत सिंह आमरण अनशन शुरू करेंगे।इसको ले कर शहर में चर्चा परिचर्चा के बीच समर्थन देने पहुचने वालों की कतार लगी रही।तो,जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों की कुभम्भकर्णी निद्रा नही टूट सकी है।इसी बीच रेलवे के अधिकारियों का मान मनौव्वल शुरू रहा।रक्सौल रेलवे के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह व डीसीआई वरुण सिंह धरना स्थल पहुचे और समझाने बुझाने की कोशिश की।इस...
रक्सौल शहर में खुला प्रतिष्ठित गारमेंट्स कम्पनी ‘मुफ़्ती’ व ‘पूमा’ का एक्सलूसिव ‘ड्यूल ब्रांड स्टोर’ !

रक्सौल शहर में खुला प्रतिष्ठित गारमेंट्स कम्पनी ‘मुफ़्ती’ व ‘पूमा’ का एक्सलूसिव ‘ड्यूल ब्रांड स्टोर’ !

नगर परिक्रमा, रक्सौल आसपास, हाई-फाई
रक्सौल।( vor desk )।देश की प्रतिष्ठित गारमेंट्स कंपनी 'मुफ्ती' व 'पूमा' का शो रूम अब रक्सौल में भी खुल गया।स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन के मौके पर इस 'एक्सक्लूसिव मुफ़्ती एन्ड पूमा ड्यूल ब्रांड स्टोर' शो रूम का भव्य शुभारंभ हुआ।शहर के मुख्यपथ स्थित स्टेट बैंक के बगल में इस स्टोर का उद्घाटन आचार्य उमेश्वर तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। पुरुष गारमेंट्स में मुफ्ती कंपनी देश की जानी-मानी कंपनी है।वहीं पूमा फुटवेयर ,स्पोर्ट्स कलेक्शन व मेंस वेयर का अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड है। इस बाबत स्टोर के संचालक व सागर फैशन के संचालक आकाश कुमार व सागर कुमार ने बताया कि स्टोर में पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार के आधुनिक डिजाइन के पैंट, टी-शर्ट, शर्ट व ट्राउजर,ब्लेजर,जैकेट आदि उपलब्ध हैं।बिहार के कुछ गिने-चुने स्थानों पर ही मुफ्ती व पूमा कंपनी का अपना शोरूम है। जिससे सीमावर्ती रक्सौल में यह शोरूम ख...
भूमि अधिग्रहण में अनियमितता व भुगतान को ले कर युवा कांग्रेस ने  सौपा एसडीओ को ज्ञापन!

भूमि अधिग्रहण में अनियमितता व भुगतान को ले कर युवा कांग्रेस ने सौपा एसडीओ को ज्ञापन!

नगर परिक्रमा, रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में रक्सौल के अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार को रक्सौल युवा कांग्रेस द्वारा ज्ञापन सौपा गया । प्रदेश महासचिव ने कहा कि भारत नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित ईन्टिग्रेटेड चेक पोस्ट एवं उससे संबधित सङक के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में काफी अनियमितताए हुई है। हाल ही में हुई घटनाओं से यह प्रतीत होता है कि केन्द्रिय विश्वविद्यालय के साथ -साथ ईंटिग्रेटेट चेक पोस्ट एवं सङक के लिए जो भूमि अधिग्रहित हुई है उसमें घोर अनियमितताए हो सकती है। आईसीपी निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि का अभी तक किसानो को पूर्ण मुआवजा का भुगतान नही होना भी घोर अनियमितता है तथा किसानों के भविष्य के साथ खिलवाङ का विषय है। रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारीने कहा कि इस पुरे प्रक्रिया कि जांच कराई जाए। जिससे की सही भूस्वामियों को इसका लाभ मि...
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा
पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा ने लिया रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा!

पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा ने लिया रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा!

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार और एसपी उपेंद्र शर्मा ने राज्य स्तरीय सतर्कता और विधि व्यवस्था के मद्देनजर रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पूजा आयोजक पूजा पंडालों में प्रशासनिक दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी।उन्होंने अपील किया कि रक्सौलवासी शांति सौहार्द के माहौल में दुर्गा पूजा उत्सव मनाएं। इस क्रम में उन्होंने शहर के कोईरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में निरीक्षण किया। सभी व्यवस्था दुरुस्त पाया।उनकी खास नजर पूरे जिले में चर्चित कोईरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम पर थी।उन्हें बताया गया कि साठ फिट का रावण का पुतला बन रहा है।यूपी के कारीगर इसमे जूटे हैं ।इसको ले कर खुद से अधिकारी द्वय ने पूजा आयोजकों के साथ स्थलग निरिक...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!