रक्सौल (vor desk।रक्सौल के नगर परिषद के उप सभापति के चुनाव को ले कर बुधवार को गहमा गहमी है।
अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में नगर परिषद के उप सभापति का चुनाव निर्धारित है।
चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर के पांच सौ मीटर की परिधि में लागू 144 (निषेधाज्ञा) लागू की गई है।
वहीं,किसी भी प्रकार की विजय जुलुश निकालने पर रोक लगा दी गई है।
इधर, चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मुख्य द्वार पर दो एवं अन्य तीन सहित पांच दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सशस्त्र बलों के साथ की गई है।
जबकि,चुनाव प्रेक्षक के रूप में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी मौजूद रहेंगे।
तो,एस डी ओ आरती निर्वाचन पदाधिकारी हैं।जिनके देख रेख में चुनाव होगा।
बता दे कि पिछले 13 जुलाई को नप के 25 पार्षदों में 18 पार्षदों ने उपमुख्य पार्षद काशी नाथ प्रसाद के विरुद्ध में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में दिया था मत। जिससे उनकी कुर्सी छीन गई थी।
अब देखने की बात है कि क्या फिर से काशी नाथ प्रसाद दावेदारी करते हैं?फिलहाल, वार्ड 12 की रोहिणी साह उप सभापति पद की प्रबल दावेदार दिख रहीं हैं।यदि कोई और दावेदार सामने नही आया,तो,उनका निर्विरोध उप सभापति बनने का रास्ता प्रशस्त हो सकता है।हालांकि,यह नामांकन के बाद तय होगा कि मैदान में कौन कौन उतरा और जंग किनके बीच होगी।