Friday, November 22

नगर परिक्रमा

समय पर पूरा नही हुआ लाइट ओवरब्रिज का निर्माण,अब दूसरे प्रदेशों के 22 मजदूर भुगत रहे हैं खामियाजा!

समय पर पूरा नही हुआ लाइट ओवरब्रिज का निर्माण,अब दूसरे प्रदेशों के 22 मजदूर भुगत रहे हैं खामियाजा!

खास खबर, नगर परिक्रमा, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )।लॉक डाउन में दूसरे प्रदेशों के मजदूर रक्सौल में फंसे हुए हैं।उनकी मांग है कि उन्हें किसी तरह घर भेज दिया जाए।क्योंकि यहां काम भी बन्द है।भूखे मरने की नौबत है।घर जा कर खेती कर सकेंगे।परिवार के साथ रह सकेंगें। दरअसल, रक्सौल के मुख्यपथ पर लाइट ओवरब्रिज बनाने के लिए अधिकृत इरकॉन से जुड़ी ठेका कम्पनी मां दुर्गा कंटक्सन प्राइवेट लिमिटेड में ये मजदूर निर्माण कार्य से जुड़े हैं ।जिनके भूखे मरने की नौबत है।एक तो काम बंद है।दूसरा यह कि कम्पनी भले ही यह दावा करती हो कि उन्हें दिक्कतें नही हैं,लेकिन,उनकी मुसीबतें कम नही है।क्योंकि,काम बंद होने पर ये 'बोझ' की तरह हैं।किसी तरह इनका गुजारा हो रहा है। बताया गया कि रक्सौल -बीरगंज सड़क पर अवस्थित रेलवे गुमटी संख्या 33 पर बन रही यह लाइट ओवरब्रिज एक साल में पूरा कर लिया जाना था।लेकिन, इरकॉन ने रकम भुगतान में आनाकानी कर दी।ज...
“घर से जो तुम निकल कर बाहर जाओगे…कोरोना को तुम साथ मे ले कर घर आओगे…..!”

“घर से जो तुम निकल कर बाहर जाओगे…कोरोना को तुम साथ मे ले कर घर आओगे…..!”

नगर परिक्रमा, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।घर से बाहर जो तुम निकल कर जाओगे….करोना को तुम साथ मे ले कर घर में आओगे!"जैसे गीत-संगीत के माध्यम से नटराज सेवा संगम के कलाकार जब लोगों को जागरूक करने निकले ,तो,लोगों ने खूब स्वागत किया। कोरोना वायरस से बचाव को ले कर संस्था के नुक्कड़ नाटक को प्रेरणादायक बताते हुए नगर में खूब सराहा गया। इस नुक्कड़ नाटक में कोरोना वायरस बने फिरोज अहमद के रूप को देख कर लोग विस्मित थे।कोरोना के भयानक रूप से लोग सिहरते दिखे।बच्चे तो डर कर घर मे लुकते छिपते रहे। इस नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया कि कोरोना वायरस ने एक व्यक्ति को जकड़ रखा है।कोरोना संक्रमित व्यक्ति का रोल पूरण प्रसाद पटेल ने किया।जिसे संक्रमण ने जकड़ रखा है।उन्हें सर्दी खांसी व गला सूखने जैसे लक्षण दिख रहे हैं।वह बचने का प्रयास कर रहे हैं।लेकिन,जकड़न बढ़ता जा रहा है।इसी क्रम में यमराज बने संस्था के वरीय सदस्य व कलाकार...
सीएए के प्रति जागरूक करने के लिए रक्सौल में ‘समर्थन यात्रा’ 23 दिसम्बर को!

सीएए के प्रति जागरूक करने के लिए रक्सौल में ‘समर्थन यात्रा’ 23 दिसम्बर को!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk )। भारत सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूकता फैलाने एवं इस कानून के विरोध के नाम पर देश भर में हो रही हिंसा एवं राजनीतिक षड़यंत्र के खिलाफ कल सोमवार(23 दिसंबर) को दोपहर में रामजानकी मंदिर प्रांगण, रक्सौल बाजार से "समर्थन यात्रा" निकाली जाएगी जो नगर का परिभ्रमण करेगी। इस बात की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार ने बताया कि पूरे देश में सीएए के विरोध के नाम पर एक वर्ग विशेष को भ्रमित कर हिंसा व अराजकता का माहौल बना दिया गया है जो बेहद चिंतन का विषय है। इस परिस्थिति में देश के अखंडता व संविधान के सुरक्षा हेतु एबीभीपी पहल करके सर्वत्र देश में रैली निकालकर नागरिकों को जागरूक कर भयमुक्त माहौल बनाने हेतु प्रयासरत है। इसी संदर्भ में इस कानून के समर्थन में जागरुकता हेतु यह समर्थन यात्रा आयोजित हो रह...
ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल,एम्बुलेंस में घण्टो तपडता रहा!

ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल,एम्बुलेंस में घण्टो तपडता रहा!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk )।एक मालवाहक ट्रक की ठोकर से एक साइकल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया।उसकी हालत काफी गम्भीर बनी हुई है।रक्तस्राव हो रहा था,लेकिन,घायल युवक के परिजन इलाज के लिए परेशान थे।उनका कहना था कि पहले इलाज कराया जाए।तब केश मुकदमा हो।क्योंकि,जान ही नही रहेगी,तो केश कर के हम क्या कर लेंगे।इसको ले कर रक्सौल थाना में हुजूम लग गया।लोग मांग करने लगे कि इलाज की मुक्कमल व्यवस्था हो।फिर किसी तरह मानवीय आधार पर चंदा कर के इलाज की पहल हो सकी।कुछ पुलिस वालों ने भी चंदे दिए।इस बीच घायल युवक की पत्नी पूनम देवी रो रो कर बेहाल रही।घण्टो घायल एम्बुलेंस में तड़पता रहा। बता दे कि रक्सौल शहर के लक्ष्मीपुर से आइसीपी जानेवाली सड़क पर हवाईअड्डा के समीप मालवाहक ट्रक की चपेट में आ जाने से उक्त साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए शहर के डंकन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर ...
प्रोपर्टी डीलर नरेश अग्रवाल की दरभंगा के हायाघाट रेल ट्रैक पर मिली लाश, अटकलें तेज

प्रोपर्टी डीलर नरेश अग्रवाल की दरभंगा के हायाघाट रेल ट्रैक पर मिली लाश, अटकलें तेज

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk )।सीमावर्ती शहर रक्सौल के आकर्षण गली स्थित आधुनिक ड्रेसेज प्रतिष्ठान के संचालक हनुमान अग्रवाल के अनुज नरेश अग्रवाल के मौत की खबर से सनसनी फैल गई है। सोमवार के अहले सुबह इस चर्चा के सरेआम होते ही अटकलें तेज हो गई कि आखिर मामला क्या है।बताया गया है कि मृतक नरेश अग्रवाल प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार से भी जुड़े थे।अचानक उनके मौत की खबर के बाद अटकलों का बाजार गर्म है।इस बाबत हनुमान अग्रवाल ने बताया कि एक दिन पूर्व यानी 22 दिसंबर को करीब साढ़े बजे सुबह दिनचर्या के तहत नरेश घर से मंदिर के लिए निकले थे।उसी के बाद से वे लापता थे। जब काफी देर हुआ और वे घर नहीं लौटे तो रविवार को ही सुबह करीब साढ़े नौ बजे मोबाइल पर कॉल किया गया। उनका मोबाइल बंद पाया गया ।तभी से परिजन परेशान हो गए।परिवार के लोगों ने यह समझा कि कही मोबाइल डिस्चार्ज हो गया होगा। या बीरगंज चले गए होंगे। लेकिन,रात तक...
शिक्षक -साहित्यकार गगन देव सिंह को सम्भावना संस्था के द्वारा दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि!

शिक्षक -साहित्यकार गगन देव सिंह को सम्भावना संस्था के द्वारा दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि!

नगर परिक्रमा
पिछले 18 दिसम्बर को अहमदाबाद में हो गया था निधन,आत्मा शांति के लिए हुआ शांति पाठ रक्सौल।(vor desk)। शहर के फूलचंद्र साह मध्य विद्यालय व आर्य कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रहे प्रख्यात शिक्षक, साहित्यकार एवं संभावना के संरक्षक गगनदेव सिंह का विगत 18 दिसम्बर को हैदराबाद में दत्तक पुत्री के यहां इलाज के क्रम में हो गया । इस खबर से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। इस बीच शहर के श्री रामजानकी मंदिर विवाह भवन परिसर में सोमवार को साहित्यिक व समाजिक संस्था संभावना द्वारा स्व. सिंह के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन कर उनके दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया।इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया।साथ ही शांति पाठ भी हुआ।इस मौके पर संभावना अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त ने उनके व्यक्तित्व को याद करते हुए भाव भीनी श्र्द्धांजलि अर्पित की।जय कुमार अजेय ने उनके साहित्यिक ...
झारखण्ड की ऐतिहासिक जीत पर रक्सौल युवा कांग्रेस एवं युवा राजद ने मनाया जश्न!

