रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के आश्रम रोड छठिया घाट पर बने रेल पुल के पास अचेत मिले एक युवक की मौत हो गई।उसे स्थानीय डंकन हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया गया।मृतक की पहचान बैंक रोड निवासी संजय कुमार गुप्ता के पुत्र दीपक कुमार गुप्ता( 25 ) के रूप में की गई है।
बताया गया है कि यह मामला संदिग्ध बना हुआ है।जांच के बाद ही पूरे मामला का खुलासा हो पाएगा।
सूत्रों का कहना है कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे दीपक अपने किसी साथी के साथ आश्रम रोड की ओर गया था।उसके बाद परिजनों को मौत की सूचना मिली।तो हड़कम्प मचा।
बताया गया है कि आश्रम रोड छठिया घाट के पास बने रेल पुल के उत्तर दिशा में पाए पर बने चबूतरे पर कुछ युवक जमा थे।इसी क्रम में एक रेल इंजन आदापुर की ओर गई।इसके बाद हो हल्ला हुआ कि युवक जख्मी हाल में हैं।इसके बाद जीआरपी को सूचना दी गई।और युवक को डंकन होस्पिटल ले जाया गया।जहां उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया गया।जिसकी पहचान दीपक कुमार गुप्ता के रूप में हुई।जबकि,सूचना है कि एक अन्य युवक भी जख्मी था।जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
चर्चा के मुताबिक,रेल इंजन की चपेट में आने से युवक जख्मी हुआ ।और मौत हो गई।
लेकिन,रेल प्रशासन इससे इंकार है।कहा जा रहा है कि उक्त युवक के बचने के लिए भागने के क्रम में गिरने से दुर्घटना घटी हुई हो सकती है।जीआरपी प्रभारी ललन सिंह ने कहा है कि सूचना मिली है।तफ्तीश जारी है।
इधर,अटकलों का बाजार गर्म है।दबे जुबान से यह चर्चा हो रही है कि इसके पीछे कुछ और भी मामला हो सकता है।क्योंकि ,मृतक दीपक के कान पर गम्भीर चोट व रक्तस्राव के निशान हैं।जो,रेल हादसे से अलग प्रतीत हो रहा है।मौत गिरने से भी होने की उम्मीद जताई जा रही है।लेकिन,इस संदिग्ध मौत को साजिश से भी जोड़ा जा रहा है।बता दे कि पुल के चबूतरे पर जुआड़ियों व नशेड़ियों का अड्डा लगा रहता हैं।ऐसे में इस मामले का खुलासा पुलिस जांच से ही सम्भव है।दीपक के साथी का पता लगाया जा रहा है।जिसके साथ वह शाम में देखा गया था।यह जांच का विषय है कि आखिर दीपक छठिया घाट पुल कैसे पहुंचा?परिजनों के मुताबिक,घटना की सूचना के पहले उसने मोबाइल पर बातचित में बताया था कि वह तुरंत घर आ रहा है।लेकिन,घर उसकी लाश पहुंची।जिससे परिजन रो रो कर बेहाल हो गए हैं।फिलहाल,रक्सौल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।