Monday, November 25

रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बने डा0 एस0 के0 सिंह।


रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 एसके सिंह बनाये गए हैं।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ0 शरतचंद्र शर्मा ने सोमवार को डा एस के सिंह को पदभार सौंप दिया।

बता दें कि रक्सौल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 शरतचंद्र शर्मा पूर्वी चंपारण जिला के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के पद का प्रभार भी देख रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक,डॉ0 शर्मा विगत एक पखवाडा पूर्व तबियत खराब होने से छुट्टी में चले गए।इसके बाद से ही डॉ 0 एसके सिंह पीएचसी के प्रभार में थे। इधर,कोरोना संक्रमण व जिला में दायित्व को देखते हुए डा0 शरतचंद्र शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डा0 सुशील कुमार सिंह को उन्होंने पूर्ण प्रभार सौप दिया।

बताते चले कि डॉ0 सिंह भेलाही एपीएचसी के प्रभारी के साथ कोरोना के नोडल पदाधिकारी भी थे।जिनको अब पीएचसी का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का पदभार मिला है।

इस मौके पर डॉ अमित जायसवाल,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,मूल्यांकन एव अनुश्रवण सहायक विपुल कुमार, कम्प्यूटर अमरनाथ,लेबर रूम इंचार्ज सन्ध्या भारती,सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
इधर,डॉ एसके सिंह के प्रभारी बनने पर बधाइयों का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!