Monday, November 25

Author: VorDesk

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने की शीतल निवास में नेपाल के राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी से मुलाकात!

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने की शीतल निवास में नेपाल के राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी से मुलाकात!

नेपाल, सीमांचल
पांचवे भारत -नेपाल जॉइंट कमीशन की बैठक सम्पन्न, द्विपक्षीय सम्बन्धों की हुई समीक्षा भारत नेपाल प्रबुद्ध समूह के रिपोर्ट का हुआ आदान प्रदान,1950 के शांति व मैत्री सन्धि पर हुई चर्चा काठमांडू।(vor desk )। नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात की। यह मुलाकात शीतल निवास में हुई। आज उनके दो दिवसीय नेपाल दौरे का आखिरी दिन है। इससे पहले बुधवार को भारत-नेपाल संयुक्त आयोग(India-Nepal Joint Commission) के पांचवें दौर की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान भारत और नेपाल के बीच खाद्य सुरक्षा और मानकों पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर(MoU) हुए। @भारत-नेपाल के बीच समझौता: नेपाल के विदेश मंत्री के मुताबिक'नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग (DFTQC) और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के...
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए संकल्पित व निरन्तर अग्रसर है पीएम नरेंद्र मोदी:डॉ0 संजय

भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए संकल्पित व निरन्तर अग्रसर है पीएम नरेंद्र मोदी:डॉ0 संजय

रक्सौल आसपास
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने व तीन तलाक विधेयक से बढ़ी भाजपा की लोकप्रियता:नितिन 900 पुरुष व 445 महिलाओं ने ली भाजपा की सदस्यता,भाजयूमो सदस्यता मेला में उमड़ी भीड़! रालोसपा छोड़ नगर पार्षद प्रेम चन्द्र कुशवाहा ली भाजपा की सदस्यता,चीनी राम भी भाजपा में रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को आयोजित सदस्यता मेला में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों महिलाओं सहित आम जनों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।शहर के नागा रोड में उक्त आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में किया गया था।जिसमें लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल एवं भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश सदस्यता सह प्रभारी विधायक नितिन नवीन एवं जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने भाग लिया। दोनों नेताओं ने भीषण गर्मी में परिसर में लगे 10 सदस्यता पंडालों में बैठकर आम लोगों को सदस्यता दिलाई। उक्त अवसर...
भारत-नेपाल सम्बन्धों को बेहतर बनाना बॉर्डर के अधिकारियों की जिम्मेवारी:डॉ0 संजय

भारत-नेपाल सम्बन्धों को बेहतर बनाना बॉर्डर के अधिकारियों की जिम्मेवारी:डॉ0 संजय

रक्सौल आसपास
सांसद डॉ संजय जायसवाल ने नेपाल जाने वाले भारतीय वाहन के मसलेको ले कर की बैठक रक्सौल।(vor desk )।लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक एवं सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने गुरुवार को नेपाल में जाने वाली भारतीय गाड़ियों से संबंधित विषय व समस्या को गम्भीरता से लेते हुए आईसीपी में जाकर कस्टम के डीसी आशुतोष कुमार सिंह एवं आईसीपी के कार्यालय प्रबन्धक विशाल मिश्रा के साथ बैठक की एवम पूरे हालात की जानकारी ली । उन्होंने नेपाल के बॉर्डर पर उठ रही समस्या के समाधान पर विचार विमर्श किया ।डॉक्टर जयसवाल ने कहा कि नेपाल के साथ हमारा विशेष मैत्री संबंध है, बेटी -रोटी का संबंध है ।अगर किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई स्थानीय स्तर पर उठती है तो उसे कस्टम को अपने स्तर से दूर करने का प्रयास करना चाहिए ।कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की नेपाल के अधिकारियों से बातचीत हुई है और भारतीय गाड़ियों के प्रवेश के ल...
टेक्सटाइल चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया स्वच्छ रक्सौल संस्था के आंदोलन का नैतिक समर्थन!

टेक्सटाइल चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया स्वच्छ रक्सौल संस्था के आंदोलन का नैतिक समर्थन!

