Saturday, November 23

रक्सौल पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेन के लिए लिंक ट्रेन आज से,दिल्ली के लिए चलेगी नई ट्रेन:डॉ0 संजय

वॉइस ऑफ रक्सौल” की रिपोर्ट के बाद सांसद ने सुनी रक्सौल के जनता के मन की बात!

रक्सौल/बेतिया।(vor desk)।क्षेत्रीय सांसद व बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल ने कहा है कि गुरुवार की सुबह 5:00 बजे रक्सौल से एक इंटरसिटी लिंक ट्रेन चलेगी और यह ट्रेन 5:16 पर रामगढ़वा पहुंचेगी । इस ट्रेन के5.50 मे सुगौली पहुंचने के बाद ही इंटरसिटी ट्रेन खुलेगी ।
लौटते समय जो लोग पटना से बेतिया इंटरसिटी से रक्सौल लौटना चाहते हैं उनके लिए 10:10 पर सुगौली से इंटरसिटी लिंक ट्रेन रहेगी जो 11:00 बजे रात को रक्सौल पहुंचेगी। जिन यात्रियों को सुगौली – मोतिहारी होते हुए पटना जाना है वह इस ट्रेन का प्रयोग 5 बजे सुबह कर सकते हैं और जिन यात्रियों को सीतामढ़ी होकर पटना जाना है वह 6:00 बजे सुबह की ट्रेन का उपयोग कर सकते हैं। उसी प्रकार लौटने की सुविधा भी रक्सौल और रामगढ़वा के यात्रियों को दोनों तरफ से हो गई है ।
उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता 10 दिनों में लग जाएगी। मेरे लिए पश्चिम चंपारण लोक सभा क्षेत्र के सभी 13 प्रखंड एक बराबर हैं और आदापुर, छौडादानों और बनकटवा की जनता से वादा था कि मैं आपको सीधे ट्रेन में बैठा कर पटना जरूर पहुंचा दूंगा। अभी पैसेंजर ट्रेन के 14 बोगी उपलब्ध नहीं हैं। पर एक महीने में सुगौली रक्सौल सीतामढ़ी पटना भी सामान्य पैसेंजर ट्रेन के बोगी के साथ चलेगी।
हम लोगों ने सैद्धांतिक रूप से पास करा दिया है की जयनगर से नए कोसी महासेतु होते हुए वाया सीतामढ़ी रक्सौल एक नई ट्रेन दिल्ली के लिए चलेगी।
अगर कोसी महासेतु के लिंक का कार्य चुनाव के दरमियान पूरा हो जाता है तो चुनाव से पहले ही एक बढ़िया तोहफा रक्सौल वासियों को मिल जाएगा। जयनगर से कोसी महासेतु, सीतामढ़ी रक्सौल नरकटियागंज होते हुए दिल्ली ट्रेन जाएगी । इसमें 100 किलोमीटर की दूरी की बचत होगी। यह भविष्य की सबसे प्रमुख रेल लाइन बनने जा रही है। इसीलिए भेलाही की जनता थोड़ा धैर्य रखें। सब्र का फल हमेशा मीठा होता है।
बता दे कि रक्सौल-पटना इंटरसिटी ट्रेन बन्द होने की सूचना के साथ उत्पन्न होने वाली जनसमस्या व आम आवाम की नाराजगी को ‘वॉयस ऑफ रक्सौल’ ने प्रमुखता से उठाया था।जिसे सांसद ने गम्भीरता से लेते हुए इस बाबत त्वरित पहल की।और लिंक ट्रेन चलाने की कवायद हूई।बताते चले कि सुगौली -पाटलिपुत्र डीएमयू ट्रेन का उद्घाटन 24 फरवरी को सांसद व डीआरएम ने किया।इस ट्रेन के चलने के साथ ही रक्सौल -पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेन बन्द कर दी गई।जबकि नरकटियागंज से यह इंटरसिटी ट्रेन चलती रही।डीएमयू रक्सौल से सुबह छह बजे खुलती है।और डेढ़ बजे दिन में पटना पहुचती है।फिर दो बजे दिन में वापस हो जाती है।जबकि,इंटरसिटी शाम पांच बजे पटना से रक्सौल के लिए खुलती थी।इस मामले को ले कर रक्सौलवासी काफी नाराज थे।सांसद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे थे।स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने इसका विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा था।तो,युवा राजद ने रेल मंत्री व सांसद का पुतला फूंका।व जम कर विरोध किया।हालांकि,इससे युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम सन्तुष्ट नही हैं।उनका कहना है कि लिंक ट्रेन से काम नही चलेगा।यदि रक्सौल पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेन बहाल नही हुई तो जोरदार आंदोलन होगा।जबकि,स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि यह डैमेज कंट्रोल है।पब्लिक सब समझ रही है।हम झांसे में नही आने वाले। लिंक ट्रेन तो दे दिया।भीड़ का क्या होगा?उन्होंने नारा दिया कि “इंटरसिटी नही तो वोट नहीं!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!