रक्सौल।(vor desk)।भारत-नेपाल को जोड़ने वाले रक्सौल -बीरगंज मैत्री पुल को बदहाली से मुक्ति मिलने लगी है।इसके लिए लम्बे समय से सीमा क्षेत्र के लोग न केवल आवाज उठाते रहे हैं,बल्कि, आंदोलन भी होता रहा है।लेकिन,इसमे नेपाली पक्ष ने बाजी मारी है।हालांकि,भारतीय क्षेत्र में भी पुल मरम्मती व सड़क निर्माण शुरू हो गया है।
बता दे कि लम्बे अर्से से बदहाल व जर्जर इस पुल व जुड़े सड़क के भारतीय हिस्से के निर्माण के लिए जहां सीएम नीतीश कुमार के वर्चुअल शिलान्यास के बाद विधायक डॉ0 अजय सिंह ने मंगलवार को शिला पट्ट का अनावरण किया।और इसके साथ ही संजीत कुमार कंस्ट्रक्सन कम्पनी ने कार्य शुरू कर दिया।जिससे क्षेत्र में हर्ष है।ठेकेदार संजीत कुमार का कहना है कि इस सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण व पुल के रेलिंग व सड़क की मरम्मती की जाएगी।जिसका तकनीकी कार्य शुरू कर दिया गया है।अगले सप्ताह से विधिवत निर्माण कार्य किया जाएगा।।भाजपा के व्यवसाय प्रकोष्ठ के रक्सौल जिला प्रभारी भैरव प्रसाद, व विधायक प्रतिनिधि प्रो0 अवधेश कुमार सिंह का कहना है कि इस सड़क के निर्माण से रक्सौल बीरगंज के बीच आवाजाही की बेहतरी होगी।
।वहीं,इस के नेपाली हिस्से व सड़क का निर्माण पूर्ण हो गया है।
पर्सा जिला के क्षेत्र 1 के सांसद व संघीय समाजवादी फोरम के नेता प्रदीप यादव की पहल पर इस सड़क को मोटरेबल बनाया गया है।जिसे पर्सा जिला प्रशासन के देख रेख में हेतौड़ा सड़क डिवीजन कार्यालय द्वारा करीब दस लाख रुपये की लागत से मैत्री पुल समेत बीरगंज के रजत जयंती चौक तक निर्माण कार्य किया गया है।
इस बाबत सांसद प्रदीप यादव ने बताया कि इस पुल व सड़क की हालत बदतर थी।लेकिन,अब इसे मोटरेबल कर दिया गया है।सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को इससे काफी सुविधा होगी,क्योंकि,रक्सौल -बीरगंज आवाजाही का यह प्रमुख सड़क मार्ग है।उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि भारतीय हिस्से को अविलम्ब ठीक कराया जाए।
उन्होंने बताया कि छठ के बाद बीरगंज के मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाया जाएगा, ताकि,चौड़ी हो सके।इसके बाद बॉर्डर यानी मैत्री पुल से उक्त सड़क को आरसीसी बनाया जाएगा।
बता दे कि पिछले दिनों संघीय समाजवादी पार्टी के सांसद प्रदीप यादव व लक्ष्मण लाल कर्ण ने आर्म्ड पुलिस फोर्स के डीआईजी कृष्ण भक्त आचार्य व पर्सा जिला के जिलाधिकारी आसमान तामांग के साथ इस मैत्री पुल का निरीक्षण किया था और जर्जर स्थिति पर चिंता जताई थी।
इधर,रक्सौल में रेलवे क्रॉसिंग से मैत्री पुल के भारतीय हिस्से की मरम्मती व कुल 506 मीटर पिच सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।जिस पर 264.19 लाख की लागत निर्धारित है।
बता दे कि लंबे समय से इस जर्जर पुल के कारण रक्सौल की छवि खराब हो रही थी।
जिसको ले कर यहां लगातार आंदोलन किया जा रहा था।एक ओर जहां सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल के नेतृत्व में भिक्षाटन किया गया,तो,राजद नेता रवि मस्करा के नेतृत्व में नौकायन व पद यात्रा निकाली गई थी ।जबकि,स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह इसको ले कर आमरण अनशन भी कर चुके हैं।वहीं,सोशल एक्टिविस्ट प्रो0 स्वयं भू शलभ लगातार पत्र लिख कर सरकार का ध्यानाकर्षण करते रहे।
हालांकि,इस सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।क्योंकि,इसकी कालीकरण की जा रही है।स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह का कहना है कि इस सड़क को आरसीसी बनाया जाना चाहिए था,क्योंकि,इस सड़क पर ट्रक, टिपर का भारी दवाब है।ऐसे में यह सड़क ज्यादा नही चलेगी।
वहीं,राजद नेता रवि मस्करा ने आरोप लगाया है कि सीएम के वर्चुअल शिलान्यास से पहले इस सड़क का शिलान्यास पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने लोक सभा चुनाव के पहले श्यामपुर चौक पर किया था।उस वक़्त बिना टेंडर हुए शिलान्यास किया गया,जो, फर्जीवाड़ा साबित हुआ।
उन्होंने कहा कि चुनाव को ले कर सड़क व पुल मरम्मती की खानापूर्ति की जा रही है।जो उचित नही है।इस पर सरकार को विचार करना चाहिए।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर )