- 21 पार्षद दिखें पक्ष में, जबकि 06 पार्षद रहे अनुपस्थित
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगर परिषद के उपसभापति काशीनाथ प्रसाद पर अविश्वास प्रस्ताव के बाद कुर्सी छीनने से रिक्त पड़े इस पद के लिए लंबे इंतजार के बाद बुधवार को चुनाव हुआ।
इसमे रक्सौल नगर परिषद के उप सभापति पद पर बप्पी साह की पत्नी व वार्ड 12 की नगर पार्षद रोहिणी साह को निर्विरोध चुन लिया गया।उनके विरुद्ध किसी ने उम्मीदवारी नही दी।
रोहिणी साह के पक्ष में सभापति समेत कुल 21 पार्षदो का समर्थन दिखा।
विपक्ष में उम्मीदवारी नही होने से निर्विरोध चुने जाने के बाद जिला से आये चुनाव प्रेक्षक व अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी रविन्द्र नाथ चौधरी की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ आरती ने उन्हें प्रमाण-पत्र देने के बाद पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मौके पर एजीएम आनंद प्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, बीडीओ सौरभ कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी मनीष कुमार, दंडाधिकारी संतोष कुमार, सीओ विजय कुमार, इंस्पेक्टर अभय कुमार, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार व जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता उपस्थित रहे।
वहीं अनुपस्थित रहने वाले पार्षदों में काशीनाथ प्रसाद, चीनी राम, राजकिशोर प्रसाद व चंदा देवी शामिल है।
जबकि उपस्थित पार्षदों में सभापति उषा देवी के साथ विश्वनाथ प्रसाद साह, सुभाष सिंह, पुरुषोत्तम गिरी, जितेंद्र दत्ता, घनश्याम प्रसाद, हसीना खातून, कुंदन सिंह, रवि गुप्ता, रीता देवी, मो. अब्बास, अमूल नेशा, खुसबू दयाल, नन्हे श्रीवास्तव, उषा देवी, गायत्री देवी, सुगंती देवी, प्रेमचंद कुशवाहा, जयमंती देवी व पन्ना देवी शामिल हैं।
बता दे कि अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में नगर परिषद के उप सभापति का चुनाव सम्पन्न हुआ।
चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर के पांच सौ मीटर की परिधि में लागू 144 (निषेधाज्ञा) लागू की गई थी।
वहीं,किसी भी प्रकार की विजय जुलुश निकालने पर रोक लगा दी गई है।
इधर, चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मुख्य द्वार पर दो एवं अन्य तीन सहित पांच दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सशस्त्र बलों के साथ की गई थी।
गौरतलब है कि पिछले 13 जुलाई को नप के 25 पार्षदों में 18 पार्षदों ने उपसभापति काशी नाथ प्रसाद के विरुद्ध में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था। जिससे उनकी कुर्सी छीन गई थी।(रिपोर्ट:गणेश शंकर/फ़ोटो:प्रदीप )