समय पर पूरा नही हुआ लाइट ओवरब्रिज का निर्माण,अब दूसरे प्रदेशों के 22 मजदूर भुगत रहे हैं खामियाजा!
रक्सौल।( vor desk )।लॉक डाउन में दूसरे प्रदेशों के मजदूर रक्सौल में फंसे हुए हैं।उनकी मांग है कि उन्हें किसी तरह घर भेज दिया जाए।क्योंकि यहां काम भी बन्द है।भूखे मरने की नौबत है।घर जा कर खेती कर सकेंगे।परिवार के साथ रह सकेंगें।
दरअसल, रक्सौल के मुख्यपथ पर लाइट ओवरब्रिज बनाने के लिए अधिकृत इरकॉन से जुड़ी ठेका कम्पनी मां दुर्गा कंटक्सन प्राइवेट लिमिटेड में ये मजदूर निर्माण कार्य से जुड़े हैं ।जिनके भूखे मरने की नौबत है।एक तो काम बंद है।दूसरा यह कि कम्पनी भले ही यह दावा करती हो कि उन्हें दिक्कतें नही हैं,लेकिन,उनकी मुसीबतें कम नही है।क्योंकि,काम बंद होने पर ये 'बोझ' की तरह हैं।किसी तरह इनका गुजारा हो रहा है।
बताया गया कि रक्सौल -बीरगंज सड़क पर अवस्थित रेलवे गुमटी संख्या 33 पर बन रही यह लाइट ओवरब्रिज एक साल में पूरा कर लिया जाना था।लेकिन, इरकॉन ने रकम भुगतान में आनाकानी कर दी।ज...