ब्रेकिंग न्यूज़
आंदोलन के सातवें व आमरण अनशन के चौथे दिन रणजीत सिंह का हुआ मेडिकल चेकअप! रक्सौल।(vor desk )।स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के द्वारा 14 सूत्री मांगो को ले कर पिछले चार दिनों से जारी आमरण अनशन को समर्थन देने शहर के व्यापारी आगे आने आएं हैं। टेक्सटाइल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता व महासचिव विमल रूंगटा के नेतृत्व में कपड़ा व्यापारियो ने नैतिक समर्थन देते हुए उनके आंदोलन व मांगों को जायज करार दिया।उन्होंने कहा कि शहर की दुदर्शा के कारण यहां का व्यापार प्रभावित है।नेपाली ग्राहक रक्सौल बाजार आना नही चाहते।जन प्रतिनिधि व अधिकारियों को कोई मतलब नही है।ऐसे में आंदोलन से ही निदान सम्भव है।   इधर,आमरण अनशन से रक्सौल प्रशासन लगातार दवाब में है।इस बीच नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने पहुच कर मान मनौव्वल की कोशिश की।लेकिन,रणजीत सिंह ने कहा कि जो कर सकते ह...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल नगर इकाई द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुवात!

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल नगर इकाई द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुवात!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल नगर इकाई द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत हजारीमल हाई स्कूल से की गई। इस दौरान दर्जनों छात्र परिषद के सदस्य बने। इस अवसर पर उपस्थित नगर मंत्री अंकित कुमार ने छात्रों को बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसका सदस्य बनना गौरव की बात है। विद्यार्थी परिषद द्वारा वर्ष में केवल 15 दिन ही सदस्यता अभियान चलाया जाता है जो आगामी 5 सितंबर तक चलेगा। वहीं केसीटीसी छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि एबीवीपी का सदस्य बनकर छात्र अपनी योग्यता और क्षमता में वृद्धि कर सकते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व्यक्तित्व निर्माण के आधार पर राष्ट्र का पुनर्निर्माण की परिकल्पना लेकर काम करने वाला अग्रणी छात्र संगठन है। इस सदस्यता अभियान में हजारीमल हाई स्कूल इकाई अध्यक्ष रंजन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबो...
एसएसबी ने तस्करी के 150 किलो काली मिर्च व चार बाइक के साथ चार तस्कर को पकड़ा!

एसएसबी ने तस्करी के 150 किलो काली मिर्च व चार बाइक के साथ चार तस्कर को पकड़ा!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )।एसएसबी 47वीं बटालियन अंतर्गत भेलाही बीओपी के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही काली मिर्च की खेप बरामद किया है।उक्त बरामदगी रक्सौल के धूपवा टोला क्षेत्र से लगे रेलवे ढ़ाला के पास बरामद किया गया। इसकी पुष्टि कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने की।उन्होंने बताया कि भेलाही इंस्पेक्टर सुमित कुमार के निर्देश पर बीओपी धूपवा टोला के हेड कॉन्स्टेबल/जीडी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में 150 किलोग्राम काली मिर्च को जब्त किया गया है।चार तस्करों को दबोचा गया।उनके पास से चार बाईक भी नियंत्रण में लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के बीरगंज के खलवा सिरिसिया निवासी राम चन्द्र साह तुरहा के 32 वर्षीय पुत्र वर्षीय प्रमोद साह तुरहा, नंदू साह के 16 वर्षीय पुत्र सागर साह, रूपनारायण रावत कुर्मी के 31 वर्षीय पुत्र नंद रावत कुर्मी व रामनाथ रावत कुर्मी के 24 वर्षीय...
नौघण्टे बाद खुला बॉर्डर,जब्त वाहन को छोड़ने व इंट्री के लिए तीन काउंटर खोलने का आश्वासन!

नौघण्टे बाद खुला बॉर्डर,जब्त वाहन को छोड़ने व इंट्री के लिए तीन काउंटर खोलने का आश्वासन!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल जाने वाले भारतीय वाहन चालकों से दुर्व्यवहार व नित नए नियम थोप कर तंग करने व वाहनों को जब्त कर नीलाम करने व इंट्री में होने वाली परेशानी जैसे मुद्दे को ले कर जम कर विरोध-प्रदर्शन हुआ।नेपाल के केपी ओली सरकार समेत नेपाली कस्टम व पुलिस के विरुद्ध सैकड़ो लोगों द्वारा जम कर नारेबाजी होती रही।मुर्दाबाद व हाय हाय के नारे लगते रहे।मामला तूल पकड़ने के बाद रक्सौल प्रशासन ने नेपाल कस्टम व प्रशासन से बात किया।एसडीओ अमित कुमार व कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार के वार्ता के बाद नेपाल प्रशासन हरकत में आई। जिसके बाद बीरगंज कस्टम में मीटिंग हुई।इसके बाद नेपाली प्रतिनिधि के तौर पर संघीय समाजवादी पार्टी के सांसद प्रदीप यादव बॉर्डर पर पहुचे।और आश्वासन दिया कि तीन दिनों में समस्याओं का निदान होगा।इंट्री के लिये तीन काउंटर खोले जाएंगे।साथ ही जब्त किए गए भारतीय बाइक को छोड़ा जाएगा।यदि कोई बाइक...
भारतीय नागरिकों द्वारा नेपाल के ओली सरकार के विरोध में बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन,नारेबाजी!