झारखण्ड की ऐतिहासिक जीत पर रक्सौल युवा कांग्रेस एवं युवा राजद ने मनाया जश्न!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk )। सोमवार को शहर के कौङिहार चौक स्थित चौधरी चरण सिंह गोलम्बर चौराहे पर रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो0 अखिलेश दयाल के नेतृत्व में आतिशबाजी और लोगो को मिठाईयाँ खिलाकर झारखंड की ऐतिहासिक जीत पर बधाईयाँ दी गई ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि झारखंड की जनता ने महागठबंधन को अपना ऐतिहासिक जनमत देकर तानाशाही भाजपा सरकार को यह संदेश देने का कार्य किया है कि देश आपसी भाईचारे और आपसी सौहार्द से चलती है न कि हिन्दू मुस्लिम में गहरी खाई पैदा करने से।यह देश विश्व को ज्ञान देने का शांतिदूत रहा है जिसे वर्तमान भाजपा की सरकार की ओछी राजनीति के कारण हिन्दू मुस्लिम हो रहा है। अब देश की जनता भाजपा की गंदी राजनीति समझ चुकी है। भाजपा को महंगाई, महिला सुरक्षा, आर्थिक मंदी, भर्ष्टाचार पर अपना एजेंडा लाना होगा ।यह देश गांधी के विच...
रक्सौल युवा राजद संगठन हुआ भंग ,झारखण्ड मे महागठबंधन के जीत पर मना जश्न !

रक्सौल युवा राजद संगठन हुआ भंग ,झारखण्ड मे महागठबंधन के जीत पर मना जश्न !

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk )। युवा राष्ट्रीय जनता दल के बैठक का आयोजन सोमवार को हुआ।जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आजम ने किया। बैठक में युवा राजद के कार्यकलाप की समीक्षा की गई और झारखंड मे महागठबंधन के जीत पर हर्ष ब्यक्त किया गया।इस दौरान पार्टी के अंदर कुछ लोगों द्वारा गुटबाजी को बढ़ावा देने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए इसकी निंदा की गई।वहीं,कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं की निष्क्रियता पर भी चर्चा करते हुए संगठन के पुनर्गठन पर जोर दिया गया । जिसको ले कर यह निर्णय लिया गया कि संगठन मे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जगह दिया जाए ।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुराने कमिटी को भंग कर दिया जाए।इस पर युवा राजद के जिला अध्यक्ष हामिद रज़ा के निर्देश मिलने के बाद पुराने कमिटी को भंग कर दिया गया है ।घोषणा की गई कि नई कमिटी का गठन शीघ्र किया जाएगा। मौके पर फखरुद्दीन आलम (प...
बन्दी में रक्सौल के व्यापारियों को हुई परेशानियों को ले कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने जताया खेद

बन्दी में रक्सौल के व्यापारियों को हुई परेशानियों को ले कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने जताया खेद

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk )।21 दिसम्बर 2019 के कांग्रेस समर्थित राजद के बिहार बन्द के क्रम में रक्सौल के कुछ व्यापारियों को हुई बेवजह परेशानी को ले कर कांग्रेस नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राम बाबू यादव ने खेद जताया है। कांग्रेस नेता राम बाबू यादव ने बन्दी को ले व्यापारियों को हुई दिक्कतों पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि भीड़ में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रक्सौल के व्यापारियों से जबरन दुकानों को बंद कराया गया ।जिसकी हम निंदा करते हैं। श्री यादव ने यह भी कहा कि किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरकर अपना शान्ति पूर्ण विरोध दर्ज कराने का अधिकार है। परंतु इस बात का भी ध्यान हो कि हमारे विरोध से किसी आम नागरिक अथवा व्यापारियों को नुकसान न उठाना पड़े।उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन को बदनाम करने की साजिश भी होती रही है।ऐसे में महागठबन्धन के कार्यकर्ताओं को खुद सजग रहना चाहिए और भीड़ में घु...
जद यू के विधान सभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का संगठनिक सम्मेलन 4 जनवरी को

जद यू के विधान सभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का संगठनिक सम्मेलन 4 जनवरी को

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk )।जनता दल यू द्वारा रक्सौल शहर स्थित हजारी मल हाई स्कूल में आगामी 4 जनवरी को विधान सभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन होगा।इसकी तैयारी को लेकर जद यू नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।इस क्रम में जदयू जिला अध्यक्ष भुवन पटेल ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की एनडीए सरकार बनेगी।उन्होंने कहा कि जनता दल यू कार्यकर्ताओ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करने की बड़ी जिम्मेवारी है।इसे हर कार्यकर्ता को मजबूती से निभाना होगा।वही,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास तेजी से हो रहा है।आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से मजबूत सरकार बनेगी।इस दौरान जद यू नगर निकाय के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार,युवा नेता सुमित सराफ,किशोरी प...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!