Tuesday, November 26

अयोध्या की भूमि पूजन पर राम मय हुई रक्सौल की धरती, घर घर मे जले दीप, फूटे पटाखे!

रक्सौल।( vor desk )। सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन हुआ।पीएम नरेंद्र मोदी ने पूजनोत्सव किया।इसकी खुशी रक्सौल में देखी गई।रक्सौल में दीपोत्सव आयोजित हुआ।पटाखे फोड़े गए।मिठाईया बांटी गई।मन्दिरों से ले कर घर तक पूजनोत्सव हुआ।सड़को पर उत्साह साफ दिखा!

  • नटराज सेवा संगम व राम जानकी मंदिर कमिटी ने मनाया दीपोत्सव:

श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में नटराज सेवा संगम एवं श्री राम जानकी मंदिर कमिटी के संयुक्त तत्वाधान में दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।भजन के साथ ही खूब जयकारा हुआ।उक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता समेत नारायण प्रसाद ,जगदीश प्रसाद ,श्यामा प्रसाद ,राजेश आर्य, धीरज कुमार, बैजू जायसवाल ,सूरज कुमार, नारायण पटेल दुर्गेश कुमार, पंकज कुमार ,आचार्य पपु पांडे, मदन गुप्ता एवं अन्य उपस्थित रहे।

  • मन्दिरों में जले दीप ,हुई पूजा अर्चना:

रक्सौल।रक्सौल के राज डंडी स्थित हनुमान मंदिर समेत शहर के श्री राम जानकी मंदिर,माता मंदिर,काली मंदिर,सातो माई मन्दिर ,बाबा मठिया आदि मन्दिरों में दीप जलाए गए और पूजा अर्चना हुआ।

राजडण्डी हनुमान मंदिर में पंडित अजय उपाधयाय के नेतृत्व में दीप जलाया गया।और श्री राम जानकी की विशेष पूजा अर्चना व आरती का आयोजन किया गया।

इसी तरह बड़ा परेउवा हनुमान मंदिर में दिन में विशेष पूजा हुई।भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण की गई एवं शाम में मंदिर प्रांगण में कुल 51 दिप प्रज्वलित किये गए व आतिशबाजी की गई।
तो,वहीं,तुमड़िया टोला अंतर्गत नेपाली स्टेशन स्थित सिद्धशक्तिपीठ शिवहनुमान मन्दिर में भी पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन किया गया।

  • रंगोली बना कर किया दीपोत्सव,युवा फिरोज ने किया स्वागत

रंगोली व दीप प्रज्वलन
शहर के चावल बाजार चौक पर फिरोज अहमद समेत अन्य युवाओं के समूह ने रंगोली बनाया और दीप प्रज्वलित कर श्री राम मंदिर के निर्माण शुरू होने का स्वागत किया।

  • मौजे में जला 1100 घी के दीप

रक्सौल।( vor desk )। अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद रक्सौल में दीप जलाया गया और पटाखे फोड़े गए। इस दौरान रक्सौल के मौजे वार्ड 13 के युवाओं ने 1100 घी का दिया जलाया और गांव में टोली बना कर लोगो को जागरूक किया। साथ ही श्री राम-जानकी की पूजा अर्चना कर देश से कोरोना मुक्ति की भी प्रार्थना किया। इसी के साथ पूरा शहर जगमगा उठा और श्रीराममय हो गया।मौके पर कमलेश कुमार,सुपरंजन कुमार,अखिलेश कुमार,विनय कुमार,बबलू कुमार,शिवचन्द्र कुमार,रितिक कुमार,सोनू कुमार,गौरव कुमार,बिनीत कुमार,समेत अन्य युवा शामिल रहे।

  • बजरंग दल हिंदुस्तान ने मनाया जश्न,दीपोत्सव आयोजित

रक्सौल। बजरंग दल हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री राम मन्दिर भूमि पूजन के अवसर पर दीपोत्सव मनाया और दूसरों को भी प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का संचालन मंकेशवर शर्मा ने की।इसमें कुशाल कुशवाहा,सुजित कुशवाहा, मंकेशवर शर्मा,ॠषि चौरसिया,दिपक सिंह, अभिषेक बरनवाल, मोहित मिश्रा,अरूण कलवार, सुबोध कुशवाहा, अकित मिश्रा, प्रेम गुप्ता, रोहित कुमार,किशन सराफ,सुशील रौनियार,कन्हैया रौनियार,अरविंद कुशवाहा,अनय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • भाजपा कार्यालय में दीपोत्सव

अयोध्या मे श्री राम जन्मभूमि भूमि पूजन के उपलक्ष्य मे रक्सौल स्थित भाजपा कार्यालय में दीप जला कर खुशी मनाई गई।भाजपा नेताओं ने इसका स्वागत किया।

  • विहिप व बजरंग दल ने मनाया दीपोत्सव

रक्सौल।विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल रक्सौल नगर इकाई ने जश्न मनाया। एक दूसरे को अबीर लगाकर ,मिठाई एक दूसरे को खिलाकर ,एवं पटाखा छोड़कर राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में आदित सिंह, अजीत पांडे ,दीपक जयसवाल ,विकी पंडित, दिग्विजय पार्थ ,संदेश कुमार ,राहुल कुमार ,मोतीलाल शर्मा ,नितेश रोशन ,अभिजीत कुमार, मुकेश कुमार, अंकित सिंह, प्रमोद गुप्ता ,अनिल सिंह इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

  • एबीबीपी ने मनाया दीपोत्सव:


एबीबीपी नेता प्रशांत कुमार,सुबोध कुमार,सूरज कुमार ,अंकित कुमार,आदि के नेतृत्व में दीपोत्सव आयोजित किया।

  • बच्चों में भी दिखा उत्साह,बनाई रंगोली व मनाई दीपावली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!