भारतीय नागरिकों द्वारा नेपाल के ओली सरकार के विरोध में बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन,नारेबाजी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल में भारतीय वाहन चालकों को तंग करने व नित नए नियम लागू करने के विरुद्ध बॉर्डर जाम भारतीय नागरिकों ने रक्सौल बीरगंज मैत्री पुल पर एम्बुलेंस व वाहन खड़ा कर आवागमन रोका रक्सौल।(vor desk )।नेपाल में भारतीय वाहनों की एंट्री को ले कर नेपाल सरकार के द्वारा प्रत्येक दिन नियम बदलने से बढ़ी परेशानी को लेकर भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर के मैत्री पुल पर आक्रोशित भारतीय लोगो ने जाम कर दिया।बुधवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने सैकड़ो की संख्या में रक्सौल-बीरगंज मैत्री पुल पर एम्बुलेंस ,बाइक व ट्रको को खड़ा कर सीमा अवरुद्ध कर दिया गया।इस दौरान नेपाल की ओली सरकार मुर्दाबाद, नेपाल कस्टम व पुलिस हाय हाय औऱ नए नियम वापस लो का नारा बुलंद किया गया। क्या है कारण: भारतीय वाहन सीमा पार नेपाल के बीरगंज में जब पहुचते हैं तो उन्हें नेपाली भंसार (कस्टम) पर नेपाल प्रवेश के लिए इंट्री या कस्टम ड्यूटी पेड करनी...
तीसरे दिन भी स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह का आमरण अनशन जारी!

तीसरे दिन भी स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह का आमरण अनशन जारी!

ब्रेकिंग न्यूज़
संस्था द्वारा 14 सूत्री मांग को ले कर छह दिन से जारी आंदोलन को मिला शिक्षकों का समर्थन रक्सौल।(vor desk )।स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के आंदोलन के छठे व आमरण अनशन के तीसरे दिन शहर के प्रबुद्धजन व शिक्षकों ने पहुच कर मनोबल बढ़ाने के साथ नैतिक समर्थन दिया।वहीं,आमरण अनशन पर शरारती तत्वों के हरकतों की सूचना पर रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अभय कुमार ने पहुच कर जायजा लिया।और जाम के निदान के लिए मुकम्मल प्रयास का वायदा किया। उधर,प्रो0 वीरेंद्र पटेल,सेवा निवृत्त शिक्षक हरिनारायण सिंह,जितेंद्र पांडे,अधिवक्ता सह नगर पार्षद सुभाष चंद्र सिंह समेत अन्य ने पहुच कर संस्था के 14 सूत्री मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि रणजीत सिंह के आन्दोलन को जनता का समर्थन मिलना चाहिए।सरकार को भी पहल करनी चाहिए। वहीं,आमरण अनशन स्थल पर दिन भर आंदोलनकारियों ने अपने सम्बोधन में केंद्र व राज्य सरकार के स...
आईसीपी क्षेत्र में भारतीय ट्रकों से रंगदारी वसूलने के आरोप में तीन गिरफ्तार

आईसीपी क्षेत्र में भारतीय ट्रकों से रंगदारी वसूलने के आरोप में तीन गिरफ्तार

नेपाल
पर्सा जिला पुलिस ने अवैध वसूली में संलिप्त अलौ वार्ड अध्यक्ष के देवर को किया गिरफ्तार बीरगंज।(vor desk )।आइसीपी से हो कर आने जाने वाले मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली करने वाला सिंडिकेट सक्रिय है।नेपाल के पर्सा जिला पुलिस ने इस अबैध असुली का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगो को पकड़ा है। पुलिस ने एक अभियान में बीरगंज के वार्ड 17 स्थित अलौ में भारतीय वाहन को रोककर अबैध असुली करते हुए इन्हें रंगेहाथ दबोचा।बताया गया कि आई.सी.पी. के पास जाँच-पास कराकर जा रहे भारतीय गाड़ियों से अबैध असुली किया जा रहा था। ये लोग प्रति गाड़ी 500 से 1000 रुपया वसुल रहे थे। पर्सा जिला के एसपी सोमेन्द्र सिह राठौर ने बताया की इस कार्य में संलग्न तीन लोगो को पकड़ा गया है। गिरफ्तार होने वाले में बीरगंज वार्ड 17 अलौ निवासी बिजय यादब, प्रदिप गुप्ता और मजमिल मियाँ है। हालांकि ये लोग वर्षो से रंगदारी उठाते आ रहे है, मगर प्रशासन इन्हे ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!