Saturday, November 23

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन- बान -शान से लहराया तिरंगा,कोरोना काल में भी बही देशभक्ति की बयार!

  • रक्सौल में जश्न- ए -आजादी:एसडीओ सुश्री आरती कुमार व डीएसपी संजय झा ने किया ध्वजारोहण!

  • कोरोना संक्रमण को ले कर सोशल डिस्टेंस के अनुपालन पर दिखा जोर,गूंजता रहा वन्देमातरम !


रक्सौल।(vor desk )। 74 वीं भारतीय स्वतन्त्रता दिवस का जश्न रक्सौल में धूम धाम से मना।इस अवसर पर रक्सौल अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ सुश्री आरती ने ध्वजारोहण किया।तो,अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में डीएसपी संजय झा ने ध्वजारोहण किया।

मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी गई।वातावरण राष्ट्र गान ‘जन गण मन ..’ के गायन के साथ गुंजित हो उठा।वंदेमातरम के नारे लगे।झंडोतोलन समारोह में गण्य मान्य लोग उपस्थित रहे।

झंडोत्तोलन की शुरुआत एसडीओ सुश्री आरती के आवास पर 7: 50 से शुरू हुई।उसके बाद एसडीएम द्वारा ही अनुमंडल कार्यालय में 8:10 बजे व 8: 20 बजे डीएसपी संजय कुमार झा ने झंडोतोलन किया। इस दौरान डीसीएलआर मनीष कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सर्वेश कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी आनन्द प्रकाश,कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, दंडाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ व सीओ विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

उसके बाद रक्सौल प्रखंड कार्यालय प्रांगण में उप प्रमुख सरोज देवी,

बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ रीमा कुमारी, रक्सौल थाना परिसर में इंस्पेक्टर अभय कुमार ने झंडोतोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दिया। वहीं,कस्टम कार्यालय में कस्टम उपायुक्त आसुतोष कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया,

तो, एसएसबी 47 वीं बटालियन हेडक्वार्टर में प्रभारी कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने ध्वजारोहण किया।जहां एसएसबी जवानों ने सलामी दी।

हरैया ओपी में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने थाना में झंडोतोलन किया।वहीं, आरपीएफ कार्यालय में इंस्पेक्टर राजकुमार, स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, नगरपरिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद उषा देवी,रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एसके सिंह ने ध्वजारोहण किया।

एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल में निदेशक डॉ. सुजीत कुमार के पिता रामाशीष प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया।जबकि, बैंक ऑफ बड़ौदा की रक्सौल शाखा में शिक्षाविद प्रो0 डॉ0 स्वयम्भू शलभ ने ध्वजारोहण किया।

इधर, इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों व राजनीतिज्ञों ने भी ध्वजारोहण किया।भाजपा कार्यालय में विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।वहीं,लक्ष्मीपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर में कांग्रेस नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामबाबू यादव ने ध्वजारोहण किया।

शहर स्थित कर्पूरी आश्रम में राजद नेता व पूर्व विधायक स्व राज नन्दन राय के पुत्र प्रमोद राय ने ध्वजारोहण किया।

तो,अनुमंडल राजद कार्यालय में राजद नेता व रक्सौल के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुरेश यादव ने झंडोतोलन किया। जबकि,सुंदर पुर रोड में जद यू की जिला सचिव उषा श्रीवास्तव ,एबीभीपी नगर कार्यालय में नगर सह मंत्री रौशन कुमार ने ध्वजारोहण किया।

ईधर,भारत विकास परिषद के सचिव उमेश सिकरिया ने ध्वजारोहण किया।

इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह कोरोना संक्रमण को ले कर सावधानीवश सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया।सोशल डिस्टेंस का अनुपालन किया गया।सभी ने मास्क पहन कर ध्वजारोहण में शिरकत किया।बावजूद देशभक्ति की बयार बहती रही।देशभक्ति गीतों के बीच वन्देमातरम,भारत माता की जय और विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा जैसे गीतों के साथ… ए मेरे वतन के लोगों,जरा आंख में भर लो पानी,जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी …जैसे गीत हर जुबां पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!