रामगढ़वा ।( vor desk )।।रामगढ़वा बाजार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लोगो के साथ साथ प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया है ।रामगढ़वा बाजार के एक व्यवसायी के घर मे चार सदस्य सहित बाजार में कुल आठ व अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में करीब 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना पर लोगो मे हड़कम्प मच गया है ।वही मोतिहारी डीएम के निर्देश पर गुरुवार को रामगढ़वा बीडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में रामगढ़वा के सभी प्रमुख सड़को को बांस बल्ले से घेर कर सील कर दिया गया है ।बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रतिदिन मिल रहे है ,प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी बिना वजह के लोग घरों से निकल कर सड़को पर घूम रहे है ।वही उन्होंने बताया कि चम्पापुर ,सुखीसेमरा, चिकनी गाँव को भी सील कर दिया है । बता दे कि प्रशासन के सख्ती के बावजूद रामगढ़वा के दही बाजार,नीम चौक,मौलेशरी चौक,गोला रोड मीठा बाजार के सभी दुकानदार बेखौफ हो कर दुकान को खोल कर संचालित कर रहे है ।जिसके कारण लोगो की भीड़ एकत्रित हो जा रही है ।
( रिपोर्ट:शेख मेराज )