विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने की शीतल निवास में नेपाल के राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी से मुलाकात!
पांचवे भारत -नेपाल जॉइंट कमीशन की बैठक सम्पन्न, द्विपक्षीय सम्बन्धों की हुई समीक्षा
भारत नेपाल प्रबुद्ध समूह के रिपोर्ट का हुआ आदान प्रदान,1950 के शांति व मैत्री सन्धि पर हुई चर्चा
काठमांडू।(vor desk )। नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात की। यह मुलाकात शीतल निवास में हुई। आज उनके दो दिवसीय नेपाल दौरे का आखिरी दिन है। इससे पहले बुधवार को भारत-नेपाल संयुक्त आयोग(India-Nepal Joint Commission) के पांचवें दौर की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान भारत और नेपाल के बीच खाद्य सुरक्षा और मानकों पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर(MoU) हुए।
@भारत-नेपाल के बीच समझौता:
नेपाल के विदेश मंत्री के मुताबिक'नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग (DFTQC) और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के...