बीरगंज/जनकपुरधाम।(नेपाल)।सदियों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि स्थित श्री राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी नेपाल में भी खूब दिखी।
इस अवसर पर बीरगंज समेत कलैया,गौर,जनकपुर समेत नेपाल के विभिन्न हिस्से में विजय दिवस मनाया गया।और दीपोत्सव का आयोजन किया गया।हिंदूवादी संघ-संस्था के कार्यकर्ताओं ने मिठाई भी बांटी।
बीरगंज के छपकैया में हिन्दू परिषद नेपाल ने दीपोत्सव का आयोजन किया।जय श्री राम के नारे लगाए।इस अवसर पर परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष पटेल ने कहा कि यह दिन दुनियां भर के हिन्दुओ के लिए गर्व का दिन है।राम मंदिर निर्माण का वर्षो का अधूरा सपना साकार हो रहा है।
इस अवसर पर भगवान श्री राम के ससुराल जनकपुर धाम स्थित जानकी मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था।दिन में राम धुन व रामायण का पाठ किया गया और विशेष पूजा का आयोजन हुआ।वहीं शाम में दीपवाली मनाई गई।
माता सीता की जन्मस्थली जनकपुर के जानकी मंदिर के सहायक महन्थ रोशन दास ने बताया कि यह हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है।सदियों से हमारी जानकी टेंट में रह रही थीं।अब महल में रह सकेंगी।इसके लिए मोदी सरकार को धन्यवाद है।
उधर,
काठमाण्डू के बाबा पशुपतिनाथ मंदिर में जय श्री राम के नारे के साथ दिप प्रज्वलित किया गया ।तो,ललितपुर स्थित कृष्ण मंदिर प्रांगण में भी दीपोत्सव का आयोजन हुआ।
नेपालवासियों ने अपने दीप के माध्यम से राम मंदिर के भूमि पूजन का स्वागत किया।पीएम मोदी का अभिनन्दन किया ।
एक ओर नेपाल के पीएम केपी ओली ने जहां राम पर विवादित बयान देकर हिन्दुओ के भावनाओ को आहत किया, वही, आज पूरे नेपाल ने एक स्वर में जय श्री राम का जाप किया ।
कोरोणा काल मे कर्फ्यू के बाद भी हिन्दुओ का उत्साह देखते ही बन रहा था।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )