मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk )।जिले में शनिवार को 166 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें एंटीजेन के 152, आरटीपीसीआर के एक व ट्रू नेट के 13 संक्रमित शामिल है। जिले में संक्रमितों की संख्या 2301 पहुंच गई है। वहीं 1169 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 1121 हो गई है। जिसमें 32 को डायट, 1075 को होम आइसोलेशन व 14 को रेफर किया गया है। 14 मरीजों का इलाज के क्रम में डेथ हो चुका है।
वहीं,नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी के 17, मोतिहारी सदर के 14, आदापुर के 28, रक्सौल के 15, पकड़ीदयाल के 13, चकिया के 9, रामगढ़वा के 8, अरेराज व बंजरिया के सात-सात, केसरिया व चिरैया के छह-छह,घोड़ासहन, कल्याणपुर व सुगौली के पांच- पांच, तुरकौलिया के चार, फेनहारा, संग्रामपुर व हरसिद्धि के तीन-तीन, कोटवा व पहाड़पुर के दो-दो तथा मेहसी, तेतरिया, मधुबन व पताही के एक-एक संक्रमित शामिल है!आरटीपीसीआर के 4, ट्रू नेट के 51 व एंटीजेन के 4617 सहित कुल 4672 संदिग्धों का रिपोर्ट निगेटिव आया है।
259 लोगों का हुआ कोविद-19 जाँच, 15 संक्रमित
रक्सौल में कोविड -19 की जाँच के लिए शिविर आयोजित हुआ। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. सिंह के देखरेख में शनिवार को लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित गंडक कॉलोनी में कुल 243 लोगों का कोविद-19 जाँच किया गया, जिसमें 20 लोगों का जाँच आरटीपीसीआर के लिए भेजा जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस जाँच में कुल 13 लोग संक्रमित पाये गये हैं। बाकी का रिपोर्ट नेगेटिव है।
वहीं, डंकन हॉस्पिटल में 16 लोगों की जांच हुई।जिसमें 2 संक्रमित पाए गए।
जांच शिविर में डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. सुनील कुमार ,प्रबंधक सतीश कुमार शाही ,एम एन ई विपुल कुमार,समेत सुनील श्रीवास्तव एवं डॉ. प्रकाश मिश्रा , दीपराज व शमसाद अली, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार , एएनएम गीता कुमारी, आशा फैसिलिटेटर नंदनी देवी, आशा उर्मिला देवी व माधुरी देवी, सेविका उषा देवी, तबस्सुम आरा, उषा शर्मा एवं मणिमाला शर्मा, परिचारी शम्भू राम एवं राकेश कुमार, संतोष कुमार, मो. एकराम एवं निकुंज कुमार , नवल किशोर सिंह उपस्थित थे।