सुगौली।(vor desk )। बाढ़ प्रभावितों से मिलने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चंपारण पहुंचे। सड़क मार्ग से तेजस्वी यादव मोतिहारी होते सुगौली तक गए। इस बीच वे पहले सुगौली पहुंचे जहां सिकरहना नदी के उफान से प्रभावित बाढ़ पीड़ितों से मिले।
फिर लौटते समय बंजरिया प्रखंड के चैलाहा और झखिया में नेशनल हाइवे पर प्लास्टिक तानकर रह रहे लोगों से रुककर बातें की और उनकी परेशानी सुनी।
फिर लोगों के बीच सूखा भोजन यानि चूड़ा-मीठा व् अन्य सामान वितरित किया।
वही जब राशन लेने के लिए भीड़ जुटी तो वे पैकेट से रुपए निकाले और बांटने लगे। तेजस्वी हर व्यक्ति को दो-दो सौ रुपए दिए।इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंस उलनङ्घ्न को गम्भीरता से लेते हुए भड़क गए और आग बबूला होते हुए फ़टकार लगाई।
वही मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को 136 दिन हो गया निकले हुए। यही नहीं, बल्कि उनके सिंचाई मंत्री भी अबतक नहीं निकल पाए हैं। जनता मर रही है और सरकार सुध नहीं ले पा रही है। सरकार के पास न कोई व्यवस्था है और न आगे की कोई तैयरी है। वहीं, पप्पू यादव की कटाक्ष का वे जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझे।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )