रक्सौल।( vor desk)।आगामी 6 सितम्बर को होने वाले वर्चुअल रैली की तैयारी को ले कर जदयू की बैठक आयोजित हुई। जद यू के रक्सौल प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ. सौरव कुमार राव के आवास पर चिकनी में हुई उक्त बैठक में मुख्य रूप से जनता दल यू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा आगामी 6 सितंबर को होने वाली वर्चुअल रैली जनता संवाद को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. राव ने किया। जबकि संचालन नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने किया।
इस दौरान अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहुमत की सरकार बननी तय है।
इस चुनाव को ले कर 6 सितम्बर को सीएम नीतीश कुमार समेत जनता दल यू के शीर्ष नेता वर्चुअल रैली -जनता संवाद को सम्बोधित करेंगे।उन्होंने दावा किया कि इसमे युवाओं एवं महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक होगी। इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता एनडीए के पक्ष में है।और सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता व सरकार के विकास कार्यों के कारण बिहार में एक ही आवाज है-नीतीश कुमार की बननी सरकार है।
बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव म. जियाउल हक, जिला उपाध्यक्ष म. एहतेशयाम, जिला सचिव उषा श्रीवास्तव , अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखण्ड अध्यक्ष अजय गुप्ता, महिला प्रखण्ड अध्यक्ष पूनम देवी, रामवन्धु राम, प्रखण्ड प्रवक्ता इन्द्रजीत पटेल, प्रखण्ड महासचिव पवन कुमार मिश्रा, चंचल यादव, यमुना पटेल, नंदकिशोर पाठक, किसान प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष रामानन्द पटेल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष बिनोद कुमार, प्रखण्ड महासचिव साजीद अंसारी, प्रखण्ड महासचिव सुरेश पटेल, प्रखण्ड सचिव संजय दास, प्रखण्ड सचिव शैलेश ओझा, प्रखण्ड सचिव अक्षय प्रकाश कुमार, प्रखण्ड सचिव म. खालिद अंसारी, प्रखण्ड सचिव रामेश्वर प्रसाद, नगर उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, शैलेश कुमार, आनन्द कुशवाहा, नोनेयाडिह पंचायत अध्यक्ष अमरदेव प्रसाद, हरदिया पंचायत अध्यक्ष ऐनुल अंसारी, हरनाही पंचायत अध्यक्ष ध्रुव बैठा, जोकियारी पंचायत अध्यक्ष सुनिल कुमार पटेल, पनटोका पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ दास, सिसवा पंचायत अध्यक्ष राहुल कुमार, लक्ष्मीपुर लक्ष्मणवा पंचायत अध्यक्ष सुनिल कुमार, पलनवा जगधर पंचायत अध्यक्ष दारा पटेल, लौकरीया पंचायत अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रसाद, कन्हैया शर्मा, छोटेलाल दास, सतन दास, मदन साह, चेंगन सिंह, बृजकिशोर चौधरी, म. कुरैश कुरैशी, दीपक बैठा, नागेन्द्र साह भरत कुमार चौरसीया जयमंगल पटेल, भिखारी दास, मुकुन्दी पटेल व सुरज कुमार श्रीवास्तव के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।