रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण में कोरोना संक्रमण का रफ्तार थम नही रहा।गुरुवार को मोतिहारी में 42, बंजरिया 21, आदापुर 16, केसरिया 12,रक्सौल में 11, सुगौली 9, हरसिद्धि व तुरकौलिया में आठ-आठ, अरेराज व मोतिहारी सदर में सात-सात, चिरैया के छह, पताही, चकिया व घोड़ासहन में पांच-पांच, ढाका के चार, संग्रामपुर, पहाड़पुर, पीपराकोठी के तीन-तीन, कोटवा व मेहसी में दो-दो तथा फेनहारा, तेतरिया, बनकटवा, छौड़ादानो, पकड़ीदयाल व मोतीपुर के एक- एक संक्रमित मिले।इसकी पुष्टि कोविड 19 के नोडल पदाधिकारी ने की।
इधर,रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रखंड के चिकनी में शिविर लगाया गया।जिसमें 124 लोगों की जांच की गई।जिसमे 5 कोरोना संक्रमित पाए गए।
डंकन होस्पिटल में जांच शुरू:रक्सौल स्थित डंकन हॉस्पिटल में भी कोविड 19 की जांच शुरू हो गई है।इसके लिए कोविड ब्लॉक बनाया गया है।जहां जांच के बाद ही जेनरल वार्ड में उपचार होगा।डॉ0 प्रभु जोसफ ने उक्त जानकारी दी।
इधर,रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एसके सिंह ने बताया कि डंकन में गुरुवार को कुल 7 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच हुई।जिसमें 2 संक्रमित मिले।
स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि शिविर में हुए जांच में 5,डंकन में 2 व जिला में जांच में 4 यानी कुल 11 संक्रमित मिले।