रक्सौल।(vor desk)।भाजपा विधायक सह बिहार के पर्यटन उद्योग सम्बन्धी समिति के सभापति डॉ0 अजय कुमार सिंह ने कहा है कि घोडासहन नहर सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू होगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव से की गई पहल के बाद विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।यह सड़क पथ निर्माण विभाग के द्वारा निर्मित होगा।यह सड़क फिलहाल रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र से छौड़ादानो तक निर्मित होगा।एक बार यह सड़क बन जाने के बाद दुबारा इस सड़क की मरम्मति और पुनर्निर्माण की चिंता नही करनी होगी।क्योंकि, पथ निर्माण विभाग स्वयं निगरानी व मरम्मति का भार उठाती है।
उन्होने कहा कि इस सड़क पर एक करोड़ की लागत आएगी ।विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।यह सड़क फिलहाल वैसे ही बनेगी जैसा मूल स्वरूप है।अगले वितीय वर्ष में यह सड़क भेलाही तक निर्मित कर ली जाएगी।
श्री सिंह ने कहा कि इस सड़क की चौड़ाई बढाने के लिए प्रक्रिया चल रही है।जिसको ले कर पेड़ काटने के लिए वन विभाग से एनओसी में देरी के कारण यह कार्य बाधित हुआ।इसी कारण मुख्यमंत्री से मैंने आग्रह किया कि जो सड़क की चौड़ाई वर्तमान में है।उसी पर सड़क को फिलहाल निर्मित कर दिया जाए।उन्होंने कहा कि जब वह विभाग का एनओसी मिल जाएगा।तब इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।जिस पर स्वीकृति मिल गई ।उन्होंने यह भी कहा कि इस सड़क को मैंने नहर विभाग से पथ निर्माण विभाग को स्थान्तरित करा दिया है ।इसकी प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।पर,पथ निर्माण विभाग के पास इतनी राशि नही है कि निर्माण पूर्ण हो।लिहाजा,विभाग ने राशि स्वीकृति हेतु लोक वित्त समिति को संचिका अग्रसरित किया है।जिसकी बैठक 25 अक्टूबर को होगी।उन्होंने आश्वस्त करते हुए दावा किया कि बैठक मर राशि स्वीकृत हो जाएगी।उसके बाद कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगेगी।और इसके बाद एक डेढ़ माह में सड़क निर्माण का टेंडर कर दिया जाएगा।मैं खुद इस बाबत प्रयासरत हूँ।उन्होंने कहा कि आमजनों के कष्ट को ध्यान में रखते हुए यह मेरी प्राथमिकता है।