मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk )।जिले में 1 अगस्त से 16 अगस्त 2020 तक सख्त नियमों के साथ लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि
किराना सहित अन्य सभी प्रकार की दुकानें तथा निजी कार्यालय 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ प्रातः 6:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक सप्ताह के मात्र तीन दिन यानि सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ही खुलेगी।
वही दवा दूध फल सब्जी की दुकानें एवं गैरेज मोटर पार्ट्स की दुकान प्रातः 6:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक प्रतिदिन खुलेगी। रेस्टोरेंट्स द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक प्रतिदिन।
मीट/मछली कृषि उत्पाद कीटनाशक उर्वरक की दुकानें तथा मिठाई की दुकान प्रातः 6:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक सोमवार मंगलवार बुधवार शुक्रवार शनिवार।
वही जिलाधिकारी श्री अशोक ने कहा है कि 3 अगस्त को होनेवाले रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर 2 एवं 3 अगस्त को सभी प्रकार की प्रतिष्ठानों को संध्या 5:00 तक खोलने की अनुमति है।
इसके साथ ही सोमवार व गुरुवार को बाइक का पूर्ण परिचालन बन्द रहेगा।सरकारी कर्मी आई कार्ड के साथ चलेंगे।जबकि, स्वास्थ्य कारणों से बाइक परिचालन की अनुमति दी जाएगी।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )