रक्सौल।(vor desk )।बिहार में परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की संख्या काफी अधिक है. इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को भी राज्य सरकार के स्तर पर एक हाई लेवल मीटिंग की गई थी.
जिसके बाद इंटर डिस्ट्रिक्ट और लोकल ट्रेनें चलाने की अनुशंसा की गई थी. अब रेलवे ने राज्य सरकार की अनुशंसा को मान लिया है.मंगलवार की शाम रेलवे की तरफ से 20 जोड़ी स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों को 2 सितंबर से 15 सितंबर तक चलाया जाएगा.
इन ट्रेनो के रूट पर पड़ने वाले स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर को भी खोला जाएगा. साथ ही यूटीएस मोबाइल एप के जरिए भी जनरल टिकट लिए जा सकेंगे.
* रक्सौल से पटना व मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर के लिए ट्रेन
IIT (JEE), NEET और NDA के परीक्षार्थियों के लिए दो जोड़ी इंटरसिटी ट्रेनें 02/09/20 से 15/09/20 तक चलेंगी।
मुजफ्फरपुर से रक्सौल के लिए ट्रेन संख्या 63 311 सुबह 10 बजे मोतिहारी पहुंचती है और रक्सौल में समाप्त होगी।
-ट्रेन नंबर 63 312 रक्सौल से मुजफ्फरपुर के लिए रक्सौल से दोपहर 1:45 बजे शुरू होगी, जो 3 बजे मोतिहारी पहुंचेगी। और मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे
-ट्रेन नंबर 0 5215 रक्सौल से घोड़ासहन, सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर होते हुए पाटलिपुत्र के लिए सुबह 6:00 बजे रक्सौल से शुरू होगी।
-ट्रेन नंबर 5216 को पाटलिपुत्र से रक्सौल होते हुए मुज़फ़्फ़रपुर सीतामढ़ी घोरासहन से होकर पाटलिपुत्र के लिए दोपहर 02:00 बजे शुरू होगी और शाम 04:35 बजे मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचेगी और रात में 09:30 बजे रक्सौल में समाप्त होगी।
-75230 व 75227 रक्सौल -समस्तीपुर के बीच आवाजाही करेगी।
पूरी डिटेल सूची में देखें
(रिपोर्ट:गणेश शंकर)