रक्सौल।( vor desk )।इन दिनों इंडो नेपाल बॉर्डर पर नशीली दवा की तस्करी बड़े पैमाने पर जारी है।इसी क्रम में एसएसबी 47 वीं बटालियन ने नशीली दवा की खेप के साथ तीन युवको को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवको में राकेश महतो (पिता छोटू महतो), शकील अंसारी (पिता कलीमुल्ला अंसारी), घर छोटा परेऊवा( रक्सौल) व भगवान दास (पिता बिंदेश्वर दास )घर धनहर दिहुली रामगढ़वा निवासी शामिल हैं।
एसएसबी सूत्रों ने बताया कि एसएसबी इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में उक्त बरामदगी की गई।बरामद दवा व ई रिक्शा की कीमत 1 लाख 71 हजार158 रुपये आंकी गई है।जिसे हरैया ओपी को सौप दिया गया।
इसकी पुष्टि करते हुए हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार ने बताया की बाईपास रोड में गुप्त सूचना पर एक ई-रिक्शा की जांच की गई। इसी क्रम में तीनो युवक भागने लगे।इन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया।जबकि, ई रिक्शा की जांच में उस पर लदे नशीली दवा की खेप बरामद की गई।जो पांच कार्टून में पैक थे।जिसमें ,कफ सिरप ,टेबलेट आदी शामिल थे।इसमे नशे की गोली ‘नाइट्रोवेट’ 520 पीस व ‘विन सिरेक्स’ कफ सिरप 470 पीस बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तार युवक को पूछ-ताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।बताया गया है कि इसमे दो युवक नशीली दवा के तस्कर सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं ।जबकि, ई रिक्शा चालक सहयोगी की भूमिका में था।