रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित डंकन हॉस्पिटल को मिली डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की मान्यता।रक्सौल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की।रक्सौल के अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस सेंटर के मोनिटरिंग के लिए अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनन्द प्रकाश को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
- पांच अनुमण्डल में बना डेडिकेटेड कोविद हेल्थ सेंटर,नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त:
कोरोना से संक्रमण के रोकथाम के हेतु विभिन्न अनुमंडलो में डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर की स्थापना की गई हैं। जिसके लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने रक्सौल में बने डंकन अस्पताल के नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, रक्सौल, चकिया में एएनएम स्कूल में अपर अनुमंडल पदाधिकारी, पकड़ीदयाल में अनुमंडलीय अस्पताल में अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना, ढाका में एएनएम स्कूल अपर अनुमंडल पदाधिकारी व अरेराज एएनएम स्कूल में भी वहाँ के संबंधित अपर अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।