रक्सौल।(vor desk )।सीमावर्ती रक्सौल में भाई बहन के अटूट प्यार का पर्व रक्षा बंधन हर्षोंल्लास के साथ संपन्न हो गया। सावन माह के अंतिम दिन सोमवार को पूर्णिमा रहने के कारण रक्षा बंधन का त्योहार लोगों के लिए खास बन गया। सुबह से ही घरों में पूजा पाठ का माहौल रहा। महिलाएं सुबह से घर-आंगन को धोने में लगी रही। इसके बार पूर्णिमा को लेकर जगह-जगह घरों में सत्यनारायण भगवान की पूजा की गयी। दूसरी ओर रक्षा बंधन को लेकर बहनें सुबह से राखी बांधने की तैयारी में जुटी रही। रक्षा बंधन को लेकर बहनों ने अपने-अपने भाईयों को तिलक लगाकर आरती उतारी और उसकी कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं इस मौके पर भाईयों ने अपनी बहन को जीवनभर उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया। राखी बांधने के बाद भाई ने अपनी-अपनी बहन को उपहार भेंट किए तथा उसे खुश रहने का आर्शीवाद दिया। इस बार रक्षा बंधन को लेकर बाहर रह रही बहनें कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के कारण इस बार अपने भाई के घर नहीं पहुंच सकी। जिस कारण पहले ही डाक से ही राखी घर भिजवा दी गई थी। भाइयों ने बहन द्वारा भेजी गई राखी बांधकर खुशियां मनायी। शहर के बैंक रोड की रहनेवाली किरण की शादी बीरगंज हुई है। हर बार बीरगंज से आकर अपने भाई को राखी बांधती थी। इस बार लॉकडाउन व बॉर्डर सील होने के कारण बीरगंज से नहीं आ सकी तो किसी तरह राखी भिजवा दी।इधर,बहनों ने भाइयो की लंबी उम्र और सलामती की दुआएं की।साथ ही भाइयो से कहा कि कोरोना से बच कर रहें।कोमल ने अपने भाई गोपाल जी को कहा कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखें।मास्क पहने और समय समय पर हैंड वाश करें।
घर में ही बनी मिठाई
लॉकडाउन के कारण इस बार घरों में ही लोगों ने घर में ही मिठाई बनायी। रक्षा बंधन के मौके पर बहन अपने भाई को राखी बांध कर मिठाई खिलाती है। लॉकडाउन में मिठाई की दुकानें में भीड़ इस बार कम दिखी। कोरोना वायरस के डर से लोगों ने घर मं ही मिठाई बनवायी।