रक्सौल।( vor desk )।राजद के राज्य व्यापी आह्वान के तहत बुधवार की रात्रि 9 बजे से 9मिनट तक कैंडल,दिया और लालटेन जलाया गया।बेरोजगारी के खिलाफ इस मुहिम के तहत रक्सौल व नरकटिया विधान सभा क्षेत्र मे राजद कार्यकर्ताओं व समर्थको ने अपने गावँ-पंचायत में घर की लाइट बंद कर दीप, मोमबत्तियां और लालटेन जलाया।
इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं के साथ लालटेन व कैंडल जलाने के बाद नरकटिया के राजद विधायक डॉ शमीम अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल बेरोज़गारों युवा साथियों की इस मुहिम में उनके साथ है। बहुत से व्यवसायी भाईयों और छोटे व्यापार करने वालों का धंधा- रोजगार बंद हो गया है। सरकार द्वारा भर्ती बंद कर दी गयी है। वर्षों से परीक्षा नहीं ली जा रही। नौकरियों और आवेदन फ़ॉर्म की फ़ीस के नाम पर सरकार ने अरबों रुपए वसूल कर पूँजीपतियों में बाँट दिए।
इसलिए ड़बल इंजन सरकार द्वारा थोपी गयी इस महामंदी और महाबेरोज़गारी के दौर में हम एकजुटता के साथ बेरोजगार मित्रों के साथ है।
उन्होंने कहा कि बिहार में राजद की सरकार बनी,तो,बेरोजगारी दूर करना सरकार की पहली प्राथमिकता होगी।व्यापारियों को सहूलियत देने की पहल होगी।
इधर, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर रक्सौल में लाइट बंद कर मोमबत्ती जलाकर सरकार को राजद के कार्यकताओं ने जगाया।रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ,युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम,राजद नेता मंजू साह समेत अन्य नेताओं ने भी लालटेन व कैंडल जलाया।
इस मौके पर राजद नेता रवि मस्करा ने कैंडल जलाने के बाद कहा कि एक तरफ कोरोना की मार के कारण असंगठित क्षेत्र में मजदूरों की संख्या घटी है एवं सरकार की नाकामयाबी के कारण रोजगार के अवसर भी कम हो गए हैं।परंतु नए रोज़गार सृजन करने के स्थान पर सरकार सभी बड़े सरकारी उपक्रमों को बेचना शुरू कर दिया है।जिस सरकार ने प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोज़गार देने का वादा किया था। लेकिन, बिहार में नीतीश बाबू के साथ मिलकर लगातार मजदूरों के साथ रोज़गार छीनने का काम किया है।सरकार का ध्यान रोज़गार एवं ब्यापार बढ़ाने की ओर दिलाने के लिए राजद ने यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
श्री मस्करा ने सरकार से बेरोज़गारी दूर करने की मांग की एवं सभी युवाओं को विश्वास दिलाया की राजद की सरकार आने पर सभी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।