Monday, November 25

रक्सौल के हरदिया के पास बंगरी नदी में बांध बांधने के क्रम में मज़दूर डूबा,तलाश जारी!

रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल प्रखंड के हरदिया कोठी गांव में नदी के हो रहे कटाव को रोकने हेतु बांध बांधने के क्रम में एक मजदूर लापता हो गया है।बताया गया है कि वह बांध बांधने के क्रम में नदी की तेज धार में लुप्त हो गया।उसकी पहचान स्थानीय राजेंद्र प्रसाद चौरसिया के एकलौते पुत्र लक्ष्मी चौरसिया के रूप में की गई है।घटना से सनसनी है।ग्रामीणों का कहना है कि बिना सुरक्षा इंतजाम व लाइफ जैकेट के तेज धार में नदी में बांध बांधने का कार्य चल रहा था। इसी क्रम में यह घटना घटित हुई।बताया गया कि स्थानीय मजदूर लक्ष्मी चौरसिया( 28 वर्ष ) के डुबने से ग्रामीणों में दहशत है।बचाने की काफी कोशिश की गई।बावजूद अभी तक कोई अता पता नहीं चल सका है।इस बाबत ग्रामीण शम्भू प्रसाद चौरसिया ने बताया कि गांव पर बाढ़ व नदी के कटाव से खतरा बना हुआ है।इसी कारण यहां लोहे के जाली से बोल्डर लगा कर बैरिकेटिंग की योजना बनी थी।इसी क्रम में अस्थाई तौर पर बांध बांधने कार्य जारी था।ताकि,कटाव रोका जा सके।यह कार्य बुधवार से ही जारी था।लेकिन,आज निर्माण सामग्री ढुलाई के क्रम में एक मजदूर नदी में डूब गया।जिसको दर्जनों लोगों द्वारा खोज की गई है।बाद में एनडीआरएफ टीम को बुलाई गई है ।

इधर,करीब चार घण्टे बाद एनडीआरफ टीम शाम में पहुंची।जो बोट द्वारा लगातार चार पांच घण्टे तक नदी मेंयुवक की तलाश कर रही है।लेकिन,शव रात दस बजे तक बरामद नही हो सका।एनडीआरएफ टीम का कहना है कि अब शुक्रवार की सुबह शव की तलाश होगी।मौके पर रक्सौल के भाजपा विधायक अजय कुमार सिंह भी पहुंचे और राहत कार्य शुरू करने तथा मृतक के परिजनों को अविलम्ब मुआवजा के पहल का निर्देश दिया।

इस बीच,राजद नेता सुरेश यादव ने भी पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी।

मौके पर मुखिया शम्भू साह,सीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी अभय कुमार सदल-बल घटना स्थल पर मौजूद। एनडीआरएफ टीम के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!