रक्सौल।(vor desk )। रामगढ़वा व रक्सौल पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान में अपराध की योजना बनाते कुख्यात राजन तिवारी समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। रक्सौल थाना के इंस्पेक्टर अभय कुमार व रामगढ़वा के प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को एक गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर बड़ी छापेमारी की गई।
इसकी पुष्टि पूर्वी चंपारण के एसपी नवीन चन्द्र झा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में करते हुए बताया कि राजन तिवारी की लम्बे समय से तलाश थी।जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।वह रक्सौल में गोली मार कर 42 हजार रुपये लूटने समेत कई मामलों में वांछित था।उसने रामगढ़वा व आदापुर में लूट कांड को अंजाम दिया था।
इस अभियान में रामगढ़वा, रक्सौल,आदापुर और हरैया थाना की पुलिस लगी हुई है। पुलिस ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र के धनहर दिहुली गांव के समीप तिलावे नदी के किनारे बांसवाड़ी में बड़े अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कारतूस व पिस्टल के साथ चरस भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर आगे का अभियान पुलिस चला रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने बताया कि अपराधियों के टार्गेट पर रामगढ़वा का व्यवसायी था। अभियान की सफलता को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष ने इस मामले में ज्यादा खुलासा करने से इंकार कर दिया। छापेमारी टीम में रामगढ़वा, रक्सौल की पुलिस बल सहित संजय सिंह भी शामिल थे।
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि रामगढ़वा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धनहड़ देहुली जंगल के बसवारी में कुछ अपराधी इक्कठा हुए है.
रामगढ़वा पुलिस ने सत्यापन के बाद छापेमारी कर राजन तिवारी, निरंजन पटेल, विकास कुमार, गुडलक कुशवाहा व जितेंद्र महतो को 3 देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस और एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है.