Sunday, November 24

नेपाली सांसद लक्ष्मण लाल कर्ण व प्रदीप यादव के नेतृत्व में सुरक्षा अधिकारियो ने किया नेपाल -इंडिया बॉर्डर का निरीक्षण


बीरगंज।( vor desk)। नेपाली सांसद सांसद लक्ष्मण लाल कर्ण व प्रदीप यादव के नेतृत्व में सुरक्षा अधिकारियो की एक टीम ने नेपाल भारत सीमा का निरीक्षण किया।बॉर्डर सील होने के बावजूद नागरिको की आवाजाही व तस्करी की सूचना के बाद उन्होंने खुद स्थलगत निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने बीरगंज-रक्सौल के मैत्री पुल का भी निरीक्षण किया और इसकी जर्जर स्थिति व पुल में बने गढ़े पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी असमान तामांग को इसको मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया।


उन्होंने कहा कि कोरोना रोक थाम को ले कर सतर्कता और सुरक्षा जरूरी है।क्योंकि अभी कोरोना का खतरा टला नही है।

उन्होंने कहा कि बॉर्डर के हालात को सदन में रखा जाएगा।हालांकि,उन्होंने बॉर्डर के खोले जाने पर कहा कि इसका निर्णय सरकार को करना है।

सांसद व सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने
पर्सा जिला के इनरवा, सिरिसिया अलऊ, छपकैया, भिस्वा, जानकीटोला बलिरामपुर सीमा का भी निरीक्षण किया।जहां आर्म्ड पुलिस फोर्स व स्थानीय ग्रामीणों से आवाजाही व तस्करी को ले कर पूछ ताछ कर जानकारी जुटाई। टीम में आर्म्ड पुलिस फोर्स के प्रदेश संख्या 2 के डी आईजी कृष्ण भक्त ब्रह्मचार्य व पर्सा जिला के प्रमूख जिलाधिकारी आसमान तामांग समेत अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!