Monday, November 25

भाजपा को झटका:भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद गुप्ता राजद में शामिल!

रक्सौल।( vor desk )।आगामी विधानसभा चुनाव को ले कर सियासी उठापटक शुरू हो गई है।वहीं,अब समीकरण में बदलाव के प्रयास भी दिखने लगे हैं।

इसी कड़ी में एक चौकाउ खबर गुरुवार को तब सामने आई,जब,भाजपा के नेता मदन प्रसाद गुप्ता राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए।

इससे पहले उनकी रक्सौल विधान सभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी चर्चे में रही थी।वे वैश्य समीकरण के बूते पिछले चुनाव में भाजपा के टिकट की दावेदारी से चर्चे में आये थे।हालांकि,सक्रियता बनी हुई थी।लेकिन,वे अचानक राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो कर चौका गए।

मिली जानकारी के मुताबिक,रक्सौल प्रखंड के श्री राम पुर निवासी व नोनेयाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया मदन प्रसाद गुप्ता भाजपा छोड़ राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू के समक्ष शामिल हुए। मौके पर पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव मौजूद थे।

एक ओर जहां पूर्व मुखिया व राजद के अति पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष के इस कदम को भाजपा के लिए झटका माना जा रहा है।वहीं,राजद में उनका खूब स्वागत हो रहा है।राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेश यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष (चिकित्सा परकोष्ठ )डॉ नदीम,प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) फखरुद्दीन आलम,युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सह प्रखण्ड प्रभारी सैफुल आज़म,नगर अध्यक्ष युवा राजद राज शर्मा,जिला महासचिव अतुल सिन्हा,जिला उपाध्यक्ष मंजू साह, प्रखण्ड प्रधान महासचिव रवि सिंह,प्रखण्ड उपाध्यक्ष युवा राजद राजू यादव सहित अन्य राजद कार्यकर्ताओ ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि उनके राजद में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।उन्होंने कहा है कि रक्सौल भाजपा में कैंडिडेट नही बदलने व विकास में फिसड्डी होने से असन्तोष है।इससे आने वाले दिनों में भगदड़ मचनी तय है।

बता दे कि मदन प्रसाद भाजपा के प्रकोष्ठ के अति पिछड़ा मोर्चा के सांगठनिक जिला इकाई रक्सौल के जिला अध्यक्ष थे।उनके राजद में शामिल होने को बदलते सियासी समीकरण के रूप में देखा जा रहा है।

1 Comment

  • Munesh ram

    जब गुलामों को उसकी गुलामी का अहसास हो जाएगा,वह गुलामी की जंजीर को तोड़ देगा।बीजेपी कभी भी बहुजनों की हितैषी नही हो सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!